सिंचाई एवं नहरें – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. पट्टीसीमा परियोजना निम्नलिखित में से किन नदियों के एकीकरण से जुड़ी है?

(a) कृष्णा और कावेरी
(b) कृष्णा और गोदावरी
(c) गोदावरी और महानदी
(d) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

नहर परियोजना अवस्थिति
(a) घाटप्रभा नहर परियोजना कर्नाटक
(b) उकाई नहर परियोजना गुजरात
(c) नीरा नहर परियोजना महाराष्ट्र
(d) जवाई परियोजना तमिलनाडु

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

3. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है –

कथन (A): प्रायद्वीपीय भारत में सिंचाई का एक प्रमुख साधन है तालाब।
कथन (R): प्रायद्वीपीय क्षेत्र की अधिकांश नदियां मौसमी हैं।

कूट :

(a) दोनों (A) तथा (R) सही है और (R), (A) की व्याख्या करता है।
(b) दोनों (A) तथा (R) सही हैं, किंतु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है। NO
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

4. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) देश के लगभग एक-तिहाई क्षेत्र में वर्ष भर में 750 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होती है।
(b) देश में सिंचाई का प्रमुख स्रोत कुएं हैं।
(c) कछारी मृदा देश के उत्तरी मैदानों की प्रमुख कठोर प्रकार की मृदा है।
(d) पर्वतीय क्षेत्र देश के पृष्ठीय क्षेत्रफल का लगभग तीस प्रतिशत बैठता है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

5. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र (2011) का प्रतिशतांश सर्वाधिक है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

6. भारत में सर्वाधिक सिंचाई विस्तार (प्रतिशत) वाला राज्य है-

(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

7. सूक्ष्म सिंचाई की पद्धति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?

1. मृदा से उर्वरक पोषक हानि कम की जा सकती है।
2. यह वर्षाधीन खेती की सिंचाई का एकमात्र साधन है।
3. इससे कुछ कृषि क्षेत्रों में भौम जलस्तर को कम होने से रोका जा सकता है।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

8. जीवन रक्षक अथवा बचाव सिंचाई इंगित करती है-

(a) लगातार पानी का बहाव
(b) क्रांतिक संवृद्धि अवस्था पर सिंचाई
(c) पी.डब्ल्यू.पी. सिंचाई
(d) गीला करना फिर सुखाना

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

9. गत 25 वर्षों में नलकूप सिंचाई का सर्वाधिक शानदार विकास हुआ है-

(a) गंगा-घाघरा दोआब में
(b) गंगा-यमुना दोआब में
(c) सरयू पार मैदान में
(d) बुंदेलखंड में

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

10. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

11. निम्नलिखित में से किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है?

(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

12. भारत में नलकूप एवं कूप से सिंचित अधिकतम क्षेत्र वाला राज्य है

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पंजाब

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

13. भारत में माला नहर तंत्र को प्रस्तावित किया था-

(a) के. एल. राव ने
(b) दिनशों जे. दस्तूर ने
(c) विश्वेश्वरैय्या ने
(d) वाई. के. अलघ ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

14. दक्षिण भारत में सिंचाई व्यवस्था का अग्रदूत किसे माना जाता है?

(a) सर आर्थर कॉटन
(b) कर्नल बेयर्ड स्मिथ
(c) लेफ्टिनेंट ब्लेन
(d) कर्नल रॉबर्ट स्मिथ

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

15. भारत की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है-

(a) वृहद परियोजनाओं से
(b) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
(c) लघु परियोजनाओं से
(d) मध्यम परियोजनाओं से

[52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

16. फरक्का की नहर की जलवहन क्षमता-

(a) 75,000 क्यूसेक है।
(b) 70,000 क्यूसेक है।
(c) 40,000 क्यूसेक है।
(d) 35,000 क्यूसेक है।

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

17. मंगलम सिंचाई परियोजना है-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) केरल में
(c) तमिलनाडु में
(d) पश्चिम बंगाल में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

18. सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है-

(a) सोन से
(b) गंगा से
(c) कोसी से
(d) गंडक से

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

19. इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है-

(a) गांधी सागर बांध
(b) भाखड़ा बांध
(c) हरिके बैराज
(d) गोविंद बल्लभ सागर बांध

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

20. इंदिरा गांधी नहर जल प्राप्त करती है-

1. व्यास
2. चिनाव
3. रावी
4. सतलज

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) 1, 3 तथा 4

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

21. निम्नलिखित नदी परियोजनाओं में से कौन ब्यास नदी के पोंग बांध के जल का उपयोग करती है?

(a) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
(b) पोचमपाद परियोजना
(c) मयूराक्षी परियोजना
(d) नागार्जुन सागर परियोजना

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

22. विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?

(a) गंग नहर
(b) सिकरी नहर
(c) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
(d) कृष्णा-गोदावरी नहर व्यवस्था

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

23. शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या हैं?

लक्ष्यों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

I. कृषि उत्पादन बढ़ाना
II. बहु-फसली खेती द्वारा भूमि-उपयोग के प्रारूप को बदलना
III. भू-प्रबंधन का सुधार

कूट :

(a) केवल I
(b) केवल I तथा II
(c) केवल II तथा III
(d) सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002, 2008, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

24. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य नहीं है?

(a) घग्गर के जल का इंदिरा गांधी नहर में उपयोग किया जाता है।
(b) नर्मदा अमरकंटक क्षेत्र से निकलती है।
(c) निजाम सागर मंजीरा नदी पर स्थित है।
(d) पेनगंगा गोदावरी की सहायक नदी है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

25. निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल गंगा पर है-

(a) हरिद्वार में
(b) नरौरा में
(c) बरेली में
(d) कानपुर में

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

26. निम्नलिखित नहर प्रणालियों में किससे बिहार के क्षेत्र में सिंचाई होती है?

(a) ऊपरी गंगा नहर
(b) त्रिवेणी नहर
(c) शारदा नहर
(d) पूर्वी यमुना नहर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60 to 62 B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

27. हरियाली (Hariyali) एक नई योजना है-

(a) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
(b) बंजर भूमि के विकास के लिए
(c) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
(d) गोचर भूमि के विकास के लिए

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

28. ‘एकीकृत जलसंभर विकास कार्यक्रम’ को कार्यान्वित करने के क्या लाभ हैं?

1. मृदा के बह जाने की रोकथाम
2. देश की बारहमासी नदियों को मौसमी नदियों से जोड़ना
3. वर्षा-जल संग्रहण तथा भौम जलस्तर का पुनर्भरण
4. प्राकृतिक वनस्पतियों का पुनर्जसृजन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

29. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(कार्यक्रम/परियोजना) (मंत्रालय)
1. सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम कृषि मंत्रालय
2. मरुस्थल विकास कार्यक्रम पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
3. वर्षापूरित क्षेत्रों हेतु राष्ट्रीय जलसंभर विकास परियोजना

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा / से सही  सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा/से द्रप्स (ड्रिप) सिंचाई पद्धति के प्रयोग का/के लाभ है/हैं?

1. खर-पतवार में कमी
2. मृदा लवणता में कमी
3. मृदा अपरदन में कमी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई भी ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ नहीं है

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

31. बकिंघम नहर स्थित है-

(a) कलिंग तट पर
(b) मलाबार तट पर
(c) कोरोमंडल तट पर
(d) कच्छ तट पर

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

32. निम्न में से किस क्षेत्र में जल का उपयोग भारत में सर्वाधिक है?

(a) कृषि क्षेत्र
(b) घरेलू क्षेत्र
(c) खनन क्षेत्र
(d) औद्योगिक क्षेत्र

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

33. चंबल नहर सिंचाई परियोजना संबंधित है-

(a) सिंध बेसिन से
(b) गंगा बेसिन से
(c) यमुना बेसिन से
(d) ताप्ती बेसिन से

[M.P. P.C.S. (Pre) 2020]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.