पठार – भारत का भौतिक विभाजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. भारत के दक्कन के पठार पर बेसाल्ट निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है-

(a) क्रिटेशियस युग में
(b) प्लीस्टोसीन युग में
(c) कार्बोनीफेरस युग में
(d) मायोसीन युग में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

2. मेघालय का पठार भाग है-

(a) हिमालय श्रेणी का
(b) प्रायद्वीपीय खंड का
(c) पूर्वी घाट पर्वतों का
(d) सतपुड़ा श्रेणी का

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre), 2013]

 

3. भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए-

(a) इंयोजोइक महाकल्प में
(b) पैलियोजोइक महाकल्प में
(c) मेसोजोइक महाकल्प में
(d) सेनोजोइक महाकल्प में

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

4. छोटानागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?

(a) उपजाऊ मिट्टी तथा दामोदर से निकाली गई नहरों द्वारा सिंचाई की सुविधा।
(b) कोयला, लोहा, अभ्रक, तांबा इत्यादि का पाया जाना।
(c) खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण।
(d) उपर्युक्त सभी।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

5. छोटानागपुर पठार-

(a) एक अग्रगंभीर है।
(b) एक गर्व है।
(c) एक पदस्थली है।
(d) एक समप्राय भूमि है।

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

6. नीचे दिए गए चित्र पर विचार कीजिए-

मानचित्र में A, B, C तथा D द्वारा अंकित स्थान क्रमशः हैं-

(a) रिफ्ट घाटी क्षेत्र, छत्तीसगढ़ मैदान, वर्षा छाया क्षेत्र तथा छोटानागपुर पठार
(b) छत्तीसगढ़ मैदान, छोटानागपुर पठार, रिफ्ट घाटी क्षेत्र तथा वर्षा छाया क्षेत्र
(c) रिफ्ट घाटी क्षेत्र, छत्तीसगढ़ मैदान, छोटानागपुर पठार और वर्षा छाया क्षेत्र
(d) छत्तीसगढ़ मैदान, दृष्टि छाया क्षेत्र, छोटानागपुर पठार तथा रिफ्ट घाटी क्षेत्र

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

7. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?

(a) मालवा का पठार
(b) छोटानागपुर का पठार
(c) दक्कन का पठार
(d) पायद्वीप का पठार

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

8. दंडकारण्य क्षेत्र अवस्थित है-

(a) छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ एवं जोडिशा में
(c) झारखंड एवं गोडिशा में
(d) आंध्र प्रदेश एवं झारखंड में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

9. दंडकारण्य भारत के किस भाग में स्थित है?

(a) उत्तरी
(b) पूर्वी
(c) मध्यवर्ती
(d) पश्चिमी

[Jharkhand P.C.S. (Pre), 2013]

 

10. बिहार के निम्न हिस्सों में से कौन-सा हिस्सा भूतात्विक दृष्टि से अपेक्षाकृत पुराना है?

(a) रोहतास पठार
(b) उत्तर-पश्चिमी पहाड़ियां
(c) खड़गपुर पहाड़ियां
(d) उत्तर गंगा मैदान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre), 2018]

 

11. निम्न में से कौन-सा मेघालय पठार का अंश नहीं है?

(a) मुवन पहाड़ियां
(b) गारो पहाड़िया
(c) खात्ती पहाड़ियां
(d) जयन्तिया पहाड़ियां
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre), 2018]

 

12. अलबामा हिल स्थित है-

(a) बीजापुर अपलैंड के पश्चिम में।
(b) बीजापुर अपलैंड के पूर्व में।
(c) बीजापुर अपलैंड के दक्षिण में।
(d) बीजापुर अपलैंड के उत्तर में।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.