अपवाह तंत्र – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

  1. गंगा नदी तंत्र
  2. ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र
  3. दक्षिण भारत की नदियां

4. अन्य नदियां

1. निम्नलिखित तुलना के आधार पर हिमालयी नदी की प्रायद्वीपीय नदी से तुलना करें-

1. अधिकांश हिमालयी नदियां बारहमासी है. जबकि अधिकांश प्रायद्वीपीय नदियां वर्षा पर निर्भर हैं।
2. हिमालयी नदी की ढाल प्रायद्वीपीय नदी की तुलना में अधिक खड़ा है।
3. प्रायद्वीपीय नदी, हिमालयी नदी की तुलना में अपने रास्ते से अधिक क्षरण का कारण बनती है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

2. सिंधु नदी प्रणाली के संदर्भ में, निम्नलिखित चार नदियों में से तीन नदियां इनमें से किसी एक नदी में मिलती है, जो सीधे सिंधु नदी से मिलती हैं। निम्नलिखित में से एक नदी कौन-सी है, जो सिंधु नदी से सीधे मिलती है?

(a) चिनाब
(b) झेलम
(c) रावी
(d) सतलज

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

3. भारत में चंद्रा और भागा नदियां किस क्षेत्र में बहती हैं?

(a) स्पीति
(b) लदाख
(c) लाहौल
(d) कारगिल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Re-Exam) (Pre) 2020]

 

4. भारत की निम्नलिखित नदियों में से कौन हिमालय की सभी श्रेणियों को काटती है?

(a) रावी
(b) Entert
(c) व्यास
(d) चिनाब

[U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2014, U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी सतलज नदी की सहायक नदी नहीं

(a) बारया
(b) स्पीति
(c) रावी
(d) ब्यास

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

6. ‘दूध-गंगा’ नदी निम्न में से किसमें अवस्थित है?

(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?

(a) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी
(b) महानदी, कृष्णा तथा कावेरी
(c) लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती
(d) दोनों (a) और (b)

[B.P.S.C.56to 59th (Pre) 2015]

 

8. निम्नलिखित में से कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?

(a) भीमा
(b) डान
(c) वेल
(d) चुंगमद्रा

[U.P.U.D./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

9. हगरी सहायक नदी है-

(a) भीमा की
(b) गोदावरी की
(c) कृष्णा की
(d) तुंगभद्रा की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

10. निम्नलिखित नदियों पर ध्यान दीजिए-

1. किशनगंगा
2. गंगा
3. वैनगंगा
4. पैनगंगा

इन नदियों का उत्तर-दक्षिण दिशा के आधार पर क्रम स्थापन करने पर सही अनुक्रम होगा-

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 2, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

11. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियां कौन-सी हैं?

(a) केवल व्यास और चिनाय
(b) केवल व्यास और रावी
(c) केवल चिनाब, रावी और सतलज
(d) ब्यास, चिनाब, रावी, सतलज और यमुना

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

12. दिए गए चित्र में प्रदर्शित 1, 2, 3 और 4 से अंकित नदियां क्रमशः

(a) कोसी, गोमती, घाघरा और गंडक
(b) कोसी, गंगा, गोमती और घाघरा
(c) गंडक, गंगा, गोमती और घाघरा
(d) तीस्ता, गोमती, घाघरा और कोसी

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (दोआब)    सूची-II (नदियां)
A. विस्ट दोआब  I. रावी तथा चिनाय के मध्य
B. बारी दोआब II.रावी तथा व्यास के मध्य
C. रचना दोआब  iii.व्यास तथा सतलज के मध्य
D. चाज दोआब  iv. चिनाब तथा झेलम के मध्य

कूट:
A B C D

(a) iii, ii, i, iv
(b) i, ii, iii, iv
(c) iv, iii, ii, i
(d) i, iv, ii, iii

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

14. दामोदर, कोयल और सुवर्णरेखा नदियां निम्नलिखित में से किससे निकलती है?

(a) चक्कन का पठार
(b) सेंट्रल हाइलैंड
(c) छोटानागपुर पठार
(d) मेघालय का पठार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

15. निम्न नहरों में से किसे दामोदर नदी से निकाला गया है?

(a) सरहिंद नहर
(b) एडन नहर
(c) विस्ट दोआब नहर
(d) इंस्टर्न में नहर

[U.P.P.C.S.(Pre) (Re-Exam) 2015]

 

16. भारत की निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी दामोदर नदी की सहायक नहीं

(a) बराकर
(b) इन्द्रावती
(c) जमुनिया
(d) बारकी

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

17. रजरप्पा किन नदियों के संगम पर अवस्थित है?

(a) दामोदर मेरा
(b) दामोदर शेरभूखी
(c) दामोदर बराकर
(d) दामोदर कोनार

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

18. पूर्व की ओर बहने वाली भारत की निम्नलिखित नदियों में से किस एक में निम्नावलन (Down warping) के कारण विभ्रंश चाटी (Rift valley) है?

(a) दामोदर
(b) महानदी
(c) सोन
(d) यमुना

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

19. निम्नलिखित में से किस नदी के ऊपरी मार्ग में मीठा जल का परंतु निचले भाग में खारे जल का प्रवाह मिलता है?

(a) बराक नदी
(b) लूनी नदी
(c) घग्गर नदी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

20. अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है

(a) माही
(b) घग्गर
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

21. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?

(a) घाघरा
(b) गंगा
(c) कोसी
(d) सोन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

 

22. वर्ष 2008 में बिहार की कौन-सी नदी ने अपना मार्ग परिवर्तित किया एवं आपदा की स्थिति उत्पन्न की?

(a) गंगा
(b) गडक
(c) कोसी
(d) घाघरा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

23. खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है. यह है-

(a) अरब सागरीय
(b) आंतरिक अपवाह
(c) अनिश्चित अपवाह
(d) बंगाल की खाड़ी

[R.A.S. R.T.S. (Pre) 2010]

 

24. निम्न में से कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?

(a) यमुना
(b) अलकनंदा
(c) कोसी
(d) मंदाकिनी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

25. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?

(a) सॉन
(b) कोसी
(c) गंडक
(d) मयूराक्षी

[45 B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

26. त्रिवेणी नहर किस नदी पर निर्मित है?

(a) कोसी
(b) सोन
(c) गडक
(d) कमला
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

27. भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए नीचे दी गई नदियों का निम्नलिखित में से सही अनुक्रम कौन-सा है?

(a) श्योक-स्पीति-जास्कर-सतलज
(b) श्योक-जास्कर-स्पीति-संतलज
(c) जास्कर श्योक-सतलज-स्पीति
(d) जास्कर-सतलज-श्योक-स्पीति

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

28. संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?

(a) सुवर्णरेखा
(b) बराकर
(c) मयूराक्षी
(d) फल्गु

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

29. दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं-

(राज्य)     (नदियां)
(a) पंजाब एवं राजस्थान ब्यास एवं बनास
(b) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश बेन एवं बेतवा
(c) कर्नाटक एवं तमिलनाडु कृष्णा एवं कावेरी
(d) उत्तर प्रदेश एवं बिहार गोमती एवं शारदा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

30. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है-

(a) केन नदी पर
(b) सोन नदी पर
(c) बंबल नदी पर
(d) बेतवा नदी पर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

31. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(सहायक नदी)   (मुख्य नदी)
1. चंबल  नर्मदा
2. सोन यमुना
3. मानस ब्रह्मपुत्र

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/है?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

32. कथन (A): काली नदी, भारत के दक्षिणी भाग में, पूर्व की ओर बहने वाली नदी है।
कारण (R): दक्कन पठार अपने पश्चिमी किनारे पर उच्चता पर है और पूर्व में बंगाल की खाड़ी की दिशा में उसकी मंद प्रवणता है।

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R). (A) का सही स्पष्टीकरण नाहीं है।
(c) (A) सहीं, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

33. भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा पुल बनाया जा रहा है?

(a) चिनाब पर
(b) सतलज पर
(c) झेलम पर
(d) ब्यास पर

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2006]

 

34. महात्मा गांधी सेतु स्थित है-

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

35. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में नहा है?

(a) प्यास
(b) विनाय
(c) रावी
(d) सतलज

[I.A.S. (Pre) 2009, U.P.P.S.C. (GIC) 2010, U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

36. कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है-

(a) गंडक
(b) कोसी
(c) गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2010]

 

37. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (नदी)   सूची-II (सहायक नदी)
A. गंगा  1. भीमा
B. गोदावरी  2. केन
C. कृष्णा  3. मंजीरा
D. यमुना  4. सोन

कूट:
A B C D

(a) 4, 2, 3, 1
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

38. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (नदियां)  सूची-II (उनकी सहायक नदियां)
(A) कृष्णा  1. चंवल
(B) ब्रह्मपुत्र  2. इंद्रावती
(C) गोदावरी 3. तीस्ता
(D) यमुना  4. भीमा

कूट:
A B C D

(a) 4, 3, 2, 1
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 4, 2, 1

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

39. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

(नदी)  (राज्य)
(a) इंद्रावती झारखंड
(b) मीमा तमिलनाडु
(c) लूनी  राजस्थान
(d) घाटप्रभा  केरल

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

40. निम्नलिखित नदियों में कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?

(a) अलकनंदा
(b) कोसी
(c) चंबल
(d) गोदावरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

41. संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है?

(a) बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(b) असम एवं अरुणाचल प्रदेश के बीच
(c) असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच
(d) विहार एवं झारखंड के बीच

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

42. निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्मात की खाड़ी में गिरती है?

(a) पार्वती नदी
(b) लूणी नदी
(c) माही नदी
(d) जवाई नदी

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2012]

 

43. किशनगंगा एक सहायक नदी है-

(a) रावी की
(b) चेनाब की
(c) झेलम की
(d) व्यास की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

44. मुंबई की मीठी नदी निम्नलिखित में से किस झील से निकलती है?

(a) तुलसी झील
(b) विहार झील
(c) पोवई झील
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

45. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (उद्गम क्षेत्र) सूची-II (नदी)
A. ब्रह्मगिरि पहाड़ी  1. कावेरी
B. बेरीनाग सोता (झरना)  ii. झेलम
C. महाबलेश्वर iii. कृष्णा
D. छोटानागपुर का पठार  iv. सुवर्णरेखा

कूट:
A B C D

(a) iv, iii, ii, i
(b) i, ii, iii, iv
(c) ii, i, iv, iii
(d) iii, ii, i, iv

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

46. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सा अपने अंश घाटी प्रवाह के लिए प्रसिद्ध है?

(a) चंबल
(b) दामोदर
(c) गढ़क
(d) रामगंगा

[U.P..C.S. (Pre) 2019]

 

47. दक्षिण भारत की गंडिकोटा घाटी (कैन्चन) निम्नलिखित नदियों में से किस एक से निर्मित हुई है?

(a) कावेरी
(b) मंजीरा
(c) पेन्नार
(d) तुंगभद्रा

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

48. सूची-I को सूवी II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें-

सूची-I (सहायक नदियां)  सूची-II (नदियां)
A. बेतवा i. चंचल
B. क्षिप्रा ii यमुना
C. बेनगंगा iii. नर्मदा
D. तवा  iv. गोदावरी

कूटः
A B C D

(a) iii, iv, ii, i
(b) ii, i, iv, iii
(c) iii, iv, i, ii
(d) i, iii, ii, iv

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.