सड़क परिवहन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है-

(a) 100%
(b) 80%
(c) 60%
(d) 40%

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

2. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लंबाई तकरीबन कितनी है?

(a) 34 और 16,000 किमी.
(b) 44 और 24,000 किमी.
(c) 54 और 32,000 किमी.
(d) 64 और 40,000 किमी.

[45th B.P.S.C.(Pre) 2001]

 

3. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 1
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 44

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

4. राष्ट्रीय मार्ग क्र. 4 निम्नलिखित से होकर जाता है-

(a) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा
(b) गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल
(c) महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल
(d) महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु

[Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

5. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

(राष्ट्रीय राजमार्ग)  – (इससे जुड़े शहर)

1. NH 4 : चेन्नई और हैदराबाद

   2. NH 6 : मुंबई और कोलकाता
   3. NH 15 : अहमदाबाद और जोधपुर

उपर्युक्त में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

6. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लंबाई पाई जाती है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

7. भारत के निम्न राज्यों में से किसके प्रांतीय राजमार्गों की सकल लंबाई सबसे अधिक है?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

8. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित निम्न कथनों में कौन सही है? सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

1. यह दिल्ली, मुंबई एवं कोलकाता को जोड़ता है।
2. इसकी कुल लंबाई 5,846 किलोमीटर है।
3. उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर-कन्याकुमारी को जोड़ता है।
4. पूर्व-पश्चिम गलियारा सिलचर को द्वारका से जोड़ता है।

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 4
(d) 2 एवं 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

9. ‘प्रधानमंत्री भारत जोड़ो परियोजना’ संबंधित है-

(a) संचार से
(b) सामाजिक एकीकरण से
(c) नदियों के जुड़ाव से
(d) राजमार्गों के विकास से

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

10. प्रस्तावित पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर-दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं-

(a) ग्वालियर में
(b) झांसी में
(c) भोपाल में
(d) सागर में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

11. उत्तर-दक्षिण गलियारे (North-South Corridor) पर स्थित निम्नलिखित नगरों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में व्यवस्थित करते हुए सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए:

A. नागपुर
B. आगरा
C. कृष्णागिरि
D. ग्वालियर

कूट :

(a) B, D, A और C
(b) A, B, D और C
(c) B, C, A और D
(d) D, B, C और A

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

12. निम्नलिखित नगर युग्मों में से कौन-सा एक हाल ही में 6 पथ एक्सप्रेस मार्ग द्वारा संबद्ध किया गया है?

(a) अहमदाबाद तथा बड़ोदरा
(b) ढाका तथा चटगांव
(c) मुंबई तथा पुणे
(d) इस्लामाबाद तथा लाहौर

[I.A.S. (Pre) 1998, U.P. P.C.S. (Pre) 2001, 2003]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?

(a) आगरा
(b) भोपाल
(c) धुले
(d) ग्वालियर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

14. प्रधानमंत्री की ग्राम सड़क योजना है-

(a) ग्रामों के सड़क संपर्क में वृद्धि करने तथा सर्वाधिक निर्धनों को सस्ती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु
(b) अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा बिजली का दुरुपयोग रोकने हेतु, गश्त की व्यवस्था करने के निमित्त
(c) पुलिस को अपराधों की वृद्धि पर नियंत्रण पाने हेतु, घटनास्थल पर तेजी से पहुंचने हेतु
(d) उन गांवों में सामुदायिक जीवन के विकास हेतु, जो सड़क से भली-भांति संबद्ध नहीं हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

15. निम्न भारतीय राज्यों का उनके प्रति 100 वर्ग किमी. क्षेत्र में उनकी भूतल मार्गों की लंबाई के अवरोही क्रम में सही अनुक्रम क्या है?

1. हरियाणा
2. महाराष्ट्र
3. पंजाब
4. तमिलनाडु

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 3, 4, 2, 1

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

16.  भारतीय परिवहन प्रणालियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारतीय रेलवे प्रणाली विश्व में सबसे बड़ी है।
2. राष्ट्रीय राजमार्ग संपूर्ण सड़क परिवहन आवश्यकता के 45 प्रतिशत की पूर्ति करते हैं।
3. राज्यों में, केरल की भूतल मार्ग सघनता उच्चतम है।
4. राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 7 देश का सबसे बड़ा राजमार्ग है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

17. अमृतसर से दिल्ली होकर कोलकाता तक के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या है-

(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 8

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

18. भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है-

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(b) राजकीय मार्ग से
(c) जिला मार्ग से
(d) ग्रामीण सड़कों से

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

19. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्य प्रदेश में लंबाई सर्वाधिक है?

(a) एन. एच.-3 आगरा-ग्वालियर-देवास (मुंबई)
(b) एच. एन.-7 वाराणसी रीवा-जबलपुर सेलम
(c) एन. एच.-12 जबलपुर-भोपाल-जयपुर
(d) एन. एच.-26 झांसी-सागर-लखनादौन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

20. निम्नलिखित राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लंबाई है?

(a) आगरा  –  मुंबई
(b) चेन्नई –  थाणे
(c) कोलकाता –  हजीरा
(d) पुणे –  मछलीपट्टनम

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

21. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) हल्दिया इलाहाबाद राष्ट्रीय जलमार्ग
(b) नासिक – पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग 50
(c) दुर्गापुर कोलकाता एक्सप्रेस राजमार्ग
(d) हैदराबाद दक्षिणी मध्य रेलवे का मुख्यालय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

22. निम्नलिखित राज्यों को उनके राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

(1) अरुणाचल प्रदेश
(2) नगालैंड
(3) मिजोरम
(4) सिक्किम

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 2, 1, 3, 4
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 1, 2, 4, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

23. ‘जवाहर सुरंग’ कहां से गुजरती है?

(a) पीरपंजाल
(b) बनिहाल
(c) बुर्जिल
(d) जोजिला

[Chhattishgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

24. यदि आप कोहिमा से कोट्टयम की यात्रा सड़क मार्ग से करते हैं, तो आपको मूल स्थान और गंतव्य स्थान को मिलाकर भारत के अंदर कम-से-कम कितने राज्यों में से होकर गुजरना होगा?

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

25. इंदौर से जयपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का संशोधित नंबर क्या है?

(a) 52
(b) 47
(c) 03
(d) 46

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

26. भारत के किस राज्य में सड़कों का घनत्व सर्वाधिक है?

(a) हरियाणा
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) पंजाब

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

सूची-I (राष्ट्रीय राजमार्ग) सूची- II (गुजरता है)
A. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 i. खजुराहो
B. राष्ट्रीय राजमार्ग 39 ii. भोपाल
C. राष्ट्रीय राजमार्ग 46 iii. सागर
D. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 iv. जबलपुर

 A, B, C, D
(a) iv, ii, i, iii
(b) iii, i, ii, iv
(c) iv, i, ii, iii
(d) iv, iii, ii, i

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

28. निम्नलिखित राज्यों में कौन सड़कों की लंबाई में भारत में प्रथम पायदान पर है?

(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

[U.P. P.C.S. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.