कृषि – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. स्थायी कृषि (पर्माकल्चर), पारंपरिक रासायनिक कृषि से किस तरह भिन्न है?

1. स्थायी कृषि एकधान्य कृषि पद्धति को हतोत्साहित करता है, किंतु पारंपरिक रासायनिक कृषि में एकधान्य कृषि पद्धति की प्रधानता है।
2. पारंपरिक रासायनिक कृषि के कारण मृदा की लवणता में वृद्धि हो सकती है, किंतु इस तरह की परिघटना स्थायी कृषि में दृष्टिगोचर नहीं है।
3. पारंपरिक रासायनिक कृषि अर्थशुष्क क्षेत्रों में आसानी से संभव है, किंतु ऐसे क्षेत्रों में स्थायी कृषि इतनी आसानी से संभव नहीं है।
4. मल्व बनाने (मल्विंग) की प्रथा स्थायी कृषि से काफी महत्वपूर्ण है, किंतु पारंपरिक रासायनिक कृषि में ऐसी प्रथा आवश्यक नहीं है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) केवल 4
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

2. कृषि में शून्य-जुताई (Zero-tillage) का/के क्या लगनग है/है?

1. पिछली फसल के अवशेषों को जलाए बिना गेहूं की बुआई संभव है।
2. चावल की नई पौध की नर्सरी बनाए बिना, धान के बीजों का नम मृदा में सीधे रोपण संभव है।
3. मृदा में कार्बन पृथक्करण संभव है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A. S. (Pre) 2020]

 

3. कृषि में फर्टीगेशन (Fertigation) के क्या लाभ हैं?

1. सिंचाई जल की क्षारीयता का नियंत्रण संभव है।
2. रॉक फॉस्फेट और सभी अन्य फॉस्फेटिक उर्वरकों का सफलता के साथ अनुप्रयोग संभव है।
3. पौधों के लिए पोषक बढ़ी हुई मात्रा में सुलभ किए जा सकते
4. रासायनिक पोषकों के निक्षालन में कमी संभव है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) केवल 2, 3 और 4

[I.A. S. (Pre) 2020]

 

4. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस/किन पद्धति/यों को पारितंत्र-अनुकूली कृषि माना जाता है?

1. फसल विविधरूपण
2. शिंद आधिक्य (Legume intensification)
3. टेंसियोमीटर का प्रयोग
4. ऊर्ध्वाधर कृषि (Vertical farming)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 3
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A. S. (Pre) 2020]

 

5. ‘भारतीय कृषि का इतिहास’ किसने लिखा ?

(a) एम.एस. स्वामीनाथन
(b) एस. अय्यपन
(c) के.बी. थॉनस
(d) एम.एस. रधावा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

6. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही विकल्प को चुनिए:

कथन 1 : भारत को 20 कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा गया है।
कारण II: भारत को 15 कृषि-पारिस्थितिकी प्रदेशों में बांटा गया है।
कारण III: पश्चिमी हिमालय शीत-शुष्क पारिस्थितिकी प्रदेश का कवरेज क्षेत्र पश्चिमी हिमालय प्रदेश के कवरेज क्षेत्र से ज्यादा है।

(a) कथन I, II एवं III सभी सही हैं।
(b) कथन I, II एवं III सभी गलत हैं।
(c) केवल कथन I एवं II सही हैं।
(d) केवल कथन I सही है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

7. देश में एग्रो इकोलॉजिकल क्षेत्र हैं-

(a) 15
(b) 17
(c) 18
(d) 20

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013, U.P.R.O./A.R.O. (SpL.) (Pre) 2010]

 

8. पी. सेनगुप्ता और जी. सदास्युक (1968) ने भारत को कितने लघु कृषि प्रदेशों में बांटा था?

(a) 58
(b) 63
(c) 60
(d) 65

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

9. कथन (A): भारत की शुष्क पेटी की अर्थव्यवस्था प्रधानतः कृषि आधारित है।
कारण (R): इसमें द्वितीय हरित क्रांति के लिए बहुत क्षमता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) एवं (R) दोनों सही है एवं (R). (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

10. भारत की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के संदर्भ में विभिन्न फसलों की ‘वीज प्रतिस्थापन दरों को बढ़ाने से भविष्य के खाद्य उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है, किंतु इसके अपेक्षाकृत बड़े/विस्तृत कार्यान्वयन में क्या बाध्यता है/बाध्यताएं हैं?

1. कोई भी राष्ट्रीय बीज नीति नहीं बनी है।
2. निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की. उद्यान-कृषि फसलों की रोपण सामग्रियों और सब्जियों के गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है।
3. निम्न मूल्य एवं उच्च परिमाण वाली फसलों के मामले में गुणता वाले बीजों के बारे में मांग-पूर्ति अंतराल है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

11. देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(a) 1950 में
(b) 1960 में
(c) 1970 में
(d) 1980 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

12. यदि खाद्यान्नों का सुरक्षित संग्रह सुनिश्चित करना हो, तो कटाई के समय उनका आर्द्रता अंश कितने प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए?

(a) 14%
(b) 16%
(c) 18%
(d) 20%

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

13. भारत में, भूमि-उपयोग वर्गीकरण का सन्निकट निरूपण निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) नेट बुवाई क्षेत्र 25%; वन 33%; अन्य क्षेत्र 42%
(b) नेट बुवाई क्षेत्र 58%; वन 17%; अन्य क्षेत्र 25%
(c) नेट बुवाई क्षेत्र 43%; वन 29%, अन्य क्षेत्र 28%
(d) नेट बुवाई क्षेत्र 47%, वन 23%; अन्य क्षेत्र 30%

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

14. कृषि में युग्म पैदावार का आशय….. को उगाने से है।

(a) विभिन्न मौसमों पर दो फसल
(b) एक ही साथ दो फसल
(c) अन्य फसल के साथ एक फसल
(d) इनमें से कोई नहीं

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘मिश्रित खेती’ की प्रमुख विशेषता है?

(a) नकदी और खाद्य दोनों शस्यों की साथ-साथ खेती
(b) दो या दो से अधिक शस्यों को एक ही खेत में उगाना
(c) पशुपालन और शस्य उत्पादन को एक साथ करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

16. ‘समानांतर फसल’ का एक उदाहरण है-

(a) आलू + धान
(b) गेहूं + सरसों
(c) कपास + गेहूं
(d) ज्वार + आलू

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

17. निम्न राज्यों में काफी अधिक है। को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत

(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) सिक्किम

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

18. निम्न में से एक भारतीय कृषि की विशेषता नहीं है-

(a) प्रकृति पर अधिक निर्भरता
(b) उत्पादकता का निम्न स्तर
(c) फसलों की विविधता
(d) बड़े खेतों की प्रधानता

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

19. भारतीय कृषि में निम्न उत्पादकता का कारण है-

(a) आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना
(b) जोत का छोटा आकार
(c) उत्पादन की पिछड़ी तकनीक
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

20. कथन (A): पारंपरिक खेती के आधुनिक वैज्ञानिक खेती में रूपांतर में हरित क्रांति की तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कारण (R) : इसमें सामाजिक एवं पर्यावरणीय लागत सम्मिलित नहीं होती।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट:

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

21. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय कृषि की निम्न उत्पादकता का कारण नहीं है?

(a) जनसंख्या का दबाव
(b) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(c) सहकारी कृषि
(d) भू-जोत का छोटा आकार

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

22. भारत में संकार्य (चालू) जोतों का सबसे बड़ा औसत आकार है-

(a) पंजाब में
(b) गुजरात में
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान में

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2010]

 

23. भारत में कृषि को समझा जाता है-

(a) जीविकोपार्जन का साधन
(b) एक व्यवसाय
(c) एक व्यापार
(d) एक उद्योग

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

24. भारतीय कृषि के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) भारत में दालों की खेती के अंतर्गत आने वाला लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्र वर्षा द्वारा पोषित है
(b) पिछले दो दशकों में राष्ट्रीय स्तर पर खेती किए जाने वाले कुल क्षेत्र में बालों का भाग दौगुना हो गया है.
(c) विश्व में कुल क्षेत्र में होने वाली चावल की खेती का लगभग 15 प्रतिशत भाग भारत में है
(d) भारत में होने वाली खेती के कुल क्षेत्र में से लगभग 34 प्रतिशत क्षेत्र में चावल की खेती होती है

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

25. भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं-

(a) आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(b) पंजाब एवं हरियाणा
(c) पंजाब एवं उत्तर प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

26. निम्नलिखित हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है?

(a) डेंचा
(b) शनई
(c) बोड़ा (लोबिया)
(d) ग्यार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

27. संतुलित उर्वरक प्रयोग किए जाते हैं-

(a) उत्पादन बढ़ाने के लिए
(b) खाद्य की गुणवत्ता उन्नत करने हेतु
(c) भूमि की उत्पादकता बनाए रखने हेतु
(d) यह सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

28. दक्षिणी भारत में उच्च कृषि उत्पादकता का क्षेत्र पाया जाता है-

(a) केरल तट में
(b) तमिलनाडु तट में
(c) तेलंगाना में
(d) विदर्भ में

[U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2004]

 

29. पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे संपन्न राज्य है-

(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

30. निम्नलिखित राज्यों में से कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?

(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

31. ‘हरित खेती’ में सन्निहित है-

(a) जैविक खेती एवं बागवानी पर जोर
(b) बागवानी तथा पुष्पकृषि पर ध्यान केंद्रित करते समय कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों से बधाव
(c) समेकित कोट प्रबंधन, समेकित पोषक पदार्थ आपूर्ति एवं समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
(d) खाद्य फसलों, बागवानी एवं पुष्यकृषि पर जोन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

32. भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सी व्याख्या असत्य है?

(a) जलवायु परिवर्तन
(b) नकद फसलों पर बल
(c) जाय-असमानता में वृद्धि
(d) आर्थिक सहायता में कटौती

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘बीज ग्राम संकल्पना’ (सीड विलेज कॉन्सेप्ट) के प्रमुख उद्देश्य का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(a) किसानों को अपने ही खेत के बीजों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें दूसरों से बीज खरीदने के लिए हतोत्साहित करना
(b) किसानों को गुणतायुक्त बीज उत्पादन का प्रशिक्षण देने में लगाना और उनके द्वारा दूसरों को समुचित समय पर तथा वहन करने योग्य लागत में गुणतायुक्त बीज उपलब्ध कराना
(c) कुछ ग्रामों को अनन्य रूप से प्रमाणित बीजों के उत्पादन के लिए ही उद्दिष्ट (इयरमार्क) करना
(d) ग्रामों में उद्यमियों को अभिज्ञात (आइडोटेपरइ) करना तथा उन्हें बीज कंपनियों की स्थापना करने के लिए प्रौद्योगिकी और वित्त उपलब्ध कराना

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

34. एगमार्क है-

(a) अंडा उत्पादन हेतु एक सहकारी समिति
(b) कृषकों की एक सहकारी समिति
(c) अंडों की एक विनियमित मंडी
(d) गुणवत्ता गारंटी की मोहर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

35. भारत में सीमांत कृषि-भूमि जोत का आकार है-

(a) 5 हेक्टेयर से ज्यादा
(b) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(c) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(d) 1 हेक्टेयर से कम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

36. भारतीय कृषि में परिस्थितियों के संदर्भ में ‘संरक्षण कृषि’ की संकल्पना का महत्व बढ़ जाता है। निम्नलिखित में से कौन-कौन से संरक्षण कृषि के अंतर्गत आते हैं?

1. एकचान्य कृषि पद्धतियों का परिहार
2. न्यूनतम जौत को अपनाना
3. बागानी फसलों की खेती का परिहार
4. मृदा धरातल को ढकने के लिए फसल अवशिष्ट का उपयोग
5. स्थानिक एवं कालिक फसल अनुक्रमण फसल आवर्तनों को अपनाना।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1.3 और 4
(b) 2, 3, 4 और 5
(c) 2, 4 और 5
(d) 1, 2, 3 और 5

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

37. निम्न में से कौन-सा एक कृषि में उत्पादकता बढ़ाने का रास्ता है?

(a) कुशल सिंचाई
(b) गुणवत्तायुक्त बीज
(c) कीटनाशकों का प्रयोग
(d) उर्वरकों का प्रयोग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64 B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

38. कृषि जनगणना (2015-16) के संदर्भ में कौन-सा कौन-से सही है। है?

(i) लघु और सीमांत किसान कुल किसानों का 86.2 प्रतिशत है. जबकि वे केवल 47.3 प्रतिशत फसल क्षेत्रों (कुल फसल क्षेत्र का) के मालिक है।
(ii) राज्यवार कृषकों की कुल संख्या के आधार पर महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है।
(ii) राज्यवार कुल जोती गई भूमि क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान प्रथम स्थान पर है।

(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (1) और (iii)
(c) (i) और (ii)
(d) केवल (i)

[Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.