डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 7 मई 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में 26वीं आसियान-भारतीय वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कहाँ आयोजित की गई? – नई दिल्ली

 

आर्थिकी

2. हाल ही में किस परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ने भारत का पहला निफ्टी नॉन-साइक्लिकल इंडेक्स फंड लॉन्च किया है? – ग्रो म्यूचुअल फंड

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

3. भारत का पहला घरेलू स्तर पर निर्मित बॉम्बर यूएवी FWD-200B किस संस्था द्वारा बनाया गया है ? – डिफेंस और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजीस

 

4. चर्चित ऑक्सीटोसिन का स्राव कौन-सी ग्रंथि करती है? – पीयूष ग्रंथि

 

5. हाल ही में खबरों में देखा गया ‘MQ-9B प्रीडेटर’ क्या है? – ऊंचाई वाले मानव रहित हवाई वाहन

 

खेलकूद

6. हाल ही में, किस देश ने उज्बेकिस्तान को हराकर पुरुष एएफसी अंडर-23 एशियाई कप 2024 जीता? – जापान

 

7. इंडियन सुपर लीग 2023-24 का ख़िताब किसने जीता? – मोहन बागान SG 

 

8. बैडमिंटन प्रतियोगिता थॉमस कप और उबेर कप – 2024 का ख़िताब किस देश ने जीता? – चीन  

 

Short News

Important Days & Weeks

9. विश्व एथलेटिक्स दिवस किस दिन मनाया जाता है ? – 7 मई

 

State Current Affairs

10. ‘नक्षत्र सभा’ नामक खगोल-पर्यटन किस राज्य द्वारा शुरू किया गया ? – उत्तराखंड 

 

11. हाल ही में खबरों में रहा सह्याद्री टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है? – महाराष्ट्र

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.