डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 26 अप्रैल 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में चर्चा में रहा ‘भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग’ किस मंत्रालय के तहत कार्यरत है? – संस्‍कृति मंत्रालय 

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

2. विश्व ऊर्जा कांग्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है? – नीदरलैंड 

 

खेलकूद

3. एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे दीपांशु शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता, दीपांश शर्मा किस खेल से सबंधित है? – भाला फेंक

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

4. सुब्रह्मण्य धारेश्वर का निधन हो गया, वह किस लोक नृत्य के एक प्रसिद्ध गायक थे? – यक्षगान 

 

5. हाल ही में सुधीर कक्कर का निधन हो गया, इन्हे किसका जनक कहा जाता था? – भारतीय मनोविश्लेषण के जनक

 

नियुक्तियां

6. अमिताभ चौधरी को किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है? – एक्सिस बैंक

 

संगठन एवं संस्थान

7. हाल ही में किस संगठन को वर्ष के उत्कृष्ट सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

 

8. खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट (GRFC) 2024, जो हाल ही में खबरों में है, किस संगठन द्वारा प्रतिवर्ष तैयार की जाती है? – खाद्य सुरक्षा सूचना नेटवर्क (FSIN)

 

9. किस संस्था द्वारा “पुनर्योजी नीली अर्थव्यवस्था की ओर – नीली अर्थव्यवस्था का मानचित्रण” रिपोर्ट जारी की गई है? – प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN)

 

10. एशिया में जलवायु की स्थिति रिपोर्ट – 2023 किस ने जारी की है? – विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

11. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस  कब मनाया  जाता है? – 26 अप्रैल

 

चर्चित पुस्तकें

12. ‘हेवेनली आइलैंड्स ऑफ गोवा’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है? – श्रीधरन पिल्लई

 

राज्य करेंट अफेयर्स

13. हाल ही में खबरों में रहा कालेसर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है? – हरियाणा

 

14. भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में हुई? – हिमाचल प्रदेश

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.