हिम रेखा एवं हिमनद – भारत का भौतिक विभाजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. हिमालय में हिम रेखा निम्न के बीच होती है-

(a) 4300 से 6000 मीटर पूर्व में
(b) 4000 से 5800 मीटर पश्विन में
(c) 4500 से 6000 मीटर पश्चिम में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

2. सिचाचिन हिमनद कहां स्थित है?

(a) अक्साई चिन के पूर्व में
(b) लेह के पूर्व में
(c) गिलगिट के उत्तर में
(d) नुब्रा घाती के उत्तर में

[I.A. S. (Pre) 2020]

 

3. निम्न में कौन-सा हिमनद सबसे बड़ा है?

(a) सियाचिन
(b) बाल्दोरो
(c) बोगोर्तुगमा
(d) विद्याफरे

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre.), 2013]

 

4. सबसे बड़ा हिमनद, निम्नलिखित में कौन है?

(a) कंचनजंगा
(b) रून्डुन
(c) गंगोत्री
(d) केदारनाथ

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

5. निम्न में से कौन-सा विशालतम हिमनद है?

(a) ससाइनी
(b) गंगोत्री
(c) जेमू
(d) सियाचिन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

6. चौरावाड़ी ग्लेशियर स्थित है-

(a) केदारनाथ मंदिर के दक्षिण में
(b) केदारनाथ मंदिर के पश्चिम में
(c) केदारनाथ मंदिर के उत्तर में
(d) केदारनाथ मंदिर के पूर्व में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

7. हिमालय के हिमनदों के पिघलने की गति-

(a) सबसे कम है।
(b) सबसे अधिक है।
(c) विश्व के अन्य भागों के हिमनदों के समान है।
(d) हिमालय के हिमनदी के पिचलने के विषय में सूचना उपलब्ध नहीं है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

8. निम्नलिखित हिमनदों में से कौन-सा उत्तराखंड के कुमाऊं प्रक्षेत्र में अवस्थित है?

(a) हिस्पार
(b) जेमू
(c) मिलाम
(d) रूपल

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

9. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(हिमनद) (नदी)
1. बंदरपूंछ यमुना
2. वारा शिग्री  चेनाव
3. मिलाम मंदाकिनी
4. सियाचिन नुब्रा
5. जेमू मानस

उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?

(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 2 और 5
(d) 3 और 5

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

10. निम्नलिखित हिमनदी को उनकी लंबाई के घटते क्रम में सजाएं –

(a) बिआफो > हिस्पर > सोनापानी बारा शिगरी > द्रांग ढुंग
(b) हिस्पर > द्रांग ढुंग > बिआफो सोनापानी > बारा शिगरी
(c) हिस्पर > बिआफो > द्रांग ढुंग > सोनापानी > बारा शिगरी
(d) बिआफो > हिस्पर > बारा शिगरी > सोनापानी >द्वांग ढुंग

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.