प्राकृतिक आपदाएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. सन् 2004 की सुनामी द्वारा भारत के निम्न तटों में से कौन सर्वाधिक दुष्प्रभावित हुआ था?

(a) मालाबार तट
(b) कोंकण तट
(c) कोरोमंडल तट
(d) उत्तरी सरकार तट

[U.P.R.O.JA.R.O. (Mains) 2014]

 

2. ‘हुदहुद चक्रवात’ से भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा तटीय क्षेत्र प्रभावित हुआ था?

(a) आंध्र प्रदेश तट
(b) केरल तट
(c) चेन्नई तट
(d) बंगाल तट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

3. भारत में ‘सुनामी वार्निंग सेन्टर’ अवस्थित है-

(a) चेन्नई में
(b) विशाखापट्टनम में
(c) हैदराबाद में
(d) पोर्ट ब्लेयर में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

4. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है-

(a) नई दिल्ली में
(b) नागपुर में
(c) जोधपुर में
(d) पुणे में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

5. सूची-I (प्राकृतिक आपदाओं) को सूची-II (प्रदेशों) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (प्राकृतिक आपदाएं)  सूची-II  (प्रदेश)
A. बाढ़  1. हिमालय का गिरिपाद क्षेत्र
B. भूकम्प 2. झारखंड तथा उत्तरी ओडिशा
C. सूखा 3. उत्तर प्रदेश तथा बिहार के मैदान
D. चक्रवात 4. मध्य-पूर्वी भारत

कूट :

    A, B, C, D
(a) 3, 1, 2, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 4, 2, 3, 1

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

6. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है-

कथन (A): हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।
कथन (R): हाल के वर्षों में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही है?

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

7. बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवात क्यों अधिक आते हैं?

(a) बंगाल की खाड़ी में अधिक गर्मी के कारण
(b) बंगाल की खाड़ी के पानी में रसायन चक्रवातों के बनने में सहायक होते हैं
(c) अंडमान और निकोबार की लंबी द्वीप श्रृंखला चक्रवातों के आरंभ होने का कारण बनती है
(d) शंक्वाकार होने के कारण बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात उत्तर की ओर चलते हैं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

8. कथन (A): पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है।
कारण (R): भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है।

उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

9. कथन (A): महाराष्ट्र के कोयना क्षेत्र के निकट भविष्य में अधिक भूकंप प्रभावित होने की संभावना है।
कारण (R): कोयना बांध एक पुराने अंश-तल पर अवस्थित है जो कोयना जलाशय में जल-स्तर के परिवर्तन के साथ अधिक सक्रिय हो सकता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट:

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

10. निम्नलिखित राज्यों में किसमें सर्वाधिक प्राकृतिक आपदाएं आती हैं?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) गुजरात

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

11. देश के पहले आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना जहां की जा रही है, वह है-

(a) हैदराबाद (ए.पी.)
(b) बंगलुरू (कर्नाटक)
(c) लातूर (महाराष्ट्र)
(d) चेन्नई (तमिलनाडु)

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

12. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकंपीय मेखला में नहीं आता है?

(a) उत्तराखंड
(b) कर्नाटक पठार
(c) कच्छ
(d) हिमाचल प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

13. भारत को कितने भूकंपीय जोखिम अंचलों में विभाजित किया गया है?

(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 7

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

14. कथन (A): पिछले दो दशकों में उत्तर भारतीय मैदानों में बाढ़ की वारंवारता (Frequency of Flood) बढ़ गई है।
कारण (R): गाद के निक्षेपण (Deposition of Silt) के कारण नदी घाटियों की गहराई में कमी हो गई है।

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

15. भारत का सबसे अधिक वादग्रस्त राज्य है-

(a) असम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

16. उत्तर प्रदेश के निम्न से कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?

(a) पश्चिमी क्षेत्र
(b) पूर्वी क्षेत्र
(c) मध्य क्षेत्र
(d) उत्तरी क्षेत्र

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

17. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – I (प्राकृतिक आपदा)  सूची – II (प्रभावित क्षेत्र प्रदेश)
1. बाढ़  i. हिमालय क्षेत्र
2. भूकंप  ii. उत्तर प्रदेश व बिहार के मैदान
3. सूखा  iii. पश्चिम व मध्य भारत के क्षेत्र
4. सुनामी  iv. भारत का दक्षिणी तटीय क्षेत्र

कूट:
1 2 3 4

(a) ii, i, iii, iv
(b) i, ii, iii, iv
(c) iv, i, ii, iii
(d) iii, i, ii, iv

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

18. समुद्री चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ किस सागर से उत्पन्न हुआ था?

(a) बंगाल की खाड़ी
(b) हिन्द महासागर
(c) कैस्पियन सागर
(d) अरब सागर

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

19. मई माह में उष्णकटिबंधीय चक्रवात का क्या कारण है?

(a) बंगाल की खाड़ी का चक्रवात
(b) पश्चिमी विक्षोग
(c) स्थानीय तापान्तर
(d) उत्तर पूर्वी हवाएं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

20. हाल में समाचारों में चर्चित ‘ओखी’ क्या है?

(a) चक्रवाती तूफान जो नवंबर, 2017 में भारत के तट से टकराया।
(b) एक फिल्म जिसे नवंबर, 2017 में गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में ‘स्वर्ण मयूर पुरस्कार प्रदान किया गया।
(c) वह स्थान जहां नवंबर, 2017 में बांग्लादेश में एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप आयोजित की गई।
(d) डोकलाम क्षेत्र का यह निकटतम स्थान जहां चीना सेना तैनात है।

[UP.P.S.C. (GIC) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.