वायु परिवहन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

34. सूची-I को सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए कूट से कीजिए-

सूची-I (शिपयार्ड) सूची-II (राज्य)
A. गार्डन रीच 1. आंध्र प्रदेश
B. हिंदुस्तान शिपयार्ड 2. महाराष्ट्र
C. मझगांव डॉक्स 3. केरल
D. कोचीन शिपयार्ड 4. पश्चिम बंगाल

कूट :

 A, B, C, D
(a) 2, 4, 1, 3
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

35. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लि. का डीजल इंजन संयंत्र, अवस्थित है-

(a) बोकारो
(b) आदित्यपुर
(c) कांड्रा
(d) रांची

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

36. सार्वजनिक सीमित कंपनी के स्वामित्व वाला भारत का सर्वप्रथम विमानपत्तन निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) डबोलिम विमानपत्तन गोवा
(b) कोचीन विमानपत्तन
(c) हैदराबाद विमानपत्तन
(d) बंगलुरू विमानपत्तन

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

37. राजा सांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?

(a) हैदराबात
(b) नागपुर
(c) अमृतसर
(d) चेन्नई

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

 

38. निम्नांकित में से कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?

(a) दमन
(b) जंजीरा
(c) कराईकल
(d) रत्नागिरि

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

39. भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?

(a) अलंग
(b) कांडला
(c) पोरबंदर
(d) ओखा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2009]

 

40. वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?

(a) एन्नोर
(b) हल्दिया
(c) पारादीप
(d) न्हावा शेवा (ज.ल.न.पत्तन)

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

41. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?

(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Re-Exam) (Pre) 2020]

 

42. हाल ही में निम्नलिखित राज्यों में से किसने एक लंबे नौसंचालन चैनल द्वारा समुद्र से जोड़े जाने के लिए एक कृत्रिम अंतरदेशीय बंदरगाह के निर्माण की संभावना का पता लगाया है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

43. निम्नलिखित में से कौन-सा पोताश्रय नहीं है?

(a) कोचीन
(b) बंगलुरू
(c) मंगलौर
(d) कांडला

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

45. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) मर्मुगाओ –  गोवा
(b) पारादीप –  ओडिशा
(c) मंगलौर –  कर्नाटक
(d) मुंद्रा –  आंध्र प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

46. मध्य प्रदेश का कौन-सा हवाई अड्डा क्रियाशील नहीं है?

(a) खजुराहो
(b) पन्ना
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

47. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डे को भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 जून, 2020 को अंतरराष्ट्रीय दर्जा स्वीकृत किया है?

(a) आगरा हवाई अड्डा
(b) प्रयागराज हवाई अड्डा
(c) गोरखपुर हवाई अड्डा
(d) कुशीनगर हवाई अड्डा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

48. भारत में वायु परिवहन कब प्रारंभ हुआ ?

(a) 1915
(b) 1921
(c) 1926
(d) 1911

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

49. भारत में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पहला हवाई अड्डा है-

(a) कोचीन
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

50. सौर ऊर्जा से पूर्णतया सुसज्जित विश्व का प्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित है

(a) बंगलुरू
(b) कोच्चि
(c) अहमदाबाद
(d) कोझीकोड

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.