खनिज संसाधन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

A. शैल तंत्र

1. भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है-

(a) कडप्पा तंत्र
(b) धारवाड़ तंत्र
(c) गोंडवाना तंत्र
(d) विंध्य तंत्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995, 2005, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

2. भारतीय खनिज पदार्थों का भंडार किसे कहा जाता है?

(a) छोटानागपुर का पठार
(b) बुन्देलखंड का पठार
(c) मालवा का पठार
(d) बघेलखंड का पठार

[M.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

3. विंध्य शैलों में जिसके वृहद भंडार पाए जाते हैं, वह है-

(a) चूना पत्थर
(b) बेसाल्ट
(c) लिग्नाइट
(d) लौह अयस्क

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 TES]

 

4. भारत के निम्न में से किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे गरो भंडार है?

(a) पश्चिम में
(b) दक्षिण में
(c) जार में
(d) दक्षिण-पूर्व में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

5. निम्न में से खनिज संसाधनों की सर्वाधिक संपन्नता जहां है, वह है –

(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

[RAS/R.TS. (Pre) 2010]

 

6. भारत में खनिज उत्पादन में समृद्ध राज्य पह‌चानिए-

(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) जोडिशा

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

7. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को तथ्य (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

तथ्य (A): गोण्डवाना शैल समूह भारत का लगभग 95% कोयला प्रदान करता है।
कारण (R) : अधिकांश लौह धात्विक और अलौह धात्विक खनिज धारवाड़ शैल समूह से संबंधित हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

8. अधात्विक खनिज है-

(a) संगमरमर
(b) मैंगनीज
(c) चांदी
(d) सीसा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

B. धात्विक खनिज

i. लौह अयस्क

1. भारत में लौह अयस्क निम्न में से किस क्रम की शैलों में पाया जाता है?

(a) विंध्यन
(b) कडप्पा
(c) धारवाड़
(d) गोण्डवाना

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

2. खान मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट, 2020-21 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-से दो राज्य भारत में लौह अयस्क के प्रमुख उत्पादक हैं?

1. ओडिशा
2. छत्तीसगढ़
3. झारखंड
4. कर्नाटक

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) 1 तथा 4
(b) 1 तथा 2
(c) 2 तथा 4
(d) 1 तथा 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

3. भारत के कौन-से दो राज्य सबसे बड़े पैमाने पर लौह अयस्क से संपन्न है?

(a) बिहार और पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश और ओडिशा
(c) बिहार और ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश बऔर पश्चिम बंगाल

[B.P.S.C 56th to 59th (Pre) 2015]

 

4. निम्नलिखित भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं-

(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) ओडिशा में
(d) पंजाब में

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

5. राजस्थान की नाथरा-की-पाल क्षेत्र में कौन-सा खनिज पाया जाता है?

(a) लौह अयस्क
(b) तांबा
(c) सीसा व जस्ता
(d) मैंगनीज

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2008]

 

6. सूची-I को सूची-II सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (खनिज) सूची -II (देश)
A. चांदी 1. चिली
B. अभ्रक 2. रूसी संघ
C. लौह अयस्क 3. मेक्सिको
D. तांबा 4. भारत

कूट:

 A, B, C, D
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

7. निम्नलिखित लौह अयस्कों में से बैलाडिला में किसका खनन होता है?

(a) हेमेटाइट
(b) सिडेराइट
(c) लिमोनाइट
(d) मैग्नेटाइट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

8. निम्न में से कौन भारत में सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है?

(a) रत्नागिरि खान
(b) जयपुर खान
(c) सुंदरगढ़ खान
(d) बैलाडिला खान

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. लौह अयस्क का सबसे संपन्न मंडार कर्नाटक में पाया जाता है।
2. भारत विश्व में लौह अयस्क का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक
3. भारत में ओडिशा लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है।

कूट:

(a) केवल 1
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) सभी सही है

[U.P.U.D.A./L..D.A. (Pre) 2010]

 

10. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) सोना  –  कोलार
(b) कोयला  –  झरिया
(c) लौह अयस्क  –  गुन्दूर
(d) हीरा  –  पन्ना

[R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

11. भारत में लौह अयस्क के निम्नांकित प्रकारों में सर्वाधिक भंडार किसका है?

(a) हेमेटाइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) सिडेराइट
(d) लिमोनाइट
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

12. पश्चिमी सिंहभूम में स्थित चिरिया की सबसे प्रसिद्ध विशेषता क्या है?

(a) लौह अयस्क खनन
(b) बांध
(c) पक्षी अभयारण्य
(d) राष्ट्रीय उद्यान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

ii. जस्ता

1. एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है-

(a) राजसमन्द जिले के राजपुर दरीबा में
(b) उदयपुर जिले के देलवाड़ा में
(c) भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में
(d) उदयपुर जिले के झामर कोटड़ा में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

2. राजस्थान का लगभग एकाधिकार है-

(a) तांबा में
(b) अभ्रक में
(c) जस्ता में
(d) डोलोमाइट में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

iii. चांदी

1. भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध नहीं होती है?

(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) झारखंड

[43th B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

iv. तांबा

1. निम्नलिखित स्थानों में तांबा कहां पाया जाता है?

(a) केसली (मंडला)
(b) डल्लीराजहरा (दुर्ग)
(c) बेलाडिला (बस्तर)
(d) मलाजखंड (बालाघाट)

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

2. निम्नलिखित में से किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक मंडार है?

(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

3. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए कूट से कीजिए-

सूची-I (तांबा के क्षेत्र) सूची-II (राज्य)
A. चंदरपुर 1. महाराष्ट्र
B. हासन 2. आंध्र प्रदेश
C. खम्माम 3. राजस्थान
D. खेत्री 4. कर्नाटक

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 4, 2, 3
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 3, 1, 2, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

4. ‘खेतड़ी’ किसलिए प्रसिद्ध है?

(a) लौह अयस्क
(b) कोयला
(c) मैंगनीज
(d) बॉक्साइट
(e) तांबा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

v. बॉक्साइट

1. बॉक्साइट अयस्क है-

(a) सीसा का
(b) एल्युमीनियम का
(c) जस्ता का
(d) तांबा का

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

2. खान मंत्रालय की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से दो राज्य भारत में बॉक्साइट के प्रमुख उत्पादक है?

1. ओडिशा
2. आंध्र प्रदेश
3. छत्तीसगढ़
4. गुजरात

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट-

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 1 और 4
(d) 2 और 4

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

3. भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य है-

(a) झारखंड एवं गुजरात
(b) गुजरात एवं ओडिशा
(c) ओडिशा एवं महाराष्ट्र
(d) ओडिशा एवं झारखंड

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

 

4. सूची I एवं सूची II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – I (खनन क्षेत्र) सूची – II (खनिज संपदा)
1. कालाहांडी i. सोना
2. जावर ii. तांबा
3. कोलार iii. बॉक्साइट
4. मोसाबनी iv. जस्ता व सीसा

कूट:

   1, 2, 3, 4
(a) i, ii, iii, iv
(b) i, iv, iii, ii
(c) iii, iv, i, ii
(d) iii, ii, iv, i

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

5. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बॉक्साइट खनिज उपलब्ध है?

(a) रायपुर
(b) दुर्ग
(c) कोंडागांव
(d) धमतरी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

vi. टिन

1. निम्न में से किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?

(a) असम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) छत्तीसगढ़
(d) प. बंगाल

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re.Exam) 2015]

 

2. छत्तीसगढ़ में किस खनिज का भंडार देश में सर्वाधिक है?

(a) कोवला
(b) लौह अयस्क
(c) टिन अयस्क
(d) चूना पत्थर

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

3. भारत में टिन का अग्रगण्य उत्पादक है-

(a) आंध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

C. अधात्विक खनिज

i. अभ्रक

1. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) राजस्थान

[U.P.P.C.S.(Spl.) (Mains) 2004, 47th B.P.S.C. (Pre) 2005, M.P.P.C.S. (Pre) 1990, 2015, U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

2. कोडरमा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

(a) लौह अयस्क
(b) अभ्रक
(c) जिप्सम
(d) बॉक्साइट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

3. निम्न में से किस प्रदेश में अभ्रक संसाधन सर्वाधिक है?

(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

4. निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक अभ्रक का उत्पादन नहीं करता?

(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

5. निम्नलिखित में से किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक (Mica) मेखला पाई जाती है?

(a) बालाघाट और छिंदवाड़ा
(b) उदयपुर, अजमेर और अलवर
(c) हजारीबाग, गया और मुंगेर
(d) सलेम और धरमपुरी

[U.P.Lower Sub. (Pre) 2009]

 

6. भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है-

(a) हीरों का
(b) लौह अयस्क का
(c) अभ्रक का
(d) टंगस्टन का

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

7. निम्न खनिजों में से किस खनिज के उत्पादन में भारत, विश्व में अग्रणी है?

(a) चादरी अभ्रक
(b) तांबा
(c) जिप्सम
(d) लौह अयस्क
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

ii. संगमरमर

1. सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहां पाया जाता है?

(a) मकराना
(b) जबलपुर
(c) जैसलमेर
(d) सिंहभूम

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

2. संगमरमर क्या है-

(a) अवसादी चट्टान
(b) तलछटीय चट्टान
(c) कायांतरित चट्टान
(d) आग्नेय चट्टान

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

D. ऊर्जा खनिज

i. कोयला

1. भारत में प्रथम कोयला खान कहां खोदी गई?

(a) झरिया
(b) रानीगंज
(c) धनबाद
(d) आसनसोल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

 

2. निम्नलिखित शैल तंत्रों में से कौन भारत के कोयला निचयों (डिपॉजिट्स) का प्रमुख स्रोत है?

(a) धारवाड़ तंत्र
(b) गोण्डवाना तंत्र
(c) कुडप्पा तंत्र
(d) विंध्य तंत्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारतीय कोयले का/के अभिलक्षण है?

1. उच्च भरम अंश
2. निम्न सल्फर अंश
3. निम्न भस्म संगलन तापमान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

4. भारत के सैल समूहों में से गौण्डवाना शैलों को सबसे महत्वपूर्ण मानने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा तर्क उपयुक्त है?

(a) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक चूना पत्थर भंडार पाया जाता है।
(b) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक कोयला मंडार पाया जाता है।
(c) इनके ऊपर 90 प्रतिशत से अधिक उपजाऊ काली कपात मृदाए फैली हुई हैं।
(d) इस संदर्भ में ऊपर दिए गए तकों में से कोई भी तर्क उपयुक्त नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

5. हमारी जानकारी की वर्तमान स्थिति और संसाधन परिस्थिति को देखते हुए भारत निम्नलिखित में से किसमें तीस वर्ष तक आत्मनिर्भर रहेगा?

(a) टिन (वंग)
(b) कोककारी कोयला
(c) तांबा
(d) पेट्रोलियम

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

6. कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है-

(a) बिहार, मध्य प्रदेश, प. बंगाल
(b) मध्य प्रदेश, प. बंगाल, बिहार
(c) प. बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार
(d) बिहार, प. बंगाल, मध्य प्रदेश

[43th B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

7. भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य हैं-

(a) झारखंड तथा ओडिशा
(b) झारखंड तथा छत्तीसगढ़
(c) छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश

[U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2010]

 

8. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके कोयला उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(i) छत्तीसगढ़
(ii) झारखंड
(iii) मध्य प्रदेश
(iv) ओडिशा

कूट:

(a) iv, i, ii, iii
(b) ii, iv, iii, i
(c) ii, i, iv, iii
(d) iii, ii, iv, i

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

9. कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से सही अवरोही क्रम क्या है?

(a) ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड
(c) झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

10. कोयला मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 1-4-2014 को निम्नलिखित राज्यों के प्रमाणित कोयला भंडार की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है-

(a) छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड
(c) झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश
(d) झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

11. निम्नलिखित कोयला उत्पादक राज्यों का उत्पादन (2014) की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है-

(a) छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र
(b) ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र
(c) झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा
(d) झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

12. छोटानागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास संबंधित रहा है

(a) बॉक्साइट की खोज से
(b) कोयला की खोज से
(c) लौह अयस्क की खोज से
(d) मैंगनीज की खोज से

[U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2004]

 

13. कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं-

(a) छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखंड
(b) झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा
(c) ओडिशा, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड
(d) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

14. कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है-

(a) ओडिशा में
(b) छत्तीसगढ़ में
(c) प. बंगाल में
(d) असम में

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

15. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए-

सूची-I (कोयला उत्पादक क्षेत्र) सूची-II (कोयला खदान)
A. दामोदर घाटी 1. तलवर
B. सोन घाटी 2. बराकर
C. गोदावरी घाटी 3. उमरिया
D. महानदी घाटी 4. सिंगरेनी

कूट :

 A, B, C, D
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (कोयला क्षेत्र) सूची-II (अवस्थिति)
A. तालचिर 1. दामोदर घाटी
B. कर्णपुरा 2. सोन घाटी
C. सिंगरौली 3. गोदावरी घाटी
D. सिंगरेनी 4. महानदी घाटी

कूट:

 A, B, C, D
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 1, 3, 2, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

17. तालचिर एक प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ में
(c) झारखंड में
(d) ओडिशा में

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

18. भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है. लगभग-

(a) 20 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 80 प्रतिशत

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

19. आरखंड में कोयला की खानें स्थित है

(a) झरिया में
(b) जमशेदपुर में
(c) रांची में
(d) लोहरदगा में

[53th to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

20. निम्नांकित कोयला क्षेत्रों में किसके कोयला भंडार सर्वाधिक है?

(a) झरिया
(b) रानीगंज
(c) कोरचा
(d) सिंगरौली

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

21. कथन (A): लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है. जिसमें कार्बन की मात्रा 35-40 प्रतिशत है।
कारण (R): भारत में झारखंड लिग्नाइट का सर्वप्रमुख उत्पादक है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सत्य है?

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R) (A) की राही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य है, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सत्य है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

22. भारत में लिग्नाइट कोयला का सबसे बड़ा क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) सिंगरौली
(b) माकुम
(c) कर्णपुरा
(d) नेवेली

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

23. किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?

(a) गुजरात
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) तमिलनाडु

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

24. कथन (A): कोयले का अंतरराज्यीय परिवहन, रेलवे द्वारा संपन्न किए जाने वाले परिवहन का एक प्रमुख घटक है।
कारण (R): बंगाल-झारखंड कोयले की खदानें पश्चिमोत्तर राज्यों की कोयला आपूर्ति का प्रमुख स्रोत हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

25. बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है-

(a) ताम्र अयस्क
(b) लौह अयस्क
(c) कोयला
(d) मैंगनीज

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

26. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (कोयला क्षेत्र) सूची-II (राज्य)
(A) करनपुरा 1. छत्तीसगढ़
(B) सिंगरेनी 2. तमिलनाडु
(C) नेवेली 3. झारखंड
(D) कोरबा 4. आंध्र प्रदेश

कूट :

A, B, C, D
(a) 4, 1, 3, 2
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

27. कोयले के बृहत सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियन टन कोयले का आयात करता है?

1. भारत की यह नीति है कि वह अपने कोयले के भंडार को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे और वर्तमान उपयोग के लिए इसे अन्य देशों से आयात करे।
2. भारत के अधिकतर विद्युत संयंत्र कोयले पर आधारित है और उन्हें देश से पर्याप्त मात्रा में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती।
3. इस्पात कंपनियों को बड़ी मात्रा में कोक कोयले की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आयात करना पड़ता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

28. ‘कोयला-संस्तर मीथेन’ और ‘शैल गैस’ नामक दो गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. कोयला-संस्तर मीथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित शुद्ध मीथेन गैस है, जबकि शैल गैस केवल प्रोपेन और व्यूटेन का एक मिश्रण है, जो सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से निष्कर्षित की जा सकती है।
2. भारत में कोयला-संस्तर मीथेन स्रोत बहुतायत में हैं, किंतु अब तक शैल गैस के स्रोत नहीं पाए गए हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

29. भारतीय कोयला उद्योग की निम्नलिखित समस्याओं पर विचार करें:

I. निम्न कोटि का कोयला एवं कोयला संचलन में बाधा
II. धुलाई संस्थानों की उपयोग क्षमता में कमी
III. कोकिंग कोयला के आयात पर बढ़ती निर्भरता
IV. कार्य संचालन कीमतें

उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?

(a) II, III तथा IV
(b) I, II, III तथा IV
(c) I, III तथा IV
(d) I, II तथा III

[53th to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

30. कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है-

(a) ऊर्जा उत्पादन में
(b) लोहा एवं इस्पात संयंत्रों में
(c) रेलवे में
(d) वाष्पीय जहाजों में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

31. निम्नलिखित में से कहां लिग्नाइट के प्रमुख भंडार नहीं हैं?

(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) पुडुचेरी

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

 

32. निम्नांकित में से कौन-सी नदी घाटी गोण्डवाना युगीन कोयला के भंडार की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?

(a) सोन नदी घाटी
(b) महानदी नदी घाटी
(c) दामोदर नदी घाटी
(d) गोदावरी नदी घाटी
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

 

33. सूची-I को सूची-II सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (कोयला क्षेत्र) सूची -II (राज्य)
A. राजमहल 1. पश्चिम बंगाल
B. सोहागपुर 2. छत्तीसगढ़
C. विश्रामपुर 3. मध्य प्रदेश
D. रानीगंज 4. झारखंड

कूट:

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 4, 3, 2
(d) 3, 2, 4, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

34. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची – I (कोयला क्षेत्र) सूची – II (अवस्थिति)
A. माकुम 1. असम
B. नामचिक 2. अरुणाचल प्रदेश
C. गिरिडीह 3. झारखंड
D. सोहागपुर 4. मध्य प्रदेश

कूट:

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 4, 3, 2
(d) 2, 1, 3, 4

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

35. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (कोयला खदान) सूची – II (भारत के राज्य)
A. झिलमिली 1. उड़ीसा
B. कर्णपुरा 2. मध्य प्रदेश
C. रामपुर हिमगिर 3. छत्तीसगढ़
D. सोहागपुर 4. झारखंड

कूट :

 A, B, C, D
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

36. भूमिगत कोयले का दहन किस राज्य में होता है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) ओडिशा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

37. भारत में, कोयला नियंत्रक संगठन | Coal Controller’s Organization (CCO)) की क्या भूमिका है?

1. CCO भारत सरकार में कोयला सांख्यिकी का प्रमुख स्रोत है।
2. यह बद्ध कोयला /लिग्नाइट खंड के विकास की प्रगति का मॉनीटरन करता है।
3. यह कोयलायुक्त क्षेत्रों के अधिग्रहण के संबंध में सरकार की अधिसूचना के प्रति किसी आपत्ति का अनुश्रवण करता है।
4. यह सुनिश्चित करता है कि कोयला खनन कंपनियां विहित समय में अंतिम उपभोक्ताओं को कोयला वितरण करें।

नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

ii. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस

1. भारत में सबसे पुराना तेल का भंडार कहां है?

(a) बॉम्बे हाई, महाराष्ट्र
(b) अंकलेश्वर, गुजरात
(c) नवगांद, गुजरात
(d) डिग्बोई, असम

[B.P.S.C. 56 to 59 (Pre) 2015]

 

2. भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है-

(a) असम
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003, 2004, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

3. अंकलेश्वर प्रसिद्ध है

(a) पेट्रोल के भंडार के लिए
(b) हीरे की खानों के लिए
(c) आणविक पॉवर कारखाने के लिए
(d) बहुउद्देशीय नदी परियोजना के लिए

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

4. सुनेज पेट्रोल उत्पादक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(a) असम
(b) बॉम्बे हाई
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) गुजरात

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

5. नवग्राम तेल-क्षेत्र स्थित है-

(a) असम में
(b) गुजरात में
(c) महाराष्ट्र में
(d) आंध्र प्रदेश में

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2013]

 

6. भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआं खोदा गया-

(a) डिग्बोई में
(b) माकूम में
(c) नरकटिया में
(d) लकवा में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre), 2013]

 

7. निम्न में से कौन एक नारत की सबसे पुरानी तेलशोधन इकाई है?

(a) हल्दिया
(b) डिग्बोई
(c) कोयली
(d) मथुरा

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

(a) असम  –  बरौनी तेलशोधन केंद्र
(b) आंध्र प्रदेश –  विशाखापत्तनम तेलशोधन केंद्र
(c) महाराष्ट्र –  कोयना तेलशोधन केंद्र
(d) गुजरात –  मथुरा तैलशोधनशाला

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1992]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

(a) हल्दिया –  ओडिशा
(b) जामनगर –  महाराष्ट्र
(c) नुमालीगढ़ –  गुजरात
(d) पनागुडी –  तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

10. निम्नलिखित में से कहां तेलशोधक कारखाना नहीं है?

(a) कोयली
(b) नूनमाटी
(c) हटिया
(d) बरौनी

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2010]

 

11. भारत में सर्वप्रथम तेल ऊर्जा संकट कब हुआ?

(a) 1950 और 1960 के दौरान
(b) 1930 और 1940 के दौरान
(c) 1990 और 2000 के दौरान
(d) 1970 और 1980 के दौरान

[53th to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

12. नूनमाटी का तेलशोधक कारखाना अवस्थित है-

(a) असम राज्य में
(b) बिहार राज्य में
(c) गुजरात राज्य में
(d) पश्चिम बंगाल राज्य में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (तेलशोधनशाला) सूची-II (राज्य)
(A) हल्दिया 1. असम
(B) जामनगर 2. केरल
(C) कोरिय 3. गुजरात
(D) नुमालीगढ़ 4. पश्चिम बंगाल

कूट:

 A, B, C, D
(a) 4, 3, 1, 2
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (तेलशोधक कारखाना) सूची-II (राज्य)
(A) नुमालीगढ़ 1. बिहार
(B) तातीपाका 2. गुजरात
(C) कोयली 3. आंध्र प्रदेश
(D) बरौनी 4. असम

कूटः

 A, B, C, D
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(तेलशोधनशाला) (स्थापित)
(a) बीना (म.प्र.) 1. बी.पी.सी.एल
(b) तातीपाका (आंध्र प्रदेश) 2. ओ.एन.जी.सी.
(c) डिग्बोई (असम) 3. आई.ओ.सी.एल.
(d) कोयली (गुजरात) 4. एच.पी.सी.एल.

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2015]

 

16. मंगला-भाग्यम्, शक्ति एवं ऐश्वर्या-

(a) अनुसूचित जाति की बालिकाओं के उत्थान के लिए तीन योजनाएं
(b) बाडमेर-सांचौर बेसिन में खोजे गए तेल क्षेत्र हैं।
(c) तीन निजी क्षेत्र में स्थापित विश्वविद्यालय हैं।
(d) रामगढ़ पॉवर प्लांट को आपूर्ति करने के लिए, जैसलमेर बेसिन से प्राकृतिक गैस का उत्पादन करना है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

17. 14 एन.ई.एल.पी. ब्लॉक्स, 1 जे. वी. ब्लॉक्स, 2 नॉमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स संबंधित हैं-

(a) जिप्सम पट्टी से
(b) स्वर्ण पट्टी से
(c) पेट्रोलियम अन्वेषण से
(d) लिग्नाइट पट्टी से

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2010]

 

18. ‘हाइड्रोजन विजन 2025’ संबंधित है-

(a) पेट्रोलियम उत्पाद के भंडारण से
(b) यूरो-1 तथा यूरो-11 वाहन से
(c) ‘ग्रीन हाउस’ प्रभाव से
(d) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

19. देश को कच्चे तेल की आपूर्ति में रुकावट से पृथक रखने हेतु भारत ने ‘इंडिया स्ट्रेटजिक पेट्रोलियम रिजर्व लि.’ की स्थापना की है। इस हेतु वह तीन स्थानों पर भूमिगत स्टोरेज का निर्माण करेगा। इस स्थान को चिह्नित करिए, जिसे इस हेतु चयन नहीं किया गया है-

(a) विशाखापत्तनम
(b) मंगलौर
(c) पादूर
(d) अंकलेश्वर

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

20. भारत में तेल अन्वेषण का कार्य किया जाता है-

(a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा
(b) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा
(c) ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

21. एच.बी. जे. पाइपलाइन द्वारा प्राकृतिक गैस का परिवहन कहां से होता है?

(a) अंकलेश्वर
(b) कलोल से
(c) दक्षिणी बेसिन से
(d) गोदावरी बेसिन से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

22. हजीरा-वीजापुर-जगदीशपुर (एचबीजे) गैस पाइपलाइन निम्नलिखित में से किस प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई है?

(a) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(b) ऑयल इंडिया लिमिटेड
(c) इंडियन ऑयल कंपनी
(d) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

23. हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. द्वारा भारत के किस भाग में प्राकृतिक गैस के प्रचुर भंडार का पता लगाया गया है?

(a) बाड़मेर क्षेत्र में
(b) बॉम्बे हाई क्षेत्र में
(c) अंडमान एवं निकोबार क्षेत्र में
(d) आंध्र अपतटीय क्षेत्र में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

24. भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन निम्न में से कहां से किया जाता है?

(a) आंध्र प्रदेश तट से
(b) गुजरात तट से
(c) बॉम्बे हाई से
(d) तमिलनाडु तट से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.U.D.A L.L.D.A. (Pre) 2013]

 

25. बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

(a) बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुंबई के तट से 60 किमी. दूर स्थित है।
(b) इसकी खोज वर्ष 1965 में हुई थी।
(c) सबसे पहला तेल कुआं वर्ष 1974 में खोदा गया था।
(d) इसे रूस-भारत की संयुक्त टीम ने खोजा था।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

26. केजी-डी-6 वैसिन में, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्रा में भंडार है-

(a) कोयले का
(b) कच्चे तेल का
(c) गैस का
(d) यूरेनियम का

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

27. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें किनमें शैल गैस के संसाधन पाए जाते हैं?

1. कैम्बे देसिन
2. कावेरी बेसिन
3. कृष्णा-गोदावरी बेसिन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

28. कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है?

(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) डीजल
(d) पेट्रोल
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

E. विविध : खनिज

1. निम्नलिखित खनिजों पर विचार कीजिए :

1. बेंटोनाइट
2. क्रोमाइट
3. कायनाइट
4. सिलीमेनाइट

भारत में उपर्युक्त में से कौन-सा/से आधिकारिक रूप से नामित प्रमुख खनिज (Major Minerals) है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4

[I.A. S. (Pre) 2020]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) भारत में ओडिशा राज्य क्रोमाइट का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(b) भारत में कर्नाटक चांदी का बृहदतम् उत्पादक राज्य है।
(c) भारत में आंध्र प्रदेश में बॉक्साइट का सबसे बड़ा भंडार है।
(d) भारत में ओडिशा में मैंगनीज का सबसे बड़ा भंडार है।

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा राही सुमेलित नहीं है?

(खनिज) (उत्खनन शहर)
1. तांबा चित्रदुर्ग
2. लौह अयस्क बेल्लारी
3. मैंगनीज मिलवाड़ा
4. बॉक्साइट कटनी

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(c) 1 और 3
(b) 2 और 3
(d) 2 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. प्राकृतिक गैस गोण्डवाना संस्तरों में पाई जाती है।
2. अभ्रक प्रचुर मात्रा में कोडरमा में पाया जाता है।
3. धारवाड़ खनिज तेल के लिए प्रसिद्ध है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

5. निम्न में से किसे आप कायांतरित चट्टानों (मेटामॉरफिक चट्टान) से संबद्ध करेंगे?

(a) तांबा
(b) गारनेट (तामड़ा)
(c) मैंगनीज
(d) पाइराइट

[U.P. Lower Sub. (Spl.) 2010]

 

6. क्वार्ज़ाइट कायांतरित (Metamorphose) होता है-

(a) चूना पत्थर से
(b) आब्सीडियन से
(c) बलुआ पत्थर से
(d) शैल से

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

7. सूची-I (अयरक) और सूची-II (वे राज्य जिनमें उनका खनन होता है) को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-I सूची-II
A. मैंगनीज 1. मध्य प्रदेश
B. निकेल 2. ओडिशा
C. सीसा-जस्ता 3. राजस्थान
D. एस्बेस्टस 4. आंध्र प्रदेश

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 2, 3, 1

[I.A.S. (Pre) 1996, U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?

(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

9. निम्नलिखित में से सन 2013-14 में भारत में मैंगनीज उत्पादक राज्यों में उच्च से निम्न उत्पादन स्तर का कौन-सा क्रम सही है?

(a) राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

10. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (खनिज) सूची-II (शीर्ष उत्पादक राज्य)
A. लौह अयस्क 1. ओडिशा
B. तांबा 2. कर्नाटक
C. सोना 3. राजस्थान
D. अभ्रक 4. आंध्र प्रदेश

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Main) 2008]

 

11. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से चयन कीजिए:

सूची-I सूची-II
A. खनिज तेल 1. ओडिशा
B. जिप्सम 2. कर्नाटक
C. सोना 3. गुजरात
D. बॉक्साइट 4. राजस्थान

कूट :

 A, B, C, D
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2010, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

12. निम्नलिखित में से कौन धातु-खनिज नहीं है?

(a) हेमेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) जिप्सम
(d) लिमोनाइट

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

13. भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पादक राज्य है-

(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक
(e) राजस्थान

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

14. वह क्या उत्पादन है, जो चुरू-बीकानेर-श्री गंगानगर पट्टी में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है जो कि (1) पर्यावरण प्रदूषण का कारण है, (2) मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में काम आता है तथा (3) गुणात्मक संवर्धन (वेल्यू एडिशन) के उपरांत उसका उपयोग स्वास्थ्य तथा निर्माण क्षेत्र (सेक्टर) में होता है?

(a) चूने का पत्थर (लाइम स्टोन)
(b) लिग्नाइट
(c) मुल्तानी मिट्टी
(d) जिप्सम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

15. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (खनिज) सूची-II (प्राप्ति के प्ररूपी क्षेत्र)
A. कोयला 1. भंडारा
B. स्वर्ण 2. करनपुरा
C. अभ्रक 3. हट्टी
D. मैंगनीज 4. नेल्लोर

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

16. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (केंद्र) सूची-II (खनिज)
A. मकुम 1. लौह अयस्क
B. डल्लीराजहरा 2. कोयला
C. कोरापुट 3. मैंगनीज
D. चित्रदुर्ग 4. बॉक्साइट

कूट :

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

17. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) अमगुरी –  पेट्रोलियम
(b) लांजगढ़ –  बॉक्साइट
(c) काम्पटी –  तांबा
(d) बेल्लारी –  लौह अयस्क

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

18. सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
A. बादाम पहाड़ 1. तांबा
B. कोडरमा 2. लौह अयस्क
C. मोसाबानी 3. खनिज तेल (पेट्रोलियम)
D. रवा 4. अभ्रक

कूट :

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लौह अयस्क क्षेत्र) सूची-II (राज्य)
A. बादाम पहाड़ 1. झारखंड
B. डल्लीराजहरा 2. ओडिशा
C. कुद्रेमुख 3. छत्तीसगढ़
D. नोआमुंडी 4. कर्नाटक

कूट :

 A, B, C, D
(a) 4, 2, 3, 1
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

20. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) डल्लीराजहरा  –   लौह अयस्क
(b) राखा  –   तांबा
(c) नेल्लोर  –   मैंगनीज
(d) अमरकंटक  –  बॉक्साइट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

21. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (खनिज पदार्थ) सूची-II (खनन क्षेत्र)
(A) ग्रेफाइट 1. बेल्लारी
(B) सीसा 2. डीडवाना
(C) लवण 3. राम्पा
(D) चांदी 4. जावर

कूट :

 A, B, C, D
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 2, 3, 1, 4

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

22. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (स्थान) सूची-II (खनिज)
A. अंकलेश्वर 1. लौह अयस्क
B. डल्लीराजहरा 2. खनिज तेल
C. कोडरमा 3. तांबा
D. खेतड़ी 4. अभ्रक

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

23. निम्न में तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढ़ें-

(a) खेतड़ी-कोलार-कुद्रेमुख झरिया
(b) कोलार-खेतड़ी-कुद्रेमुख झरिया
(c) झरिया-कोलार-कुद्रेमुख-खेतड़ी
(d) खेतड़ी-कुद्रेमुख-कोलार झरिया

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

24. निम्नलिखित में से किस राज्य का क्रोमाइट उत्पाद में लगभग एकाधिकार है?

(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

25. निम्नांकित को सुमेल कीजिए-

(खनिज) (क्षेत्र)
A. जिप्सम 1. झामर-कोटड़ा
B. तांबा 2. रामपुरा-आगूचा
C. रॉक फॉस्फेट 3. खो-दरीबा
D. सीसा एवं जस्ता 4. जामसर

कूट :

 A, B, C, D
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 1, 4, 2, 3

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

26. सुमेलित कीजिए-

(A) खेतड़ी 1. लोहा
(B) झरिया 2. तांबा
(C) सिंहभूम 3. कोयला

कूट :

(a) 1C, 2A, 3B
(b) 1A, 2C, 3B
(c) 1C, 2B, 3А
(d) 1A, 2B, 3C

[M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

27. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) बेलाडिला  –  मध्य प्रदेश
(b) कमानगुंडी  –  कर्नाटक
(c) सिंहभूम  –  झारखंड
(d) मयूरभंज  –  ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

28. खनिजों के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

(A) हीरा 1. बस्तर, दुर्ग
(B) लौह अयस्क 2. पन्ना
(C) बॉक्साइट 3. सरगुजा, मंडला, सतना, बालाघाट, बिलासपुर
(D) कोयला 4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

कूट :

 A, B, C, D
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 4, 2, 3, 1

[M.P.P.C.S (Pre) 1994]

 

29. सूची-I तथा सूची-II का सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. कोयला 1. कुद्रेमुख
B. तांबा 2. जावर
C. लौह अयस्क 3. खेतड़ी
D. चांदी 4. तलचर

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 2, 4, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

30. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) लौह अयस्क  –  कुद्रेमुख
(b) मैंगनीज  –  कोरापुट
(c) तांबा  –  खेत्री
(d) कोयला  –  सिंगरेनी

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

31. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. बालाघाट, हीरे की खानों के लिए जाना जाता है।
2. मझगवां, मैंगनीज भंडारों के लिए जाना जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

32. ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्लेट बनाए जाते हैं-

(a) ललितपुर में
(b) झांसी में
(c) चुनार में
(d) चुर्क में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

33. भारत में हीरे की खानें कहां हैं?

(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

34. निम्नलिखित जिलों में से किस एक में हाल में ही हीरा-युक्त किम्बरलाइट के वृहत भंडार पाए गए हैं?

(a) होशंगाबाद
(b) रायपुर
(c) संबलपुर
(d) वारंगल

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

35. सोनभद्र जनपद में निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ज्ञात करें-

1. यूरेनियम
2. एंडलुसाइट
3. पायराइट
4. डोलोमाइट

कूट :

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 3, 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

36. केरल के कई भागों की समुद्रतटीय बालू में निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-से पाए जाते हैं?

1. इल्मेनाइट
2. जिरकॉन
3. सिल्मेनाइट
4. टंगस्टन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1, 2, 3 तथा 4
(b) केवल 1, 2 तथा 3
(c) केवल 3 तथा 4
(d) केवल 1 तथा 2

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

37. भारत का कौन-सा राज्य थोरियम उत्पादन में अग्रणी है?

(a) केरल
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

 

38. भारत में मोनाजाइट पाया जाता है-

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) तमिलनाडु में
(d) केरल में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

39. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत में थोरियम के कोई निक्षेप नहीं हैं।
2. केरल की मोनाजाइट बालुका में यूरेनियम होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

40. जादुगुडा प्रसिद्ध है-

(a) लौह अयस्क के लिए
(b) मैंगनीज के लिए
(c) सोने के लिए
(d) यूरेनियम के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

41. तुरामडीह में किस खनिज का खनन होता है?

(a) कायनाइट
(b) एस्बेस्टस
(c) अबरख
(d) यूरेनियम

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

42. छत्तीसगढ़ राज्य में निम्नलिखित में से कौन-से खनिज प्राकृतिक रूप से मिलते हैं?

1. बॉक्साइट
2. डोलोमाइट
3. लौह अयस्क
3. टिन

नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

43. छोटानागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है-

(a) कुशल श्रमिक
(b) खनिज
(c) जलविद्युत
(d) उपजाऊ मृदा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

44. कैमूर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) तांबा
(b) चूना पत्थर
(c) लीथियम
(d) बॉक्साइट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

45. सूची-I (खनिज) को सूची-II (स्थान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (खनिज) सूची-II (स्थान)
A. कोयला 1. गिरिडीह
B. तांबा 2. जयनकोंडम
C. मैंगनीज 3. अलवर
D. भूरा कोयला (लिग्नाइट) 4. धारवाड़

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 2, 4, 3, 1

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

46. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (खनन क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
A. गुरुमहिसानी 1. सीसा
B. तलचर 2. यूरेनियम
C. जादुगुडा 3. लौह अयस्क
D. जावर 4. कोयला

कूट :

 A, B, C, D
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

47. भारत के खनिज संसाधनों के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(खनिज) (90% प्राकृतिक स्रोत कहां हैं)
1. तांबा झारखंड
2. निकेल ओडिशा
3. टंगस्टन केरल

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

48. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित है?

(a) मैंगनीज –  बैलाडीला
(b) बॉक्साइट –  लोहरदगा
(c) लोहा –  कोडरमा
(d) अभ्रक –  तलचर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

49. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (खनिज) सूची-II (उद्योग जिनमें बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है)
A. चूना पत्थर 1. सीमेंट
B. कॉपर (तांबा) 2. बिजली का सामान
C. बॉक्साइट 3. हवाई जहाज का निर्माण
D. मैंगनीज 4. इस्पात

कूट-

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.