मिट्टियां – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

I. काली मिट्टी

1. भारत की निम्न मिट्टियों में से कौन बेसाल्ट लावा के अपक्षय के कारण निर्मित हुई है?

(a) जलोढ़ मिट्टियां
(b) लेटराइट मिट्टियां
(c) लाल मिट्टियां
(d) रेगुर मिट्टियां

[U.P.P.C.S. Re. Exam (Pre) 2015, U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

2. भारत में काली कपास मृदा की रचना, निम्नलिखित में से किसके अपक्षयण से हुई है?

(a) भूरी वन मृदा
(b) विदरी (फिशर) ज्वालामुखीय चट्टान
(c) ग्रेनाइट और शिस्ट
(d) शेल और चूना पत्थर

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

3. ‘रेगुर’ (Regur) किसका नाम है?

(a) लाल मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013, 44 B.P.S.C. (Pre) 2000, 1998]

 

4. कथन (A): दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टियां काली होती है।
कारण (R): उनमें ह्यूमस प्रचुर मात्रा में होता है। नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

5. करेवा किस प्रकार की खेती के लिए प्रसिद्ध है?

(a) केला
(b) केसर
(c) आम
(d) अंगूर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. Re. Exam (Pre) 2022]

 

6. कथन (A): काली मिट्टी कपास की खेती के लिए उपयुक्त है।
कारण (R): उनमें जैव तत्व प्रचुर मात्रा में होता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

7. देश की निम्नलिखित मिट्टियों में से किसे ‘स्वतः कृष्य मिट्टी’ कहा जाता है?

(a) जलोद मिट्टी
(b) लैटेराइट मिट्टी
(c) कपास की काली मिट्टी
(d) मरुस्थलीय मिट्टी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

8. लावा मिट्टियां पाई जाती है-

(a) छत्तीसगढ़ मैदान में
(b) सरयूपार मैदान में
(c) मालवा पठार में
(d) शिलांग पठार में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

9. इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि वह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?

(a) लाल
(b) काली
(c) लैटेराइट
(d) जलोद

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

10. झारखंड में काली मिट्टी कहां पाई जाती है?

(a) दामोदर घाटी प्रदेश
(b) स्वर्णरेखा नदी घाटी प्रदेश
(c) राजमहल पहाड़ी प्रदेश
(d) पलामु प्रदेश

[Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

 

11. निम्नलिखित कथनों में कौन सही नहीं है?

(a) काली मिट्टी को स्थानीय भाषा में ‘रेगुर’ कहा जाता है।
(b) क्रेब्स के अनुसार रेगुर मिट्टी अनिवार्य रूप से एक परिपक्व मिट्टी होती है।
(c) काली मिट्टी में आर्द्रता (नमी) धारण करने की उच्च क्षमता होती है।
(d) काली मिट्टी हिमालय क्षेत्र में पाई जाती है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

II. लैटेराइट मिट्टी

1. भारत की लैटेराइट मिट्टियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है?

1. वे साधारणतः लाल रंग की होती हैं।
2. वे नाइट्रोजन और पोटाश से समृद्ध होती हैं।
3. उनका राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अच्छा विकास हुआ है।
4. इन मिट्टियों में टैपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) केवल 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

2. निम्न में से कौन-सा कथन भारत की लैटेराइट मृदा के संदर्भ में सत्य है?

1. लैटेराइट मृदा उच्च ताप व भारी वर्षा वाले क्षेत्र में विकसित होती है।
2. लैटेराइट मृदा जैविक (ह्यूमस) समृद्ध होती है व पश्चिम बंगाल, असम व ओडिशा में पाई जाती है।

(a) केवल 2 सत्य है।
(b) 1 व 2 दोनों सत्य हैं।
(c) 1 व 2 दोनों असत्य हैं।
(d) केवल 1 सत्य है।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

3. कथन (A): पश्चिम बंगाल की तुलना में आंध्र प्रदेश के शुद्ध रोपित क्षेत्र की उसके कुल क्षेत्रफल में प्रतिशतता कम है।
कारण (R): अधिकांश आंध्र प्रदेश की मृदा मखरला (लैटेराइट) प्रकार की है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

4. लैटेराइट मिट्टी मिलती है-

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) पंजाब में
(d) महाराष्ट्र में

[U.P.U.D.A./LD.A. (Pre) 2006]

 

5. निम्नलिखित कथनों में कौन लैटेराइट मिट्टियों के लिए सही नहीं है?

(a) वे आर्द्र अपक्षालित प्रदेशों की मिट्टियां हैं।
(b) वे बहुत ही अपक्षालित मिट्टियां हैं।
(c) उनकी उर्वरता कम होती है।
(d) उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

6. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा मृदा प्रारूप लोहे का अतिरेक होने के कारण अनुर्वर होता जा रहा है?

(a) मरुस्थलीय बालू
(b) जलोद
(c) पॉडजोलिक
(d) लैटेराइट

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

III. दोमट या जलोढ़ मिट्टी

1. जलोढ़ मिट्टी के संदर्भ में नीचे दिए गए चार कथनों में से सही कथन को चुनिए –

(a) यह मिट्टी भारत के कुल भू-भाग के करीब 14 प्रतिशत हिस्से में पाई जाती है।
(b) इस मिट्टी में फॉस्फोरिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
(c) यह मिट्टी रेह, थूर, चोपन जैसे नामों से भी जानी जाती है।
(d) यह मिट्टी उपजाऊ नहीं होती है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

2. भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?

(a) लाल मृदा
(b) काली मृदा
(c) जलोढ़ मृदा
(d) चूनेदार मृदा

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नदियों द्वारा निर्मित है?

(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) जलोद मिट्टी
(d) लेटराइट मिट्टी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

4. भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है-

(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) कछारी मिट्टी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

5. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है-

(a) भाबर
(b) बांगर
(c) खादर
(d) खोण्डोलाइट

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

6. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है?

(a) बलुई दोमट
(b) दोमट बालू
(c) मटियार दोमट
(d) दोमट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

7. दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा कण मिलता है?

(a) बालू कण
(b) चिकना कण
(c) पांशु कण
(d) सभी प्रकार के कण

[53 to55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

IV. मिट्टी : विविध

1. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (मिट्टी) सूची-II (राज्य)
A. जलोद  1. राजस्थान
B. काली 2. उत्तर प्रदेश
C. लाल  3. महाराष्ट्र
D. मरुस्थलीय  4. आंध्र प्रदेश

कूट-

    A, B, C, D
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 3, 4, 2, 1

[UP. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

2. पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी में किसकी मात्रा अधिक है?

(a) एल्युमीनियम
(b) कैल्सियम
(c) नाइट्रोजन
(d) फॉस्फोरस

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?

(a) आलू
(b) सोर्धम
(c) सूरजमुखीं
(d) मटर

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

4. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन-सी फसल उगाई जाती है?

(a) गेहूं
(b) चावल
(c) उड़द
(d) गन्ना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

5. भारत के कुछ भागों में यात्रा करते हुए आप देखेंगे कि कहीं-कहीं लाल मिट्टी पाई जाती है। मिट्टी के इस रंग का प्रमुख कारण क्या है?

(a) मैग्नीशियम का बाहुल्य
(b) संचित ह्यूमस
(c) फेरिक ऑक्साइड की विद्यमानता
(d) फॉस्फेटों का बाहुल्य

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

6. भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्व की सर्वाधिक कमी है. वह है-

(a) तांबा
(b) लोहा
(c) मैंगनीज
(d) जस्ता

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

7. कथन (A): हिमालय की मिट्टियों में ‘ह्यूमस’ प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
कारण (R): हिमालय में सर्वाधिक क्षेत्र वनाच्छादित है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

8. करेवास मृत्तिका जो जाफरान (केसर का एक स्थानीय प्रकार) के उत्पादन के लिए उपयोगी है, पाई जाती है-

(a) कश्मीर हिमालय में
(b) गढ़वाल हिमालय में
(c) नेपाल हिमालय में
(d) पूर्वी हिमालय में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

9. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?

(a) चिकनी मिट्टी
(b) पांशु मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) लोम मिट्टी

[53 to 55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

10. निम्नलिखित में से किस कण का व्यास 0.002 मि.मी. से कम होता है?

(a) मृत्तिका
(b) गाद
(c) महीन बालू
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

11. मटासी मिट्टी के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) यह मिट्टी अधिकांशतः भाटा मिट्टी की अपेक्षा अधिक तथा कन्हार मिट्टी की अपेक्षा कम ऊंचाई पर पाई जाती है।
(b) यह मिट्टी कन्हार मिट्टी से कम उपजाऊ होती है।
(c) इस मिट्टी में लोहे की मात्रा अधिक होती है।
(d) इस मिट्टी में रेत की मात्रा अधिक होती है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

 

V. अम्लीय एवं क्षारीय मृदा

1. निम्नलिखित कथन ऊसर मिट्टी के संबंध में हैं-

1. चूने का प्रयोग कर इसे सुधारा जा सकता है।
2. इस मिट्टी का pH मान सात से अधिक होता है।
3. इस मिट्टी में धान की फसल उगाई जा सकती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1 और 2 सही हैं
(b) 2 और 3 सही हैं
(c) केवल 3 सही है
(d) केवल 1 सही है

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

2. सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होने की संभावना है? W.PDI

(a) तीन
(b) चार
(c) छः से सात
(d) नौ से दस

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

3. तेजाबी मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है?

(a) लाइम
(b) जिप्सम
(c) कैल्शियम
(d) वेजिटेबल कॉम्पोस्ट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

4. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है-

(a) शुष्क-कृषि विधि
(b) खेतों में जिप्सम का उपयोग
(c) वृक्षारोपण
(d) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

5. भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है-

(a) गुजरात राज्य में
(b) हरियाणा राज्य में
(c) पंजाब राज्य में
(d) उत्तर प्रदेश राज्य में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

6. मृदा का लवणीभवन मृदा में एकत्रित सिंचित जल के वाष्पीकृत होने से पीछे छूटे नमक और खनिजों से उत्पन्न होता है। सिंचित भूमि पर लवणीभवन का क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) यह फसलों के उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि लाता है
(b) यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है
(c) यह भौम जलस्तर को ऊपर ले जाता है
(d) यह मृदा के वायु अवकाशों को जल से S भर देता है

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

7. निम्नलिखित में कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?

(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) जलोद (कछारी)
(d) रेगड़

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

VI. मृदा अपरदन एवं सुधार

1. भारत में निम्न में से किस क्षेत्र में मृदा अपरदन (Soil Erosion) की समस्या गम्भीर है?

(a) मालवा पठार
(b) शिवालिक पहाड़ियों के पाद क्षेत्र
(c) दण्डकारण्य
(d) मेघालय पठार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2004]

 

2. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है?

(a) मालवा पठार
(b) उ. प्र. तराई
(c) आंध्र तटीय क्षेत्र
(d) चंबल घाटी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

3. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?

(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) मुरैना
(d) खंडवा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

4. चंबल घाटी के खोह-खड़ों के निर्माण का कारण निम्नलिखित में से किस प्रारूप का अपरदन है?

(a) आस्फालन
(b) चादरी
(c) क्षुद्र सरिता
(d) अवनालिका

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

5. निम्नलिखित में से मृदा अपरदन प्रक्रियाओं (Processes of Soil- Erosion) के सही क्रम को पहचानिए-

(a) आस्फाल अपरदन, परत अपरदन, रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन
(b) परत अपरदन, आस्फाल अपरदन, अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन
(c) रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन
(d) अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

6. कृष्य भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है?

(a) सोर्धम
(b) आलू
(c) गेहूं
(d) क्लोवर

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

7. कौन-सा तरीका मिट्टी की उर्वरता प्राप्त करने का नहीं है?

(a) फसल चक्र
(b) मिश्रित खेती
(c) बीज संशोधन
(d) बहुफसली खेती

[M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

8. फसल चक्र आवश्यक है-

(a) पादपों में प्रोटीन वृद्धि हेतु
(b) विभिन्न फसलों की प्राप्ति हेतु
(c) मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु
(d) मृदा की नमी को बनाए रखने हेतु

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

9. मृदा संरक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित प्रचलित पद्धतियों पर विचार कीजिए-

1. शस्यावर्तन (फसलों का हेरफेर)
2. बालू की बाड़
3. वेदिका निर्माण (टैरेसिंग)
4. वायुरोध

भारत में मृदा संरक्षण के लिए उपर्युक्त में से कौन-सी विधियां उपयुक्त समझी जाती हैं?

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3, और 4

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

10. भारत में मृदा अपक्षय समस्या निम्नलिखित में से किससे/किनसे संबंधित है/हैं?

1. वेदिका कृषि
2. वनोन्मूलन
3. उष्णकटिबंधीय जलवायु

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

11. मृदा अपरदन रोका जा सकता है-

(a) अति चराई द्वारा
(b) वनस्पति के उन्मूलन द्वारा
(c) वृक्षारोपण द्वारा
(d) पक्षी-संख्या में वृद्धि करके

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

12. निम्नलिखित पद्धतियों में से कौन-सी कृषि में जल संरक्षण में सहायता कर सकती है/हैं?

1. भूमि की कम या शून्य जुताई
2. खेत में सिंचाई के पूर्व जिप्सम का प्रयोग
3. फसल अवशेष को खेत में ही रहने देना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.