जल परिवहन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्न में से कौन-सा तट ‘कोच्चि बंदरगाह’ से संबंधित है?

(a) मालाबार तट
(b) कोंकण तट
(c) कोरोमंडल तट
(d) उत्तरी सरकार तट

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. नौपरिवहन (Navigation) और मत्स्यग्रहण (Fishing) में ज्वार-माटा (Tides) अत्यंत सहायक होता है।
2. उच्च ज्वार-भाटा बड़े जलयानों को बंदरगाह (Harbour) में सुरक्षित प्रवेश करने या निकलने योग्य बनाता है।
3. ज्वार-माटा बंदरगाहों में सादन (Siltation) रोकता है।
4. कांडला तथा डायमंड हार्बर ज्वारीय बंदरगाह (Tidal ports) है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

3. भारत में निम्न में से कहां सबसे बड़ा पोत-प्रांगण है?

(a) कोलकाता
(b) कोच्चि
(c) मुंबई
(d) विशाखापत्तनम

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

4. कांडला बंदरगाह स्थित है-

(a) खम्भात की खाड़ी
(b) कर्क रेखा
(c) कच्छ का रन
(d) कच्छ की खाड़ी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

5. निम्नांकित में कौन सुमेलित नहीं है?

(a) चेन्नई भारत का सबसे गहरा पत्तन
(b) कोचीन प्राकृतिक पत्तन
(c) जवाहरलाल नेहरू पत्तन-भारत का एकमात्र मशीनीकृत पत्तन
(d) कांडला ज्वारीय पत्तन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?

(a) चेन्नई
(b) कांडला
(c) पारादीप
(d) तूतीकोरिन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

7. पारादीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं-

(a) कोलकाता  –   विशाखापत्तनम
(b) कोलकाता  –   मुंबई
(c) मुंबई  –   कोचीन
(d) चेन्नई  –   विशाखापत्तनम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

8. भारत का सर्वाधिक गहराई वाला बंदरगाह है-

(a) कांडला
(b) कोचीन
(c) पारादीप
(d) मर्मुगाओ

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

9. मर्मुगाओ पत्तन स्थित है-

(a) ओडिशा में
(b) तमिलनाडु में
(c) गोवा में
(d) केरल में

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

10. कौन-सा कथन सही है?

(a) हल्दिया ओडिशा में है।
(b) पारादीप पश्चिम बंगाल में है।
(c) कांडला गुजरात में है।
(d) मर्मुगाओ कर्नाटक में है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

11. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक आयात नौभार (Import Cargo) का उच्चतम टन भार संभालता है?

(a) कोलकाता
(b) कांडला
(c) मुंबई
(d) विशाखापत्तनम

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?

(a) कांडला
(b) चेन्नई
(c) पारादीप
(d) मुंबई

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

13. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्राकृतिक बंदरगाह हैं?

1. चेन्नई
2. कोच्चि
3. तूतीकोरिन
4. विशाखापत्तनम

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 2 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

14. निम्नलिखित में से कौन एक आंध्र प्रदेश का बंदरगाह नगर है?

(a) काकीनाडा
(b) नेल्लौर
(c) आनगोले
(d) विजयानगरम

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

15. पत्तन जहां एल. एन. जी. टर्मिनल नहीं है, है-

(a) दाहेज
(b) हजीरा
(c) कोच्चि
(d) कांडला

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

16. निम्नांकित में से किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चंद्राकार समुद्र तट मिलते हैं?

(a) मर्मुगाओ में
(b) बालेश्वर में
(c) कोवलम में
(d) कन्याकुमारी में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

17. सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लंबाई कितनी है?

(a) 166 किलोमीटर
(b) 167 किलोमीटर
(c) 168 किलोमीटर
(d) 169 किलोमीटर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

18. भारत में बंदरगाह, प्रमुख और अप्रमुख बंदरगाहों के रूप में वर्गीकृत किए गए हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक अप्रमुख बंदरगाह है?

(a) कोच्चि (कोचीन)
(b) दाहेज
(c) पारादीप
(d) न्यू मंगलौर

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

19. सूची-I (प्रमुख बंदरगाह) को सूची-II (राज्य) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(सूची-I) (सूची-II)
(A) कांडला 1. महाराष्ट्र
(B) न्हावा शेवा 2. ओडिशा
(C) पारादीप 3. तमिलनाडु
(D) तूतीकोरिन 4. गुजरात

कूट :

 A, B, C, D
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

20. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए हुए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (समुद्री बंदरगाह) सूची-II (राज्य)
A. अलेप्पी i. तमिलनाडु
B. एन्नौर ii. ओडिशा
C. पारादीप iii. केरल
D. काकीनाडा iv. आंध्र प्रदेश

कूट :

A, B, C, D
(a) iii, i, ii, iv
(b) ii, iii, i, iv
(c) i, ii, iv, iii
(d) iii, iv, ii, i

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

21. कृष्णापट्टनम बंदरगाह के संवर्धन से निम्न राज्यों में से सर्वाधिक लाभान्वित होगा-

(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

22. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है-

(a) विशाखापत्तनम में
(b) मुंबई में
(c) तूतीकोरिन में
(d) कांडला में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

23. भारत का 13वां प्रधान बंदरगाह किस राज्य में स्थापित किया जाने वाला है?

(a) केरल
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

24. गंगा नदी के निम्नलिखित में से किस भाग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है?

(a) इलाहाबाद से हल्दिया तक
(b) हरिद्वार से कानपुर तक
(c) कानपुर से इलाहाबाद तक
(d) नरोरा से पटना तक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

25. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 1 है?

(a) गोदावरी कृष्ण बेसिन जल मार्ग
(b) महानदी ब्राह्मणी नदी जल मार्ग
(c) ब्रह्मपुत्र नदी जल मार्ग
(d) गंगा – भगीरथी – हुगली नदी जल मार्ग
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

 

26. निम्नांकित में से कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग कोट्टापुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है?

(a) गंगा-भागीरथी-हुगली जलमार्ग
(b) ब्रह्मपुत्र नदी जलमार्ग
(c) केरल तटीय नहर जलमार्ग
(d) गोदावरी-कृष्णा बेसिन जलमार्ग
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

27. राष्ट्रीय अंतरदेशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है-

(a) पटना में
(b) कोलकाता में
(c) गोवा में
(d) गोमुख, उत्तराखंड में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

28. भारत का कोयले को संचालित करने वाला बारहवां प्रमुख पत्तन विकसित हो रहा है-

(a) चेन्नई के निकट
(b) पारादीप के निकट
(c) काकीनाडा के निकट
(d) विशाखापत्तनम के निकट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बंदरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है?

(a) कोचीन
(b) हल्दिया
(c) कांडला
(d) तूतीकोरिन

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

30. निम्नलिखित में से कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?

(a) जामनगर
(b) ओखा
(c) पोरबंदर
(d) वेरावल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

31. निम्नलिखित में से कौन पोताश्रय नहीं है?

(a) कांडला
(b) कोचीन
(c) बंगलुरू
(d) मंगलौर

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

32. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?

(a) हल्दिया
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) विशाखापत्तनम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

33. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘बाह्य पतन’ का विशिष्ट उदाहरण है?

(a) पोरबंदर
(b) हल्दिया
(c) पणजी
(d) विशाखापत्तनम

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.