बहु-उद्देश्यीय नदी घाटी परियोजनाएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

i. नर्मदा घाटी परियोजना

1. सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं-

(a) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(b) आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र
(c) ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

2. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया जा रहा है?

(a) नर्मदा
(b) चंबल
(c) सतलज
(d) महानदी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

3. सरदार सरोवर से सर्वाधिक लाभ मिलता है-

(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

4. निम्नलिखित में से कौन सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है?

(a) योगेन्द्र मकवाना
(b) केशूभाई पटेल
(c) छगन भुजबल
(d) मेधा पाटकर

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

5. निम्न में से कौन-सा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है?

(a) बरगी
(b) ओंकारेश्वर
(c) इंदिरा सागर
(d) बाण सागर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

6. निम्नलिखित जलाशयों में से किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है?

(a) इंदिरा सागर
(b) रानी अवंती बांध
(c) माही बांघ
(d) सरदार सरोवर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

7. ओंकारेश्वर परियोजना, निम्नलिखित नदियों में से किस एक से संबद्ध है?

(a) चंबल
(b) नर्मदा
(c) ताप्ती
(d) भीमा

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

8. नर्मदा बचाओ आंदोलन किस बांध की ऊंचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?

(a) इंदिरा सागर
(b) सरदार सरोवर
(c) गांधी सागर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

ii. भाखड़ा नांगल बांध

1. भाखड़ा नांगल एक संयुक्त परियोजना है-

(a) हरियाणा-पंजाब-राजस्थान की
(b) हरियाणा-पंजाब-दिल्ली की
(c) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा-पंजाब की
(d) पंजाब-दिल्ली-राजस्थान की

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997, U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

2. भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(a) रावी
(b) सिंधु
(c) चिनाब
(d) सतलज

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

iii. कावेरी नदी पर बने बांध

1. निम्नांकित में से कौन भारत का सबसे पुराना जल-शक्ति उत्पादन केंद्र है?

(a) मयूराक्षी
(b) मचकुंड
(c) पल्लीवासर
(d) शिवसमुद्रम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008, 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

2. शिवसमुद्रम जलविद्युत परियोजना स्थित है-

(a) तमिलनाडु में
(b) केरल में
(c) आंध्र प्रदेश में
(d) कर्नाटक में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

3. कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद किन राज्यों से संबंधित है?

(a) तमिलनाडु तथा कर्नाटक
(b) तमिलनाडु, कर्नाटक एवं केरल
(c) तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा गुजरात
(d) तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुडुचेरी

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

iv. नागार्जुन सागर बांध

1. भारत के किस राज्य में नागार्जुन सागर परियोजना है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

2. नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है-

(a) भद्रा
(b) भीमा
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991, U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

v. हीराकुड बांध

1. हीराकुड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?

(a) शिवनाथ
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) सोन

[M.P.P.C.S (Pre) 2005, 44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

vi. चंबल घाटी परियोजना

1. चंबल नदी पर कौन-सा बांध निर्मित है?

(a) इंदिरा सागर
(b) सरदार सरोवर
(c) गांधी सागर
(d) माखड़ा बांध

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

2. निम्नलिखित नदी घाटी परियोजनाओं में से किस एक का लाभ एक से अधिक राज्य को प्राप्त होता है?

(a) चंबल घाटी परियोजना
(b) मयूराक्षी परियोजना
(c) शरावत्ती परियोजना
(d) हीराकुंड परियोजना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007, U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2009]

 

3. गांधी सागर बांध निम्नलिखित में से किस एक का भाग है?

(a) चंबल परियोजना
(b) कोसी परियोजना
(c) दामोदर घाटी परियोजना
(d) भाखड़ा नांगल परियोजना

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

4. निम्नलिखित में से कौन चंबल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?

1. गांधी सागर
2. जवाहर सागर
3. गोविंद सागर
4. गोविंद वल्लभ पंत सागर

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

कूट:

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय चंबल नदी पर बना है?

(a) नागार्जुन सागर
(b) राणा प्रताप सागर
(c) किंय सागर
(d) रिहंद

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

vii. टिहरी बांध परियोजना

1. टिहरी बांध उत्तराखंड प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है-

(a) भागीरथी नदी पर
(b) रामगंगा नदी पर
(c) अलकनंदा नदी पर
(d) भिलांगना नदी पर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

2. टिहरी बांध बना है-

(a) टिहरी नदी पर
(b) यमुना नदी पर
(c) अलकनंदा नदी पर
(d) गंगा नदी पर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

3. दिए गए चित्र में टिहरी बांध के अवस्थान को चिह्नित किया गया है।

(a) A से
(b) B से
(c) C से
(d) D से

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

viii. दामोदर घाटी परियोजनाएं

1. तिलैया बांध इस नदी पर निर्मित है-

(a) दामोदर
(b) बराकर
(c) कोनार
(d) उसरी

[Jharkhand P.CS. (Pre) 2016]

 

2. मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांच किस नदी पर बनाए गए हैं?

(a) दामोदर
(b) बराकर
(c) कोनार
(d) बोकारो

[45 B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

कथन (A): दामोदर घाटी कॉर्पोरेशन के विकास के पूर्व दामोदर नदी पश्चिम बंगाल में “दुख की नदी” मानी जाती थी।
कारण (R): दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

4. दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

ix. विविध परियोजनाएं

1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) मिदनापुर नहर :  कसाबती नदी (केसाई)
(b) तवा प्रोजेक्ट : कृष्णा नदी
(c) मेटूर डैम :  कावेरी नदी
(d) उकाई प्रोजेक्ट :  तापी नदी

[U.P. Lower Suh. (Pre) 2015]

 

2. सही जोड़ियां बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

A. हीराकुड परियोजना   –  1. पश्चिम बंगाल
B. हल्दिया रिफाइनरी   –  2. ओडिशा
C. तारापुर परमाणु केंद्र   –  3. कर्नाटक
D. कुद्रेमुख पहाड़ियां   –  4. महाराष्ट्र

कूट :

  A, B, C, D
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 2, 3, 4

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

3. हिमाचल प्रदेश बांध अब सतलज नदी पर बनाया जा रहा है. इस बांध को बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(a) भाखड़ा बांध में आने वाली तलछट मिट्टी को रोकना
(b) अपवाह क्षेत्र में वन लगाना
(c) हिमाचल प्रदेश में सिंचाई के लिए जल देना
(d) मछलियां पालना

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1992]

 

4. निम्नलिखित जलविद्युत परियोजनाओं में से कौन-सी परियोजना भारत ने भूटान के सहयोग से बनाई है?

(a) दुलहस्ती बांध
(b) लोकटक बांध
(c) चूका बांध
(d) बैयस-सियुल बांध

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

5. सूची-I व सूची-II का सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (परियोजना)   सूची-II  (अवस्थिति)
A. भाखड़ा  1. कृष्णा
B. हीराकुड  2. पेरियार
C. इडुक्की 3. महानदी
D. नागार्जुन सागर 4. सतलज

कूट:

(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-3, B-4, C-1,D-2
(d) A-4, B-1, C-3, D-2

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

6. निम्नलिखित परियोजनाओं में कौन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?

(a) दक्षिणी गंगोत्री
(b) नागार्जुन सागर
(c) शांत घाटी
(d) वेलुगू-गंगा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

7. तेलुगू-गंगा परियोजना से किस शहर को पानी मिलेगा?

(a) मदुरै
(b) मद्रास
(c) बंगलुरू
(d) विरुचिरापल्ली

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

8. बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) श्रीमती इंदिरा गांधी
(d) महात्मा गांधी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994, 1999]

 

9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (नदियां) सूची-II (बांध)
A. कावेरी  1. अलमट्टी
B. कृष्णा 2. भेटूर
C. नर्मदा 3. गांधी सागर
D. चंबल  4. सरदार सरोवर

कूट :

(a) A-1 B-4 C-2 D-3
(b) A-2 B-1 C-4 D-3
(c) A-2 B-1 C-3 D-4
(d) A-1 B-3 C-4 D-2

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
(A) मेटूर 1. तमिलनाडु
(B) मयूराक्षी  2. आंध्र प्रदेश
(C) नागार्जुन सागर 3. पश्चिम बंगाल
(D) हीराकुड  4. ओडिशा

कूट :

  A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

11. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (बहु-उद्देशीय परियोजनाएं) सूची-II (नदियां)
A. इडुक्की   1. बेतवा
B. माताटीला 2. गोदावरी
C. नागार्जुन सागर 3. कृष्णा
D. पोचम्पाद 4. पेरियार

कूट:

   A, B, C, D
(a) 4, 2, 3, 1
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 1, 3, 4, 2

[U.P.U.D.A.L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

12. सूची-1 (नदी घाटी योजना) को सूची-2 (नदी) से कूट के आधार पर मिलाइए-

सूची-1  सूची-2
1. शिवसमुद्रग अ. भागीरथी
2. नागार्जुन सागर ब. कावेरी
3. जायकवाड़ी  स. गोदावरी
4. टिहरी द. कृष्णा

कूट :

(a) 1-ब, 2-द, 3-स, 4-अ
(b) 1-ब, 2-द, 3-अ, 4-स
(c) 1-ब, 2-स, 3-द, 4-अ
(d) 1-ब, 2-अ, 3-द, 4-स

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

1. रिहंद बांध सोन नदी की एक सहायक नदी पर है।
2. हीराकुड यांध महानदी पर है।
3. तुंगमद्रा परियोजना आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक का संयुक्त उपक्रम है।
4. मैवान बांध दामोदर नदी की एक सहायक नदी बराकर पर

कूट :

(a) 1, 2 और 3 सही हैं।
(b) 1, 2 और 4 सही है।
(c) 1, 3 और 4 सही है।
(d) 1,2,3 और 4 सही है।

[U.P.R.O./A.R.O. Re. Exam (Pre) 2016]

 

14. काल्पोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है-

(a) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) मेघालय में
(d) सिक्किम में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

15. भारत में सबसे पुराना जलविद्युत स्टेशन है-

(a) खोपोली
(b) पाइकारा
(c) मेटर
(d) सिद्राबाग

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

16. निम्न को सुमेलित कीजिए-

सूची-I (बांध)  सूची-II (प्रदेश)
A. फरक्का 1. पश्चिम बंगाल
B. घाट प्रभा 2. ओडिशा
C. हीराकुड 3. गुजरात
D. काकरापार 4. कर्नाटक

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

कूट:

  A, B, C, D
(a) 1, 4, 2, 3
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?

बांध /झील नदी
(a) गोविंद सागर सतलज
(b) कोलेरू झील कृष्णा
(c) उकाई जलाशय ताप्ती
(d) यूलर झील झेलम

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

18. कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?

(a) यमुना पर
(b) शारदा पर
(c) गंगा पर
(d) रामगंगा पर

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

19. तवा परियोजना कहां से संबंधित है?

(a) बालाघाट
(b) बस्तर
(c) होशंगाबाद
(d) मंडला

[M.P.P.C.S (Pre) 1991]

 

20. ‘पोंग बांध’ किस नदी पर बनाया गया है?

(a) सतलज
(b) रावी
(c) चिनाब
(d) व्यास

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

21. मेजा बांध का निर्माण हुआ है-

(a) कोठारी नदी पर
(b) मन्सी नदी पर
(c) पार्वती नदी पर
(d) खारी नदी पर

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1993]

 

22. तुलबुल परियोजना का संबंध है-

(a) ब्यास नदी से
(b) रावी नदी से
(c) झेलम नदी से
(d) सतलज नदी से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

23. बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है, वह है-

(a) झेलम नदी
(b) सिंधु नदी
(c) चिनाब नदी
(d) सतलज नदी

[I.A.S. (Pre) 2007 U.P.P.C.S. (Pre) 2009, U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

24. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं?

(सिंचाई परियोजना)    –    (राज्य)
1. दमनगंगा     –              गुजरात
2. गिरना         –              महाराष्ट्र
3. पाम्बा          –              केरल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

25. तपोवन और विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजनाएं कहां अवस्थित है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

26. महाकाली संधि निम्न में भारत और किस देश के मध्य है?

(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

27. निम्नांकित में कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) कलपक्कम   –   तमिलनाडु
(b) राणा प्रताप सागर   –    मध्य प्रदेश
(c) नरौरा   –   उत्तर प्रदेश
(d) तारापुर   –   महाराष्ट्र

[U.P. Lower (Spl.) (Pre) 2004]

 

28. मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है-

(a) गुजरात में
(b) हरियाणा में
(c) महाराष्ट्र में
(d) राजस्थान में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

29. निम्न में एक कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) माही बजाज सागर परियोजना गुजरात एवं राजस्थान
(b) चंबल परियोजना राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा
(c) ब्यास परियोजना राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा
(d) इंदिरा गांधी नहर परियोजना राजस्थान एवं पंजाब

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2010]

 

30. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?

(a) उत्तराखंड
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) हिमाचल प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(शक्ति परियोजना)   –     (राज्य)
(a) जवाहर सागर        –     राजस्थान
(b) नागार्जुन सागर      –     आंध्र प्रदेश
(c) शिवसमुद्रम           –      केरल
(d) गांधी सागर           –      मध्य प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

32. निम्न में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) नांगल बांध  –      सतलज नदी
(b) सरदार सरोवर परियोजना  –     नर्मदा नदी
(c) नागार्जुन सागर  –      गोदावरी नदी
(d) हीराकुड बांध  –      महानदी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

33. तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थल है-

(a) असम में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) नगालैंड में
(d) मेघालय में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

34. उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है-

(a) घाघरा नदी पर
(b) बेतवा नदी पर
(c) सोन नदी पर
(d) चंबल नदी पर

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

35. ‘दुलहस्ती हाइड्रो पॉवर स्टेशन’ किस नदी पर अवस्थित है?

(a) व्यास
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) सतलज

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) दुलहस्ती   –    चिनाब
(b) इंदिरा गांधी नहर   –    सतलज
(c) नागार्जुन सागर   –    कावेरी
(d) उकाई   –    ताप्ती

[U.P.P.C.S. (SpL.) (Mains) 2004]

 

37. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) सरदार सरोवर बांध  –    नर्मदा नदी
(b) तलैया बांध  –    कोनार नदी
(c) गांधी सागर बांध  –    चंबल नदी
(d) नागार्जुन सागर बांध  –    कृष्णा नदी

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

38. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) नांगल बांध  –    सतलज नदी
(b) सरदार सरोवर परियोजना  –    नर्मदा नदी
(c) नागार्जुन सागर  –    गोदावरी नदी
(d) हीराकुड बांध  –    महानदी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

39. गोविन्द वल्लभ पंत सागर जलाशय स्थित है-

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ में
(c) झारखंड में
(d) उत्तराखंड में

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

40. ‘गंडक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?

(a) बिहार व उत्तर प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश
(c) बिहार व पश्चिम बंगाल
(d) बिहार व मध्य प्रदेश

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

41. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (नदी घाटी परियोजना)  सूची-II (नदी)
A. तिलैया बांध  1. दामोदर
B. पंचेत हिल बांध  2. चंवल
C. राणा प्रताप सागर बांध 3. बराकर
D. माताटीला बांध 4. बेतवा

कूट :

 A, B, C, D
(a) 3, 1, 2, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

42. कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?

(a) भवानी सागर
(b) शिवसमुद्रम
(c) कृष्णराज सागर
(d) भाखड़ा नांगल
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

43. अति-विवादित ‘बनली प्रोजेक्ट’ निम्नलिखित में से किस राज्य में है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

44. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (बांध)  सूची -II (नदी)
A. दुलहस्ती  1. चंबल
B. गांधीसागर 2. चिनाब
C. उकाई 3. तापी
D. तवा 4. तवा

कूट:

  A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 2, 1, 3, 4

[U.P.R.O/A.R.O (Pre) 2017]

 

45. मलम्पुझा बांध किस नदी पर अवस्थित है?

(a) भरतपुझा
(b) कोरापुझा
(c) मलम्पुझा
(d) पम्बा

[R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

 

46. सिंगरौली लघु जलविद्युत परियोजना अवस्थित है-

(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश

[R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

 

47. चेरूथानी बांध किस नदी पर अवस्थित है?

(a) पेरियार
(b) पंपार
(c) भवानी
(d) काबिनी

[R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

 

48. कोल बांध परियोजना का निर्माण भारत में निम्नलिखित में से किस नदी पर हुआ है?

(a) कृष्णा
(b) सतलज
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

49. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मंडल बांध परियोजना की नींव किस नदी पर बनाने के लिए रखी थी?

(a) कोसी
(b) बूढ़ी गंडक
(c) फला
(d) उत्तरी कोवल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

50. अलियार, इसापुर और कंग्सावती जैसे ज्ञात स्थानों में क्या समानता है?

(a) हाल ही में खोजे गए यूरेनियम निक्षेप
(b) उष्णकटिबंधीय वर्षावन
(c) भूमिगत गुफा तंत्र
(d) जल भंडार

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

51. छत्तीसगढ़ की कौन-सी सिंचाई परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया गया है?

(a) महानदी सिंचाई परियोजना
(b) केलो सिंचाई परियोजना
(c) कोडार सिंचाई परियोजना
(d) तांदुला सिंचाई परियोजना

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

52. निम्नलिखित राज्यों को वहां निर्मित बड़े बांधों की संख्या के आधार पर घटते क्रम में सजाइए –

(a) मध्य प्रदेश > गुजरात > राजस्थान > तेलांगाना > आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात > मध्य प्रदेश > राजस्थान > अआंध्र प्रदेश > तेलांगाना
(c) गुजरात > मध्य प्रदेश > राजस्थान > तेलांगाना > आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश > गुजरात > तेलांगाना > राजस्थान > आंध्र प्रदेश

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

 

53. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

 जलाशय राज्य
1.  घाटप्रभा  तेलंगाना
2.  गांधी रसगर मध्य प्रदेश
3.  इंदिरा सागर  आंध्र प्रदेश
4.  मैथोन    छत्तीसगढ़

उपर्युक्त में से कितने युग्म सही सुमेलित सुमेलित नहीं हैं?

(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) केवल तीन युग्म
(d) सभी चारों युग्म

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

54. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में भूटान में निम्न जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया गया था?

(a) चुक्खा विद्युत परियोजना
(b) दगाछू विद्युत परियोजना
(c) कुरिछा विद्युत परियोजना
(d) मांगदेछु विद्युत परियोजना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.