डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 2 अगस्त 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में, किस मंत्रालय ने कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए बैगलेस दिनों के लिए दिशानिर्देश पेश किए हैं? – शिक्षा मंत्रालय

 

राजव्यवस्था एवं शासन

2. सर्वोच्च न्यायालय में कितने न्यायाधीशों की पीठ ने राज्य के विधानमंडल द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति देने संबंधी फैसला सुनाया है? – 7

 

3. 1 अगस्त 2024 को लोकसभा मे आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 किसके द्वारा पेश किया गया? – नित्यानंद राय

 

खेलकूद

4. पेरिस ओलम्पिक 2024 में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसले ने किस केटेगरी में कांस्य पदक जीता? – 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन

 

5. प्रसिद्ध खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया, वह किस खेल से संबंधित थे? – क्रिकेट

 

संक्षिप्त खबरें

पुरस्कार एवं सम्मान

6.विश्व शिल्प परिषद‘ से ‘विश्व शिल्प शहर‘ की मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का चौथा शहर कौन सा है ? – श्रीनगर

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

7. कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करता है? – भारत

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

8. विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 (World Breastfeeding Week 2024)  का विषय क्या है? – अंतर को पाटना: सभी के लिए स्तनपान समर्थन (Closing the gap: Breastfeeding support for all)

 

राज्य करेंट अफेयर्स

9. हाल ही में समाचारों में देखा गया कृष्णराज सागर (KRS) बांध किस राज्य में स्थित है? – कर्नाटक

 

10. हाल ही में समाचारों में देखा गया “झूमर”, किस राज्य में किया जाने वाला एक पारंपरिक नृत्य है? – असम

 

11. देश का पहला 3 डी प्रिंटेड स्कूल किस राज्य मे खोला गया है ? – अरुणाचल प्रदेश

 

12. चर्चित हुल्लोंगापार गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य मे स्थित है ? – असम

 

विविध

13. हाल ही में खबरों में देखा गया पार्किंसंस रोग क्या है? – एक प्रगतिशील तंत्रिका संबंधी विकार

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.