पर्वत चोटियां – भारत का भौतिक विभाजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

शिखर पर्वत
1. नामचा बरवा गढ़वाल हिमालय
2. नंदा देवी कुमाऊं हिमालय
3. नोकरेक सिक्किम हिमालय

उपर्युक्त युग्मों में कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

2. ‘माउंट एवरेस्ट’ कहां है?

(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) तिब्बत
(d) नेपाल

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

3. कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है?

(a) माउंट एवरेस्ट
(b) कंचनजंगा
(c) लोट्से
(d) मकालु

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

4. प्रथम भारतीय नारी, जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी, हैं-

(a) बछेंद्री पाल
(b) डिक्की डोलमा
(c) संतोष यादव
(d) पी. टी. ऊषा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

5. माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली पहली महिला थीं-

(a) जुको ताबेई
(b) कारोलिन मिकेलसन
(c) वेलेंटिना तेरेश्कोवा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre), 2015]

 

6. दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही हैं-

(a) बछेंद्री पाल
(b) चंद्रप्रभा ऐतवाल
(c) जया क्षेत्री
(d) संतोष यादव

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

7. भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है?

(a) K2 गॉडविन ऑस्टिन
(b) कंचनजंगा
(c) नंदा देवी
(d) एवरेस्ट

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990, 42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

8. भारत का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है-

(a) कंचनजंगा
(b) मकालू
(c) काराकोरम
(d) माउंट एवरेस्ट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1995]

 

9. नंदा देवी चोटी-

(a) असम हिमालय का भाग है।
(b) गढ़वाल हिमालय का भाग है।
(c) नेपाल हिमालय का भाग है।
(d) पंजाब हिमालय का भाग है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

10. नंदा देवी स्थित है-

(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) उत्तराखंड में
(c) नेपाल में
(d) सिक्किम में

[Jharkhand P.C.S. (Pre.), 2013]

 

11. गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन-से राज्य में अवस्थित है?

(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?

(a) सज्जनगढ़
(b) लीलागढ़
(c) कुम्भलगढ़
(d) तारागढ़

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

13. निम्न में से कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?

(a) धौलागिरि, कंचनजंगा, मकालू, माउंट एवरेस्ट
(b) नमचा बरवा, कंचनजंगा, नंदादेवी, माउंट एवरेस्ट
(c) मकालु, धौलागिरि, कुमाऊं, नमचा बरवा
(d) नामचा बरवा, कंचनजंगा, माउंट एवरेस्ट, नंदा देवी

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

14. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?

(a) गोसाईधान
(b) कामेत
(c) नंदा देवी
(d) त्रिसूल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सी एक बोटी भारत में अवस्थित नहीं है?

(a) गुरला मान्धाता
(b) नामचा बरवा
(c) कामेट
(d) नंगा पर्वत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

16. ‘गौरलाटा’ चोटी किस पाट में स्थित है?

(a) सामरीपाट
(b) मैनपाट
(c) जशपुरपाट
(d) जारंगपाट

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (भारत के राज्य)  सूची-II (सबसे ऊंची चोटी)
A. तमिलनाडु 1. धूपगढ़ चोटी
B. राजस्थान    2. सारामती चोटी
C. नगालैंड  3. गुरुशिखर चोटी
D. मध्य प्रदेश 4. डोडा बेट्टा चोटी

कूट :
A, B, C, D

(a) 3, 2, 1, 4
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

18. हिमालय में त्रिशूल शिखर’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित है।
2. यह चोटी 7500 मीटर से भी अधिक ऊंची है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2021]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.