दलहन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ
1. भारत में दालों के उत्पादन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उड़द की खेती खरीफ और रखी दोनों फसलों में की जा सकती है।
2. कुल दाल उत्पादन का लगभग आधा भाग केवल मूंग का होता है।
3. पिछले तीन दशकों में, जहां खरीफ दालों का उत्पादन बढ़ा है, वहीं
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
[I.A. S. (Pre) 2020]
2. निम्न में से कौन एक देश दलहनी फसलों का मुख्य उत्पादक तथा उपभोक्ता है?
(a) यू.एस.ए.
(b) चीन
(c) इंग्लैंड
(d) भारत
[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]
3. भारत से निम्नलिखित में से कौन एक उत्पाद सामान्यतः निर्यात नहीं किया जाता है?
(a) गेहूं
(b) चावल
(c) चीनी
(d) बालें
[U.P.P.C.S. (Pre) 2013. U.P.P.C.S. (Mains) 2013]
4. कथन (A): भारत में दालों की कमी है, परंतु प्रोटीन की नहीं।
कारण (R): दालों की मांग की वरीयता है।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]
5. भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-
(a) आंध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]
6. फसल का प्रकार जिसमें हवा से नत्रजन संचित करने की क्षमता होती है, है-
(a) गेहूं
(b) दाले
(c) कॉफी
(d) रबर
[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]
7. दलहनी फसलों के उत्पादन हेतु कौन-सा तत्व आवश्यक है?
(a) क्रोमियम
(b) कोबाल्ट
(c) आयोडीन
(d) सोडियम
[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]
8. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं हैं।
(a) अरहर – नीलम
(b) मूंगफली – चंद्रा
(c) मसूर – पन्त एल-406
(d) सरसों – वरुणा
[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]
9. दलहनी फसलों में संतुलित खाद का अनुपात (एन.पी.के.) है-
(a) 1:2:2
(b) 3:2:1
(c) 4:2:1
(d) 2:2:1
[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]
10. अरहर का जन्म स्थान है-
(a) अमेरिका
(b) भारतवर्ष
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) मिस्र
[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]
11. मालवीय चमत्कार एक प्रजाति है-
(a) मटर की
(b) अरहर की
(c) मूंग की
(d) गेहूं की
[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]
12. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है?
(a) अरहर – बहार
(b) जौ – पी.वी.डब्ल्यू, 343
(c) चना – अपर्णा
(d) धान – एन. डब्ल्यू, 1014
U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]
13. ‘बहार’ एक प्रसिद्ध प्रजाति है-
(a) मटर की
(b) मूंगफली की
(c) अरहर की
(d) चना की
[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]
14. मटर की पत्तीविहीन जाति है-
(a) अर्केल
(b) आजाद मटर-1
(c) अपर्णा
(d) एल-116
[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]
15. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा वर्ष 2011-12 में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक था?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
[U.P.R.OJA.R.O. (Mains) 2013, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]
16. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं हैं।
(फसल) – (प्रजाति)
(a) सरसों – वरुणा
(b) मटर – सपना
(c) अलसी – सूर्या
(d) मूंगफली – कौशल
[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2017]