रेल परिवहन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में सबसे पहले रेल मार्ग तैयार हुआ था-

(a) 1853 में
(b) 1854 में
(c) 1855 में
(d) 1859 में

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

2. गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्रा का न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है-

(a) आगरा होकर
(b) इलाहाबाद होकर
(c) झांसी होकर
(d) दिल्ली होकर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

3. भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य-

(a) मुंबई अहमदाबाद के
(b) मुंबई हैदराबाद के
(c) मुंबई नई दिल्ली के
(d) मुंबई पुणे के

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(रेलवे जोन)  –  (मुख्यालय)
(a) उत्तर-पूर्व रेलवे  –  गोरखपुर
(b) दक्षिण-पूर्व रेलवे  –  भुवनेश्वर
(c) पूर्वी रेलवे  –  कोलकाता
(d) दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे  –  बिलासपुर

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

5. निम्न में से कौन-सा मेल सही नहीं है?

(a) सेंट्रल रेलवे मुंबई
(b) वेस्टर्न रेलवे चर्चगेट
(c) नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे प्रयागराज
(d) साउथ इस्टर्न रेलवे गार्डन रीच, कोलकाता

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

 

6. भारतीय रेल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय जोधपुर में स्थित है।
2. ‘इंडरेल पास’ एक इच्छानुसार यात्रा टिकट विशेषतः स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत का किसी खेल में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है।
3. फेयरी क्वीन विश्व के सबसे पुराने चालू इंजन को प्रयोग करने वाली गाड़ी है तथा भारतीय रेलवे इसके द्वारा वन्यजीवन तथा विरासत स्थलों की यात्रा आयोजित करती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

7. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है-

(a) छत्तीसगढ़ में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) झारखंड में
(d) बिहार में

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

8. उत्तर-मध्य रेलवे जोन (क्षेत्र) का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) इलाहाबाद
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) दिल्ली

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

9. यद्यपि रेलवे भारत में सबसे अधिक व्यापक परिवहन साधन है, परंतु स्वतंत्रता के बाद की अधिकांश अवधि में सड़क परिवहन को सर्वाधिक प्रोत्साहन मिला है। इसके निम्नलिखित में से कौन-से कारण हैं?

1. रेल परिवहन परिचालन में सस्ता है, पर उसकी संबद्ध पूंजी लागत बहुत अधिक है।
2. मानव बस्तियों का भौगोलिक विस्तार इतना अधिक है कि केवल रेलवे से ही परिवहन की सारी आवश्यकताओं की पूर्ति की आशा करना वास्तविक नहीं है।
3. रेल परिवहन की तुलना में सड़क परिवहन की प्रति एकक (मीटरी टन/किमी.) लागत सस्ती है।
4. रेलवे का स्वरूप अविभाज्य होने के कारण जनता के लिए प्रायः इसका लाभ उठाना उतना सुविधाजनक नहीं होता, जितना निजी कारों, बसों तथा दुपहिया वाहनों से लाभ उठाना होता है। नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(A) रेल कोच फैक्ट्री 1. बंगलुरू
(B) व्हील एवं एक्सल संयंत्र 2. पेरम्बूर
(C) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स 3. कपूरथला
(D) इंटीग्रल कोच फैक्टरी 4. वाराणसी

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

11. डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं-

(a) चितरंजन में
(b) मडुवाडीह में
(c) जमशेदपुर में
(d) पेरम्बूर में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

12. निम्नांकित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल डिबों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?

(a) पंजाब और तमिलनाडु
(b) ओडिशा और पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु और पश्विम बंगाल
(d) पश्चिम बंगाल और पंजाब

[U.P.P.C.S. (SpL) (Pre) 2008]

 

13. रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहां स्थित है?

(a) मद्रास
(b) बड़ौदा
(c) इलाहाबाद
(d) हैदराबाद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

14. साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर किस उद्योग में होता है?

(a) कागज
(b) माचिस
(c) कत्था
(d) रेलवे स्लीपर

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

15. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की जा रही है-

(a) अमेठी में
(b) रायबरेली में
(c) चम्पारन में
(d) कपूरथला में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

16. किस रेल खंड पर प्रथम सी.एन.जी. ट्रेन शुरू की गई?

(a) दिल्ली  –  आगरा खंड पर
(b) रोहतक  –  चंडीगढ़ खंड पर
(c) दिल्ली  –  चंडीगढ़ खंड पर
(d) रेवाड़ी  –  रोहतक खंड पर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016 TES]

 

17. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य ऐसा पहला राज्य बना, जहां पी.पी.पी. मॉडल पर रेल ट्रैक बनाया गया?

(a) केरल
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

18. कोंकण रेलवे के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?

(a) इसकी कुल लंबाई लगभग 760 किमी. है।
(b) यह कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और केरल राज्यों से होकर गुजरती है।
(c) यह एकमात्र ऐसा रेलमार्ग है, जो पश्चिमी घाटों को पार करते हुए गुजरता है।
(d) जो कोंकण रेल निर्माण कंपनी बनी, उसने सार्वजनिक निर्गमों के माध्यम से धन इकट्ठा किया।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

19. कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है-

(a) बेलगाम को
(b) मडगांव को
(c) रत्नागिरि को
(d) उडुपी को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

20. निम्नलिखित किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?

(a) सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग
(b) इलाहाबाद तथा वाराणसी
(c) मुंबई तथा थाणे
(d) अमृतसर तथा लुधियाना

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

21. भारत में निम्न राज्यों में से कौन रेल सेवा से वंचित है?

(a) त्रिपुरा
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

22. निम्नांकित नम्बर की राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?

(a) 12429 बंगलुरू सिटी जंक्शन
(b) 12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल
(c) 12433 चेन्नई सेंट्रल
(d) 12435 डिब्रूगढ़ टाउन

[53th to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

23. निम्नलिखित रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?

(a) पीरपंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी
(b) कारबुद, पीरपंजाल, नाथूवाड़ी, बरदेवादी
(c) बरदेवादी, नाथूवाड़ी, पीरपंजाल, कारबुद
(d) नाथूवाड़ी, बरदेवादी, कारबुद, पीरपंजाल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

iii.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.