तटीय भाग – भारत का भौतिक विभाजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

a. भारत की तट रेखा

1. निम्नलिखित में से किस तट से भारत का औसत समुद्र तल नापा जाता है?

(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोचीन
(d) विशाखापत्तनम

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

2. भारत के प्रादेशिक जल क्षेत्र का विस्तार है-

(a) तट से 3 समुद्री मील तक
(b) तट से 6 समुद्री मील तक
(c) तट से 12 समुद्री मील तक
(d) तट से 24 समुद्री मील तक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

3. भारत की तट रेखा की कुल लंबाई लगभग है-

(a) 3500 किमी.
(b) 800 किमी.
(c) 6000 किमी.
(d) 7500 किमी.

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

4. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तट रेखा सबसे लंबी है?

(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) गुजरात

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

5. भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं?

(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

[I.A.S. (Pre) 2008, U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2014, U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2017]

 

6. प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक भूगोल में ‘रत्नाकर’ नाम सूचक था-

(a) अरब सागर का
(b) बंगाल की खाड़ी का
(c) हिंद महासागर का
(d) प्रयाग में गंगा, यमुना और पौराणिक नदी सरस्वती के संगम का र पौराणिक नवी

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

7. सर्वाधिक तटीय अपरदन होता है-

(a) लहरों से
(b) ज्वार-भाटा से
(c) धाराओं से
(d) सुनामी लहरों से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

b. पूर्वी एवं पश्चिमी तट

1. भारतवर्ष के पश्चिम तटीय निम्नांकित शहरों पर विचार कीजिए-

1. जंजीरा
2. कन्नूर
3. नागरकोइल

4. सिंधुदुर्ग

उत्तर से दक्षिण इन नगरों का सही क्रम होगा-
कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

2. “आपको यत्र-तत्र कुछ अनोखे डेनमार्कवासी मिल जाएंगे, परंतु उसका कारण यह है कि डेनमार्क की चौकी हुआ करती थी, यह अनूठा नगर, उसका दुर्ग और सुंदर गिरजाघर, नया जेरूशलम, सूनी सड़कें और उजड़ तटाग्र सब मिलकर अद्भुत रत्न बन जाते हैं।” इस उक्ति में वर्णित स्थान है-

(a) तमिलनाडु तट पर
(b) केरल तट पर
(c) कर्नाटक तट पर
(d) गोवा तट पर

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

3. नीचे दिए हुए मानचित्र पर ध्यान दीजिए-

भारत के तटीय क्षेत्र पर के ये भाग द्योतित करते हैं-

(a) समुद्रतटीय प्रदूषण क्षेत्र
(b) लवण गहनता सम-मान रेखा
(c) वे क्षेत्र जिन तक प्रभुसत्ता का विस्तार है
(d) अंतर्जलीय उच्चावच रेखा

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

4. भारत वर्ष के निम्न शहरों पर विचार करें तथा नीचे दिए गए कूट से ज्ञात करें कि इनमें से कौन पश्चिमी तट पर अवस्थित है?

1. जंजीरा
2. उडुपी

3. ओरोविले
4. तूतीकोरिन

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1, 2 एवं 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

5. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (सागर पुलिन)   सूची-II (राज्य)
A. दीघा 1. तमिलनाडु
B. गोपालपुर    2. पश्चिम बंगाल
C. कलांगुट  3. ओडिशा
D. मरीना  4. गोवा

कूट :
A, B, C, D

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

6. तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश के तट का नाम है-

(a) कोरोमंडल
(b) मालाबार
(c) उत्तरी सरकार
(d) कॉकण

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2010]

 

7. निम्नलिखित में से किसे ‘केप कॉगोरिन’ के नाम से भी जाना जाता है?

(a) मिजोरम
(b) कश्मीर
(c) कन्याकुमारी
(d) गुजरात

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

8. भारत के पश्चिमी तटीय मैदान के उत्तरी भाग को जिस अन्य नाम से मी जाना जाता है, वह है-

(a) कर्नाटक तट
(b) मालाबार
(c) कोंकण
(d) कोरोमंडल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.