डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 2 मई 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में भारत और क्रोएशिया ने विदेश कार्यालय परामर्श का 11वां सत्र किस स्थान पर आयोजित किया? – नई दिल्ली

 

2. रुआंग ज्वालामुखी, जो हाल ही में विस्फोट के कारण खबरों में है, किस देश में स्थित है? – इंडोनेशिया

 

आर्थिकी

3. भारत ने किस देश के कांकेसंथुराई बंदरगाह के विकास के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है? – श्रीलंका

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

4. हाल ही में, किस भारतीय कंपनी ने भारत में फ्लोटिंग सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी को लागू करने के लिए नॉर्वेजियन फर्म के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? – एनएचपीसी लिमिटेड

 

खेलकूद

5. बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किस स्थान पर किया जायेगा? – गुवाहाटी

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

6. हाल ही में भारतीय नौसेना के उपप्रमुख का कार्यभार किसने संभाला? – कृष्णा स्वामीनाथन

 

7. हाल ही मे किसने एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड का पदभार ग्रहण किया? – एयर मार्शल नागेश कपूर

 

नियुक्तियां

8. डीपीआईआईटी में नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – प्रतिमा सिंह

 

पुरस्कार एवं सम्मान

9. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने हाल ही में किसे ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया? – वैशाली रमेश बाबू 

 

10. भारत सरकार ने किस आईआईटी को स्वदेशी रूप से विकसित कॉम्पैक्ट इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया? – आईआईटी पटना 

 

11. हाल ही में AI एंकर सना को ग्लोबल मीडिया अवार्ड दिया गया, AI एंकर सना का सम्बन्ध किस मीडिया कंपनी से है? – इंडिया टुडे

 

संगठन एवं संस्थान

12. हाल ही में समाचारों में देखी गई स्मार्ट (सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो) प्रणाली किस संगठन द्वारा विकसित की गई है? – डीआरडीओ

 

13. हाल ही में किस संस्था द्वारा “भारतीय अंतरिक्ष स्थितिपरक आकलन रिपोर्ट (आईएसएसएआर) 2023″ जारी की गई? – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

 

14. किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा इनोवेटिव उडी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट विकसित किया गया है? – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी

 

राज्य करेंट अफेयर्स

15. उत्तरप्रदेश के अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या किया गया है? – माँ अहोरवा भवानी धाम स्टेशन

 

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.