ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. तिब्बत में उत्पत्ति पाने वाली ब्राह्मपुत्र, इरावदी और मेकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न (U-turn) लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?

(a) वलित हिमालय श्रेणियों के उत्थान के कारण
(b) मू-वैज्ञानिकीय तरुण हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण
(c) तृतीय कल्पीय वलित पर्वत-मालाओं में मूविवर्तनीक विक्षोभ के कारण
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a) और (b) दोनों कारण तर्कसंगत हैं

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

2. भारत में ‘यरलूंग जंगवो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?

(a) गंगा
(b) सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) महानदी

[B.P.S.C.56 to 59th (Pre) 2015]

 

3. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है, वह है-

(a) ब्रह्मपुत्र
(b) सतलज
(c) सिंधु
(d) उपर्युक्त सभी

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

4. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए-

1. दराक
2. लोहित

3. सुबनसिरि

उपर्युक्त में से कौन-सी अरुणाचल प्रदेश से होकर बहती है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

5. मानस नदी किस नदी की उपनदी है?

(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) ब्रह्मपुत्र

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

6. ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?

(a) पद्मा
(b) चकमुडुग
(c) हीमजुग
(d) सांग्पो

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

7. ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव क्षेत्र है-

(a) तिब्बत, बांग्लादेश, भारत
(b) भारत, चीन, बांग्लादेश, तिब्बत
(c) भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिक्किम
(d) बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, भूटान, नेपाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सी, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है/नदियां हैं?

1. दिवांग
2. कामेंग
3. लोहित

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

9. तीरता नदी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. तीस्ता नदी का उद्गम वही है. जो ब्रह्मपुत्र का है लेकिन यह सिक्किम से होकर बहती है।
2. रंगित नदी की उत्पत्ति सिक्किम में होती है और यह तीस्ता नदी की एक सहायक नदी है।
3. तीस्ता नदी, भारत एवं यांग्लादेश की सीमा पर बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

10. निम्नलिखित नदियों में से किनके स्रोत बिंदु लगभग एक ही हैं?

(a) ब्रह्मपुत्र और गंगा
(b) तापी और व्यास
(c) ब्रह्मपुत्र और सिंधु
(d) सिंधु और गंगा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

11. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

अभिकथन (A): तीस्ता नदी पहले गंगा की सहायक नदी थी, आजकल वह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है।
कारण (R): नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सत्य है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.