अंतरिम सरकार का गठन (1946) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?

(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) राजगोपालाचारी

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

2. पं. जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ था?

(a) जुलाई, 1946 में
(b) अगस्त, 1946 में
(c) सितंबर, 1946 में
(d) अक्टूबर, 1946 में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

3. राष्ट्रीय अंतरिम सरकार में रियासतों का विभाग किसे दिया गया था?

(a) वी.पी. मेनन
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) कृष्णाशाही
(d) सी. राजगोपालाचारी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2021]

 

4. राज्य विभाग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई?

(a) महात्मा गांधी
(b) जे.एल. नेहरू
(c) जे.बी. पंत
(d) सरदार पटेल
(c) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C (Pre.) 2017]

 

5. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था?

(a) रक्षा
(b) विदेश मामले तथा राष्ट्रमंडल संबंध
(c) खाद्य तथा कृषि
(d) कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2006, 67th B.P.S.C. (Pre) 2021]

 

6. अंतरिम सरकार (1946) में रेल मंत्रालय का कार्य कौन देखता था?

(a) बलदेव सिंह
(b) टी.टी. चुंद्रीगर
(c) आसफ अली
(d) अब्दुल रब निस्तार

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

7. जब 1946 में भारतीय मुस्लिम लीग को अंतरिम सरकार में सम्मिलित किया गया, तब लियाकत अली खां को जो विभाग दिया गया, वह था-

(a) विदेश
(b) गृह
(c) वित्त
(d) रक्षा

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

8. निम्नलिखित में से कौन नेहरू की अंतरिम सरकार, 1946 में वित्त मंत्री था?

(a) फजलुल हक
(b) खिज्र हयात खां
(c) लियाकत अली खां
(d) गजनफर अली खां

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

9. वर्ष 1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार के मंत्रिमंडल में श्रम विभाग किसे सौंपा गया था?

(a) जगजीवन राम
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह
(d) सैयद अली जहीर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2021]

 

10. निम्नलिखित में से कौन ‘अंतरिम सरकार’ का सदस्य’ नहीं था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बलदेव सिंह
(c) अली जहीर
(d) बी.आर. अंबेडकर

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

11. निम्नलिखित में से कौन सितंबर 2, 1946 को गठित अंतरिम सरकार में मंत्री नहीं थे?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लियाकत अली खां
(c) अबुल कलाम आज़ाद
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

12. 1946 के चुनाव के पश्चात मुस्लिम लीग ने किस प्रांत में अपनी सरकार बनाई?

(a) बंगाल
(b) उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत
(c) पंजाब
(d) बिहार

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सी तिथि मुस्लिम लीग ने “सीधी कार्यवाही दिवस” हेतु सुनिश्चित की थी?

(a) 13 अगस्त, 1946
(b) 14 अगस्त, 1946
(c) 15 अगस्त, 1946
(d) 16 अगस्त, 1946

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2007, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.