दर्रे – भारत का भौतिक विभाजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) बुम ला जम्मू एवं कश्मीर
(b) रोहतांग हिमाचल प्रदेश
(c) बॉमडिला अरुणाचल प्रदेश
(d) सेला  उत्तराखंड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

2. पालघाट निम्नलिखित में से किनके मध्य स्थित है?

(a) नीलगिरि और कार्डागम पहाड़ियां
(b) नीलगिरि और अन्नामलाई पहाड़ियां
(c) अन्नामलाई और कार्यामम पहाड़ियां
(d) कार्यागम पहाड़ियां और पालिनी पहाड़ियां

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

3. निम्नांकित युग्मों में से किसका सुमेल नहीं है?

(a) बॉमडिला  –  अरुणाचल प्रदेश
(b) नाथूला  –  सिक्किम
(c) मोरघाट  –  हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट  –  केरल

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

4. इनमें से कौन-सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला में नहीं

(a) थाल घाट
(b) मोर घाट
(c) खैबर दर्रा
(d) पालघाट

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

5. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) शिपकी ला  –  हिमाचल प्रदेश
(b) लिपु लेख  –  उत्तर प्रदेश
(c) नाथूला  –  सिक्किम
(d) ज़ोजिला  –  कश्मीर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

6. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?

(पर्वत दर्रा)  (राज्य)
(a) शिपकी ला हिमाचल प्रदेश
(b) बॉमडिला अरुणाचल प्रदेश
(c) नाथूला मेघालय
(d) ज़ोजिला जम्मू एवं कश्मीर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

7. नाथूला किस राज्य में स्थित है?

(a) अरुणाचल में
(b) असम में
(c) मेघालय में
(d) सिक्किम में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

8. निम्नलिखित दरों में से किससे होकर लेह जाने का रास्ता है?

(a) ज़ोजिला
(b) शिपकी ला
(c) चुंबी घाटी
(d) बनिहाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

9. वर्ष 2006 के लगभग मध्य में निम्नलिखित हिमालय दरों में से कौन सा एक, भारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए पुनः खोला गया?

(a) बुम ला
(b) जारा ला
(c) नाथू ला
(d) शिपकी ला

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

10. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (पहाड़ी दर्रा)    सूची-II (राज्य)
A. बनिहाल    1. हिमाचल प्रदेश
B. नाथूला    2. जम्मू एवं कश्मीर
C. नीति  3. सिक्किम
D. शिपकी  4. उत्तराखंड

कूट:
A, B, C, D

(a) 2, 1, 4, 3
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004, U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

11. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (पर्वतीय दर्रा)  सूची-II (राज्य)
A. बुम ला 1. अरुणाचल प्रदेश
B. जेलेप ला  2. हिमाचल प्रदेश
C. मुलिंग ला  3. सिक्किम
D. शिपकी ला  4. उत्तराखंड

कूट :
A, B, C, D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

12. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से. सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (पर्वतीय दर्रा) सूची-II (राज्य)
A. माणा 1. सिक्किम
B. नाथू ला  2. जम्मू एवं कश्मीर
C. ज़ोजिला 3. हिमाचल प्रदेश
D. शिपकी ला 4. उत्तराखंड

कूट :
A, B, C, D

(a) 2, 3, 1, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(दर्रे ) (राज्य में स्थित)
(a) जेलेप ला सिक्किम
(b) माना और नीति उत्तराखंड
(c) लिएकी ला जम्मू व कश्मीर
(d) बॉमडिला अरुणाचल प्रदेश

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2016]

 

14. निम्नलिखित दरों में से कौन उत्तराखंड में अवस्थित है?

(a) जेलेप ला
(b) लिपुलेख
(c) नायू ला
(d) शिपकी ला

[U.P.P.C.S.(Spl) (Mains) 2008]

 

15. लिपुलेख दर्रा स्थित है-

(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तरापल
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) पश्चिमी घाट

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

16. ‘माना दर्श’ स्थित है-

(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) हिमाचल प्रदेश

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

17. किग्री-विग्री, नीति, माणा क्या है?

(a) दर्रे
(c) पर्वत
(b) नदियां
(d) धार्मिक स्थल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

18. निम्नलिखित पर्वतीय दरों का सही पश्चिम से पूर्व क्रम पहचानिए-

I. शिपकी ला
II. नायू ला
III. बॉमडि ला
IV. लिपुलेख

कूट :

(a) I, II, III, IV
(b) II, III, IV, I
(c) I, IV, II, III
(d) III, II, I, IV

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2009]

 

19. वह दर्रा, जो सर्वाधिक ऊंचाई में अवस्थित है. है-

(a) जोजि ला
(b) रोहतांग
(c) नाथू ला
(d) खैबर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre), 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.