डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 1 मई 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में समाचारों में देखी गई ‘सिएरा माद्रे’ क्या है? – लैंडिंग जहाज

 

2. दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट किस देश में बनाया जा रहा है? – संयुक्त अरब अमीरात

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

3. हाल ही में खबरों में रहा ‘K2-18B’ क्या है? – एक्सोप्लैनेट

 

4. चर्चा में रही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन किस तकनीक से सबंधित है? – वायरल वेक्टर तकनीक

 

5. भारतीय वायु सेना, नौसेना में रैम्पेज मिसाइलें को शामिल किया गया, रैम्पेज मिसाइलें किस प्रकार की मिसाइल है? – हवा से जमीन में मार करने वाली

 

खेलकूद

6. 6th एशियाई कैरम चैंपियनशिप में भारत ने पुरुष और महिला डबल्स में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

7. हाल ही में, भारतीय वैक्सीन निर्माता संघ (आईवीएमए) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – कृष्णा एम एला

 

संगठन एवं संस्थान

8. हाल ही में, किस संगठन ने भौगोलिक संकेत (जीआई) उत्पादों के प्रभाव मूल्यांकन पर एक अध्ययन को मंजूरी दी है? – नाबार्ड

 

9. हाल ही में सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा किस संगठन को ‘नवरत्न का दर्जा’ प्रदान किया गया है? – इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA)

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

10. 1 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? – अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक (मजदूर) दिवस

 

11. 01 मई 2024 को गुजरात और महाराष्ट्र का कौन सा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है? – 64th

 

राज्य करेंट अफेयर्स

12. चर्चित नीलगिरि तहर, किस राज्य का राजकीय पशु है? – तमिलनाडु

 

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

 

Adda247 Current Affairs

 

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.