प्राकृतिक वनस्पति – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भोजपत्र वृक्ष मिलता है?

(a) अरावली पर्वतमाला में
(b) हिमालय में
(c) नीलगिरि श्रृंखलाओं में
(d) विध्याचल पर्वतमाला में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

2. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?

(a) साल
(b) खैर
(c) बबूल
(d) साजा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

3. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार का वन सर्वाधिक वृहत् क्षेत्र में पाया जाता है?

(a) पर्वतीय आर्द्र शीतोष्ण वन
(b) उपोष्ण शुष्क सदाबहार वन
(c) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

4. सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?

(a) उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन
(b) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(c) उष्णकटिबंधीय कंटीले वन
(d) पर्वतीय वन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

5. हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊंचाई के साथ-साथ निम्न कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है-

1. तापमान में गिरावट
2. वर्षा में बदलाव
3. मिट्टी का अनुउपजाऊ होना
4. तेज हवा

सही उत्तर चुनिए-

(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2 एवं 4
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

6. पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन का ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है-

(a) अधिक
(b) कम
(c) वैसा ही
(d) असंबंधित परिवर्ती

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

7. पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं-

(a) वन
(b) धात्विक खनिज
(c) कार्बनिक खनिज
(d) आणविक खनिज

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

8. पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी (Temperate Zone) में निम्नलिखित में से किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?

(a) चीड़
(c) सिल्वर फर
(b) देवदार
(d) नीला पाइन

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A (Pre) 2003]

 

9. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में सिनकोना वृक्ष नहीं उगता है?

(a) असम
(b) केरल
(c) छत्तीसगढ़
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

10. निम्न में से किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?

(a) बोहिनिय देरीगेटा
(b) जेकेरान्डा मैमोसाफोलिया
(c) ब्यूटिया मोनोस्पर्मा
(d) टेक्टोना ब्रांडिस

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2010]

 

11. निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते?

(a) कटहल
(b) गूलर
(c) ऑर्किड
(d) फर्न

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

12. पश्चिमी हिमालय में उच्च पर्वतीय वनस्पति 3000 मीटर की ऊंचाई तक ही उपलब्ध होती है, जबकि पूर्वी हिमालय में वह 4000 मीटर की ऊंचाई तक उपलब्ध होती है। एक ही पर्वत श्रृंखला में इस विविधता का कारण है-

(a) पूर्वी हिमालय का पश्चिमी हिमालय से अधिक ऊंचा होना
(b) पूर्वी हिमालय का भूमध्य रेखा और समुद्र तट से पश्चिमी हिमालय की अपेक्षा अधिक निकट होना
(c) पूर्वी हिमालय में पश्चिमी हिमालय की अपेक्षा अधिक मानसूनी वर्षा होना
(d) पूर्वी हिमालय की चट्टानों का पश्चिमी हिमालय की चट्टानों से अधिक उर्वर होना

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

13. ऐन्टिलोपों ‘ऑरिक्स’ और ‘चीरू’ के बीच क्या अंतर है?

(a) ऑरिक्स गर्म और शुष्क क्षेत्रों में रहने के लिए अनुकूलित है, जबकि चीरू ठंडे उच्च पर्वतीय घास के मैदान और अर्द्ध- मरुस्थली क्षेत्रों में रहने के लिए
(b) ऑरिक्स का शिकार उसके श्रृंगानों के लिए किया जाता है, जबकि चीरू का शिकार कस्तूरी के लिए
(c) ऑरिक्स केवल पश्चिमी भारत में मिलता है, जबकि चीरू केवल उत्तर-पूर्व भारत में
(d) उपर्युक्त कथनों (a), (b) तथा (c) में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

14. सुमेल कीजिए-

(A) सागौन  1. हिमालय की तराई
(B) देवदार 2. मध्य भारत
(C) सुन्दरी 3. सुन्दरबन
(D) सिनकोना 4. हिमालय के उच्च क्षेत्र

कूट :

(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-3, B-2, C-1, D-4
(c) A-4, B-1, C-3, D-2
(d) A-2, B-3, C-4, D-1

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये-

सूची-I (वन प्रकार) सूची-II (प्रदेश)
1. अरुणाचल प्रदेश  A. उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती
2. सह्याद्रि  B. उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती
3. मध्य गंगा मैदान C. अल्पाइन
4. तराई D. उष्णकटिबंधीय सदाबहार

कूट :

(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-4, B-2, C-1, D-3
(c) A-1, B-3, C-2, D-4
(d) A-3, B-1, C-4, D-2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर सूचियो के नीचे दिए गए कूट से चुनिए-

सूची -I  सूची – II
A. उष्णकटिबंधीय वन 1. सुन्दरबन
B. शंकुवृक्ष वन 2. हिमाचल प्रदेश
C. कच्छ वनस्पति 3. राजस्थान
D. पतझड़ वन 4. साइलेंट वैली

कूट:

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 2, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

17. लंबी जड़ों और नुकीले काटों अथवा शूलयुक्त झाड़ियों और लघु वृक्षों वाले आरक्षित अवरुद्ध वन सामान्य रूप से पाए जाते हैं-

(a) पूर्वी ओडिशा में
(b) पूर्वोत्तर तमिलनाडु में
(c) शिवालिक और तराई क्षेत्र में
(d) पश्चिमी आंध्र प्रदेश में

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

18. निम्न में कौन-सा वृक्ष समुद्र तल में सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है?

(a) देवदार
(b) चीड़
(c) साल
(d) सागौन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

19. निम्नलिखित में किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबंधीय के रूप में किया जाता है?

(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2003]

 

20. निम्नलिखित में से तत्वतः कौन-सी एक हिमालयी वनस्पति की जाति नहीं है?

(a) जूनीपर
(b) महोगनी
(c) सिल्वर फर
(d) स्मूस

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

21. सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहु-उद्देशीय वृक्ष का एक उदाहरण है-

(a) शीशम
(c) यूकेलिप्टस
(b) ढाक
(d) खेजरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

22. लीसा प्राप्त होता है-

(a) चीड़ के वृक्ष से
(b) देवदार के वृक्ष से
(c) बुरांस के वृक्ष से
(d) शीशम के वृक्ष से

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

23. भारत में उष्णकटिबंधीय वर्षावन की उपस्थिति है-

(a) असम और नगालैंड में
(b) ओडिशा और छत्तीसगढ़ में
(c) उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में
(d) असम और केरल में

[Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

 

24. भारत में किस राज्य का सर्वाधिक क्षेत्र घने पतझड़ वाले जंगल से घिरा है?

(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

25. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला सबसे अधिक घने पतझड़ वाले बनक्षेत्र से घिरा है?

(a) पश्चिम चंपारण
(b) गया
(c) कैमूर
(d) नवादा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

26. ‘खैर’ किस प्रकार के वन में पाया जाने वाला वृक्ष है?

(a) उप-अल्पाइन वनों का
(b) शीत-शीतोष्ण कटिबंधीय वनों का
(c) उपोष्ण कटिबंधीय वनों का
(d) शीतोष्ण कटिबंधीय वनों का

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

27. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र वनों के अंतर्गत पाया जाता है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम्
(c) आंध्र प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.C.S. (Pre) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.