बागानी फसलें – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

i. कॉफी/कहवा

1. राष्ट्रीय बागवानी परिषद (बोर्ड) की स्थापना हुई थी-

(a) वर्ष 1976 में
(b) वर्ष 1987 में
(c) वर्ष 1984 में
(d) वर्ष 2002 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

2. यद्यपि कॉफी और चाय दोनों की खेती पहाड़ी ढलानों पर की जाती है, तथापि इनकी कृषि के संबंध में इन दोनों में कुछ अंतर पाया जाता है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. कॉफी के पौधे को उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की उष्ण और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है, जबकि चाय की खेती उष्णकटिबंधीय और उपोष्ण दोनों क्षेत्रों में की जाती है।
2. कॉफी बीजों के द्वारा प्रवर्धित की जाती है. लेकिन चाय केवल डाली कलम के द्वारा प्रवर्धित की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

3. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी उत्पादन की जाती है?

(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006, M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

4. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश का 70 प्रतिशत से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?

(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

5. निम्नांकित में से किसमें कहवा की खेती का क्षेत्र सर्वाधिक पाया जाता है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. चिकमगलूर शर्करा उत्पाद के लिए प्रसिद्ध है।
2. मांड्या कॉफी उत्पादक क्षेत्र के रूप में सुख्यात है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

7. निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?

(a) चिकमगलूर
(b) कुर्ग
(c) बाबा बूदनगिरि
(d) पुलनेज
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

ii. चाय एवं रबर

1. निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिए –

1. आंध्र प्रदेश
2. केरल
3. हिमाचल प्रदेश
4. त्रिपुरा

उपर्युक्त में से कितने आम तौर पर चाय-उत्पादक राज्य राज्य के रूप में जाने जाते हैं?

(a) केवल एक राज्य
(b) केवल दो राज्य
(c) केवल तीन राज्य
(d) सभी चारों राज्य

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

2. कौन-सी नकदी फसल से अधिकतम विदेशी मुद्रा निर्यात से प्राप्त होती है?

(a) तम्बाकू
(b) सन
(c) गेहूं
(d) चाय

[M.P.P.C.S (Pre) 1993]

 

3. निम्नांकित में से कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाव उत्पादक है?

(a) असम
(b) तमिलनाडु
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

4. भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है-

(a) चाय
(b) अनाज
(c) पेट्रोलियम
(d) पेट्रो-रसायन

[43th B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

5. कथन (A): भारत चाय में महत्वपूर्ण निर्यातक देश है।
कारण (B): भारत में चाय की घरेलू खपत बहुत कम है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

6. एक ऐसे क्षेत्र में जहां वार्षिक वर्षा 200 सेमी. से अधिक होती है और बलाव पहाड़ी स्थल है, किसकी खेती अभीष्ट (Ideal) होगी?

(a) सन
(b) कपास
(c) चाय
(d) मक्का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

7. ग्रीन गोल्ड किसकी किस्म है?

(a) कॉफी
(b) स्वर्ण
(c) धान
(d) चाय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल बराक घाटी की महत्वपूर्ण फसल है?

(a) पटसन
(b) पाय
(c) गन्ना
(d) कपास

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

9. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है-

(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

[43th B.P.S.C. (Pre) 1999, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?

(a) उत्तर प्रदेश    –    जूट
(b) असम           –     गेहूं
(c) गुजरात         –    चाय
(d) केरल           –    रबड़

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

11. निम्नलिखित में से कौन उद्दीपक फसल है?

(a) गेहूं
(b) मक्का
(c) अरहर
(d) चाय

[U.P.P.S.C. (GIC) 2017]

 

12. भारत में “चाय बोर्ड” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. चाय बोर्ड सांविधिक निकाय है।
2. यह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से संलग्न नियामक निकाय है।
3. चाय बोर्ड का प्रधान कार्यालय बंगलुरू में स्थित है।
4. इस बोर्ड के दुबई और मॉस्को में विदेशी कार्यालय हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं?

(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

iii. अन्य बागानी फसलें

1. भारत के किस राज्य में कहवा, रबर तथा तम्बाकू सभी की कृषि की जाती है?

(a) कर्नाटक
(b) मेघालय
(c) गोवा
(d) महाराष्ट्र

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1996]

 

2. भारत में वागानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य हैं-

(a) चाय, रबर, नारियल, कहवा
(b) चाय, रबर, सूर्यमुखी, सोयाबीन
(c) चाय, केला, अंगूर, नारियल
(d) चाय, रबर, नारियल, सोयाबीन

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिए-

  1. चाय असम की मुख्य फसल है।
  2. कहवा तमिलनाडु की मुख्य फसल है।
  3. तम्बाकू आंध्र प्रदेश में विस्तृत पैमाने पर उगाई जाती है।
  4. जूट छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल है।

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 1 एवं 4
(d) 2 एवं 3

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

4. भारत में तम्बाकू का एक-तिहाई से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है-

(a) आंध्र प्रदेश से
(b) गुजरात से
(c) कर्नाटक से
(d) उत्तर प्रदेश से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

5. भारत में ‘तम्बाकू’ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?

(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

6. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

7. भारत में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-

(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

8. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2014]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इलायची के उत्पादन के लिए पहचान नहीं रखता है?

(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

10. केरल राज्य विश्व भर में निम्न में से किसके संवर्धन के लिए जाना जाता है?

(a) रबड़
(b) गन्ना
(c) गरम मसाले
(d) चावल

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2010]

 

11. ‘मसालों का बागान’ कहा जाने वाला राज्य है-

(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

12. निम्नलिखित राज्यों में कौन इलायची एवं काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) तमिलनाडु
(b) गोवा
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

13. लौंग प्राप्त होता है-

(a) जड़ से
(b) तना से
(c) फल से
(d) पुष्पकली से

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1999]

 

14. भारत के एक क्षेत्र की निम्नलिखित विशेषताएं हैं-

  1. उष्ण और आई जलवायु
  2. 200 सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा
  3. 1100 मीटर तक की ऊंचाई के पहाड़ी ढाल
  4. 15° C से 30°C तक वार्षिक ताप परिसर

निम्नलिखित उपजों में से कौन-सी एक उपज आप उपर्युक्त वर्णित क्षेत्र में अत्यधिक संभाव्य पाएंगे?

(a) सरसों
(b) कपास
(c) काली मिर्च
(d) वर्जीनिया तम्बाकू

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

15. कौन-सा मसाला भारत के ‘काला सोना’ के रूप में जाना जाता है?

(a) काली मिर्च
(b) इलायची
(c) लौंग
(d) कैसर

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

16. भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है-

(a) गुजरात
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

17. निम्न में से कौन-सा प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?

(a) गौवा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

18. भारत में एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है-

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) मेघालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपयुक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

सूची I (फसल/पौधारोपण) सूची-II (सर्वाधिक उत्पादक राज्य)
(a) जूट पश्चिम बंगाल
(b) चाय असम
(c) गन्ना उत्तर प्रदेश
(d) रबड़ हिमाचल प्रदेश

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.