भारतीय भूगोल विविध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है?

(a) नाभिकीय संयंत्र
(b) तापीय संयंत्र
(c) बायोगैस संयंत्र
(d) हाइड्रोइलेक्ट्रिक संयंत्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

2. ‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ कब किया?

(a) 1988
(b) 1987
(c) 1989
(d) 1986

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013, 53rd to55th B.P.S.C. (Pre), 2011]

 

3. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) विश्व में नाइट्रोजनी उर्वरक का भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
(b) विश्व में इस्पात उत्पादन में भारत विश्व का नौवां सबसे बड़ा देश है।
(c) विश्व में रेशम का भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
(d) कोयले के उत्पादन में विश्व में भारत का तृतीय स्थान है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

4. निम्न में से विश्व में कौन-सा देश उर्वरक उत्पादक तथा उपभोक्ता के रूप में तीसरे स्थान पर है?

(a) यू.एस.ए.
(b) चीन
(c) भारत
(d) जर्मनी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. टिड्डियां भारत में प्रवेश करती हैं-

(a) बांग्लादेश से
(b) नेपाल से
(c) पाकिस्तान से
(d) श्रीलंका से

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

6. कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) श्रीहरिकोटा  –  आंध्र प्रदेश
(b) थुम्बा –  केरल
(c) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर –  कर्नाटक
(d) पोखरन –  राजस्थान

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

7. मुंबई के आस-पास कई विशिष्ट नगर विकसित किए गए हैं, विशिष्टताओं और नगरों की सूचियों को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (नगर) सूची-II (विशिष्टताएं)
A. अलीबाग 1. मत्स्ययन केंद्र (Fishing Centre)
B. बालापुर 2. अवकाश सदन (Holiday Resort)
C. न्हावा शेवा 3. शैल-रासायनिक संकुल (Petro-Chemical Complex
D. रत्नागिरि 4. बंदरगाह (Port)

कूट :

  A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

8. भारत में एक ऐसा स्थान है, जहां यदि आप समुद्र किनारे खड़े होकर समुद्र का अवलोकन करें, तो आप पाएंगे कि दिन में दो बार समुद्री जल तटीय रेखा से कुछ किलोमीटर पीछे की ओर चला जाता है और फिर तट पर वापस आता है और जब जल पीछे हटा होता है, तब आप वास्तव में समुद्र तल पर चल सकते हैं। यह अनूठी घटना कहां देखी जाती है?

(a) भावनगर में
(b) भीमुनिपटनम में
(c) चांदीपुर में
(d) नागपटिनम में

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

9. थुम्बा में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र की स्थापना के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारण निम्नलिखित में से कौन-सा था?

(a) उस स्थान से पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में समुद्र निकट है।
(b) वह भारत के ऐसे नगर के निकट हैं, जो भौगोलिक विषुवत रेखा के निकटतम है।
(c) वह भू-चुम्बकीय विषुवत रेखा पर स्थित है।
(d) थुम्बा के निकट बाह्य अंतरिक्ष विचित्र वायुमंडलीय परिघटना प्रस्तुत करता है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

10. ‘दि हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट’ निम्न स्थानों में जहां स्थित है, वह है-

(a) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) दार्जिलिंग
(d) शिलांग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

11. केयर्न (CAIRN) एनर्जी का मुख्यालय है-

(a) स्कॉटलैंड में
(b) दक्षिण कोरिया में
(c) ब्राजील में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

[R.A.S./R.T.S.(Pre) 2010]

 

12. सुमेलित कीजिए-

(A) रामेश्वरम (1) उत्तर प्रदेश
(B) द्वारिका (2) तमिलनाडु
(C) सारनाथ (3) गुजरात
(D) महाकाल मंदिर (4) मध्य प्रदेश

कूट :

A, B, C, D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 4, 3

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

13. सुमेलित कीजिए-

(A) एशबाग स्टेडियम (1) मुंबई
(B) ब्रेबर्न स्टेडियम (2) भोपाल
(C) ग्रीनपार्क (3) कोलकाता
(D) इडेन गार्डेन्स (4) कानपुर

कूट :

 A, B, C, D
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 3, 1, 4, 2

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

14. सुमेलित कीजिए-

(A) भूमिगत रेलवे (1) रत्नागिरि
(B) आम (2) कलकत्ता
(C) ताले (3) देहरादून
(D) चावल (4) अलीगढ़

कूट :

  A, B, C, D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 4, 1, 2

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

15. डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित हैं-

(a) कैलिफोर्निया में
(b) फ्लोरिडा में
(c) हांगकांग में
(d) कोलकाता में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

16. डिंडीगुल नाम है-

(a) केरल में एक पक्षी विहार का
(b) तमिलनाडु में एक नगर का
(c) कर्नाटक में एक त्यौहार का
(d) आंध्र प्रदेश में एक तटीय नगर का

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

17. हरित राजमार्ग का लक्ष्य क्या है?

(a) वृक्षारोपण
(b) निर्धनता उन्मूलन
(c) आरोग्य सुविधा प्रदान करना
(d) स्कूल त्यागने वाले छात्रों का नामांकन बढ़ाना
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?

(क्षेत्र)  –  (मुख्य संसाधन)
(a) कोल्हान   –  खनिज संसाधन
(b) कच्छ   –  वन संसाधन
(c) मालाबार तट   –  जल संसाधन
(d) मध्य गंगा मैदान   –  मृदा संसाधन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

19. निम्नलिखित में कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता ?

(a) चन्देरी
(b) मुरादाबादी
(c) बनारसी
(d) कांजीवरम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

20. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?

(a) डॉ. मनमोहन सिंह   –  अर्थशास्त्र
(b) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम   –  एयरोनॉटिक्स
(c) डॉ. डी. एस. कोठारी   –  भौतिकी
(d) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन   –  भूगर्भशास्त्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

21. ‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र कहां अवस्थित है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) असम
(d) बिहार

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

22. भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है-

(a) अप्सरा
(b) कामिनी
(c) रोहिणी
(d) उर्वशी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

23. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(उष्ण स्रोत) (भारत के राज्य)
(a) लसुन्दरा राजस्थान
(b) अवलोली  महाराष्ट्र
(c) मणिकर्ण हिमाचल प्रदेश
(d) सोहना हरियाणा

[U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2014]

 

24. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –

(परंपरा)  (राज्य)
1. चपचार कुट त्योहार मिजोरम
2. खोंगजॉम परबा गाथागीत मणिपुर
3. थांग-टा नृत्य  सिक्किम

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा / से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

25. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –

(शिल्प)    (किस राज्य की परंपरा)
1. पुथुक्कुलि शॉल तमिलनाडु
2. सुजनी कढ़ाई   महाराष्ट्र
3. उप्पाडा जामदानी साड़ी  कर्नाटक 

 उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

26. हाल ही में हमारे देश में हिमालयी बिच्छू-बूटी (जिरार्जीनिया डाइवर्सीफोलिया) के महत्व के बारे में बढ़ती हुई जागरूकता थी; क्योंकि यह पाया गया है कि

(a) यह प्रति-मलेरिया औषध का संधारणीय स्रोत है।
(b) यह जैव-डीजल का संधारणीय स्रोत है।
(c) यह कागज उद्योग के लिए लुगदी का संधारणीय स्रोत है।
(d) यह वस्त्रतंतु का संधारणीय स्रोत है।

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

27. राजस्थान में मई-जून महीनों में उत्पन्न होने वाली धूलभरी आंधियों के लिए उत्तरदायी है-

(अ) कुछ स्थानों पर संवहनीय धाराओं की उत्पत्ति
(ब) अरावली पहाड़ियां दक्षिण-पश्चिम हवाओं के समांतर है।
(स) अति तीव्रगामी पूर्वी हवाओं की उत्पत्ति

कूट-

(a) (अ) एवं (स)
(b) (अ), (ब) एवं (स)
(c) (अ) एवं (ब)
(d) केवल (अ)

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.