घाटियां – भारत का भौतिक विभाजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ
1. कुल्लू घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित हैं. वे हैं-
(a) धौलाधार तथा पीर पंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्या
(c) लाख तथा पीर पंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
[U.P.P.C.S. (Pre) 1999, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002]
2. नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) उत्तराखंड
[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]
3. सूची-I (घाटी) को सूची-I (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (घाटी) | सूची-II (राज्य) |
A. मर्खा चाटी | 1. सिक्किम |
B. जुकू घाटी | 2. हिमाचल प्रदेश |
C. सांगला घाटी | 3. जम्मू और कश्मीर |
D. यूथांग घाटी | 4. नगालैंड |
कूट :
A, B, C, D
(a) 2, 4, 3, 1
(b ) 3, 1, 2, 4
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 4, 2, 1
[I.A.S. (Pre) 2006]
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन नल्लामलाई श्रेणी में है।
2. मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन के निकट पथरक्कडायु जलविद्युत परियोजना बनाने का प्रस्ताय है।
3. कुन्ती नदी मौन घाटी (साइलेंट वैली) के वर्षा-प्रचुर वनों से उद्भूत होती है।
उपर्युक्त कथनों से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
[I.A.S. (Pre) 2005]
5. भारत में ‘शांत घाटी किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कनर्नाटक
(d) असम
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]
6. निम्न में से कौन-सा कौन-से सही है/है?
(i) गलवान नदी का नाम गुलाम रसूल गलवान के नाम पर पड़ा।
(ii) गुलाम रसूल गलवान एक लद्दाखी खोजकर्ता थे।
(iii) उन्होंने ‘सर्वेन्ट्स ऑफ साहिना’ नामक एक अंग्रेजी पुस्तक लिखी।
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) और (ii)
(c) (i) और (iii)
(d) केवल (i)
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]