उद्योग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

i. लौह एवं इस्पात उद्योग

1. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?

(a) क्रोमियम और निकेल
(b) निकेल व तांबा
(c) क्रोमियम ग्रेफाइट
(d) बेंजीन व एसिटीन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

2. भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यांतरण का प्रमुख कारण क्या है?

(a) पश्चिमी तटीय क्षेत्र में अधिकाधिक नाभिकीय ऊर्जा जनन।
(b) गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा।
(c) पश्चिमी तटीय क्षेत्र से भारतीय लौह अयस्क की अंतरराष्ट्रीय मांग में कमी।
(d) स्पंज लौह तकनीक का अपनाया जाना।

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

3. भारत में इस्पात उत्पादन उद्योग को निम्नलिखित में से किसके आयात की अपेक्षा होती है?

(a) शोरा
(b) शैल फॉस्फेट (रॉक फॉस्फेट)
(c) कोककारी (कोकिंग) कोयला
(d) उपर्युक्त सभी

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

4. कोयले की स्थानीय आपूर्ति (Local supply) उपलब्ध नहीं है-

(a) TISCO, जमशेदपुर को
(b) VSL, भद्रावती को
(c) HSL, दुर्गापुर को
(d) HSL, भिलाई को

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा लोहा-इस्पात संयंत्र लौह अयस्क और कोयला क्षेत्र पर न होकर दोनों के लगभग मध्य में स्थित है?

(a) जमशेदपुर
(b) भद्रावती
(c) दुर्गापुर
(d) बोकारो

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

 

6. ‘टिस्को’ संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?

(a) पटना
(b) दरभंगा
(c) धनबाद
(d) टाटानगर

[53rdto55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

7. भारत का पिट्सबर्ग है –

(a) भागलपुर
(b) वाराणसी
(c) सिन्दरी
(d) जमशेदपुर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का प्रथम एकीकृत इस्पात संयंत्र राउरकेला इस्पात संयंत्र सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित हुआ।
(b) सलेम इस्पात संयंत्र भारत में जंगरोधी (स्टेनलेस) इस्पात का प्रमुख उत्पादक है।
(c) महाराष्ट्र इलेक्ट्रोस्मेल्ट लिमिटेड, भारत इस्पात प्राधिकरण (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की समानुषंगी है।
(d) विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की इकाई है।

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

9. भिलाई स्टील प्लांट भारत सरकार तथा निम्नलिखित में से किस एक का संयुक्त उपक्रम है?

(a) रूस
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) पोलैंड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

10. बोकारो इस्पात संयंत्र का निर्माण हुआ था…. के सहयोग से।

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) रूस

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है?

(a) चाय
(b) जूट
(c) लौह एवं इस्पात
(d) चीनी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) भिलाई  –  मध्य प्रदेश
(b) दुर्गापुर –  पश्चिम बंगाल
(c) जमशेदपुर –  झारखंड
(d) राउरकेला –  ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

13. राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है-

(a) क्योंझर से
(b) डल्लीराजहरा से
(c) कमानगुण्डी से
(d) मयूरभंज से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

14. भारत में इस्पात कारखानों का कौन-सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात बनाए गए थे?

(a) जमशेदपुर, दुर्गापुर, भिलाई
(b) भिलाई, दुर्गापुर, भद्रावती
(c) भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला
(d) कुल्टी-बर्नपुर, विशाखापत्तनम, सलेम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

15. भारत के निम्न लौह एवं इस्पात उत्पादक केंद्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है?

(a) बोकारो
(b) दुर्गापुर
(c) कुल्टी-आसनसोल
(d) मद्रावती

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

16. वर्ष 2022 के प्रारंभ में कौन-सा देश इस्पात उत्पादन में विश्व में सबसे ऊपर रहा?

(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) इंग्लैंड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

ii. एल्युमीनियम एवं ताम्र उद्योग

1. छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है-

(a) एल्युमीनियम उद्योग के कारण
(b) तांबा धातु के कारण
(c) अभ्रक के कारण
(d) इस्पात उद्योग के कारण

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

2. कौन-सी कंपनी एल्युमीनियम नहीं बनाती ?

(a) टेल्को (TELCO)
(b) बाल्को (BALCO)
(c) नाल्को (NALCO)
(d) हिंडालको (HINDALCO)

[Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) बाल्को  –  रायपुर
(b) हिंडालको –  पिपरी
(c) नाल्को –  भुवनेश्वर
(d) एच.सी.एल. –  खेत्री

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, 2003]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

एल्युमीनियम संयंत्र    –   अवस्थिति
(a) भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) –  कोरबा
(b) इंडियन एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (INDAL) –  हीराकुड
(c) मद्रास एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (MALCO) –  चेन्नई
(d) हिन्दुस्तान एल्युमीनियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HINDALCO) –  रेनुकूट

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

5. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (एल्युमीनियम कंपनी) सूची-II (अवस्थिति)
A. बाल्को 1. हीराकुड
B. हिंडालको 2. कोरबा
C. इंडियन एल्युमीनियम 3. कोरापुट
D. नेशनल एल्युमीनियम 4. रेनुकूट

कूट :

  A, B, C, D
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 2, 1, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 2007, U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

6. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (एल्युमीनियम संयंत्र) सूची-II (राज्य)
A. अलुपुरम 1. छत्तीसगढ़
B. अंगुल 2. केरल
C. बेलगाम 3. ओडिशा
D. कोरबा 4. कर्नाटक

कूट :

 A, B, C, D
(a) 4, 2, 3, 1
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 2, 1, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

7. निम्नलिखित स्थानों में कहां तांबा उद्योग स्थापित है?

(a) तारापुर
(b) टीटागढ़
(c) रांची
(d) खेतड़ी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं। उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

iii. विविध : उद्योग

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (खनिज अन्वेषण अभिकरण) सूची-II (मुख्यालय)
A. तेल व प्राकृतिक गैस आयोग 1. भुवनेश्वर
B. खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड 2. हैदराबाद
C. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम 3. नागपुर
D. राष्ट्रीय एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड 4. नई दिल्ली

कूट –

 A, B, C, D
(a) 4, 2, 3, 1
(b ) 1, 2, 4, 3
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

2. भारत के निम्नलिखित नगरों में से किसमें देश का प्रथम कृत्रिम रबर संयंत्र लगाया गया है?

(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) चंडीगढ़
(d) लखनऊ

[U.P.R.O./A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016]

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (केंद्र) सूची-II (उद्योग)
(A) काकीनारा 1. कालीन
(B) विरुधुनगर 2. जूट
(C) चन्ना पटना 3. सूती वस्त्र
(D) भदोही 4. रेशम

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

4. सूची-I का सूची-II से सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
A. भारी इंजीनियरिंग उद्योग 1. सिंद्री
B. मशीन औजार 2. रेनुकूट
C. एल्युमीनियम 3. रांची
D. उर्वरक 4. पिंजौर

कूट :

 A, B, C, D
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. पेट्रोनेट एल.एन.जी. लिमिटेड मंगलौर में एक और एल.एन. जी. टर्मिनल लगा रहा है
2. ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का मुख्य कार्यालय विशाखा- पत्तनम में है।
3. नारवा पहाड़ खान भारतीय यूरेनियम निगम लिमिटेड द्वारा संचालित की जाती है।

उपर्युक्त कथन में से कौन-से सही हैं?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

6. सूची-I (हस्तशिल्प केंद्र) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (हस्तशिल्प केंद्र) सूची-II (राज्य)
A. मोन 1. अरुणाचल प्रदेश
B. नलवाड़ी 2. असम
C. पासीघाट 3. मेघालय
D. तुरा 4. नगालैंड

कूट :

 A, B, C, D
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 1, 2, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

7. सूची-I (स्थान) को सूची-II (किसके लिए जाने जाते हैं/चर्चा का विषय थे) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (स्थान) सूची-II (किसके लिए जाने जाते हैं चर्चा का विषय थे)
A. काकीनाडा 1. स्काईबस मेट्रो रेल परीक्षण यात्रा
B. कुंडीगल 2. IIC कागज बोर्ड इकाई
C. मडगांव 3. बायो-डीजल संयंत्र
D. भद्राचलम 4. भारतीय वायु सेना अकादमी

कूट :

 A, B, C, D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 3, 1, 4, 2

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

सूची-I (केंद्र) सूची-II (उद्योग)
A. आंवला 1. पॉलीफाइबर
B. मोदीनगर 2. उर्वरक
C. बाराबंकी 3. रबर
D. कानपुर 4. विस्फोटक

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

9. निम्नलिखित उद्योगों में से भारत में प्राचीन उद्योग है-

(a) जूट
(b) सूती वस्त्र
(c) चाय
(d) चीनी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

10. तमिलनाडु में सर्वाधिक सूती वस्त्र के कारखाने कहां पाए जाते हैं?

(a) चेन्नई
(b) कोयंबटूर
(c) मदुरै
(d) सलेम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63th B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

11. सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(A) जरी के बटुए (1) उज्जैन
(B) भैरवगढ़ के प्रिंट (2) धार
(C) बाग की हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट) (3) भोपाल
(D) चंदेरी की साड़ियां (4) अशोकनगर

कुट:

 A, B, C, D
(a) 3, 1, 2, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 3, 1, 4, 2

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

12. निम्नलिखित में कौन-सा जोड़ा सुमेलित है?

(a) बादला (पानी की बोतल)  –  जयपुर
(b) मसूरिया साड़ी  –  कोटा
(c) नमदा  –  जोधपुर
(d) संगमरमर पर नक्काशी  –  टॉक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

13. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) डीजल लोकोमोटिव –  वाराणसी
(b) इंडियन टेलीफोन –  रायबरेली
(c) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. –  नोएडा
(d) तेलशोधन कार्य –  मथुरा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

14. जिसके लिए चुनार प्रसिद्ध है, वह है-

(a) कांच उद्योग
(b) सीमेंट उद्योग
(c) बीड़ी उद्योग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

15. विश्व स्तर पर सीमेंट उत्पादन (2010) में भारत का स्थान है-

(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

16. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा राज्य वर्ष 2018-19 में सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादक था?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

17. निम्न में से कौन सीमेंट का मुख्य संघटक है?

(a) जिप्सम
(b) चूना पत्थर
(c) राख
(d) मटियार

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

18. निम्नांकित में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को मुख्य कच्चा माल के रूप में उपयोग करता है?

(a) एल्युमीनियम
(b) सीमेंट
(c) उर्वरक
(d) फेरोमैंगनीज
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

 

19. बिहार में डालमियानगर किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) रेशम
(b) सीमेंट
(c) चमड़ा
(d) जूट

[B.P.S.C.56 to 59th (Pre) 2015 NOTES]

 

20. निम्नांकित में से मध्य प्रदेश का कौन-सा नगर कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्ध है?

(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) इंदौर
(d) जबलपुर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

21. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (स्थान) सूची-II (उद्योग)
A. विशाखापत्तनम 1. मोटर-गाड़ियां
B. मूरी 2. पोत-निर्माण
C. गुड़गांव (गुरुग्राम) 3. उर्वरक
D. पनकी 4. एल्युमीनियम

कूट :

 A, B, C, D
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 4, 3, 1

[U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2006]

 

22. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(उद्योग)  –  (केंद्र)
(a) सीमेंट  –  पोरबंदर
(b) पेट्रो रसायन  –  नागथेन
(c) चीनी  –  सिलवासा
(d) लोहा एवं इस्पात  –  राउरकेला

[U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2014]

 

23. भारत में रबर उद्योग स्थित है-

(a) पंजिम में
(b) बंगलुरू में
(c) पुडुचेरी में
(d) औरंगाबाद में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) रामागुण्डम  –  उर्वरक
(b) चितरंजन –   लोकोमोटिव
(c) कोरबा –   एल्युमीनियम
(d) पिपरी –   कीटनाशक दवाएं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

25. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) आंवला –  उर्वरक
(b) नेपानगर –  कागज
(c) सिंदरी –  तांबा
(d) नरौरा –  अणुशक्ति

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

26. सहकारिता क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना स्थित है-

(a) फूलपुर (उ.प्र.) में
(b) हजीरा (गुजरात) में
(c) हल्दिया (पश्चिम बंगाल) में
(d) सीवान (बिहार) में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

27. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. ब्रजराज नगर 1. सीमेंट
B. कैमूर 2. उर्वरक
C. हल्दिया 3. पेट्रो-रसायन
D. फूलपुर 4. कागज

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

28. भारत का सबसे बड़ा पेट्रो-रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) असम में
(d) तमिलनाडु में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

29. पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र कहां पर स्थित है?

(a) जामनगर
(b) अंकलेश्वर
(c) नूनमाटी
(d) ट्रॉम्बे

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) अमलाई –  छत्तीसगढ़
(b) बल्लारपुर –  महाराष्ट्र
(c) ब्रजराजनगर –  ओडिशा
(d) राजमुंद्री –  आंध्र प्रदेश

[U.PP.C.S. (Mains) 2009]

 

31. राज्य जिसमें सर्वाधिक कागज मिलें स्थित हैं, है-

(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P. P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

32. अखबारी कागज उद्योग निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है?

(a) सतना
(b) दुर्गापुर
(c) नेपानगर
(d) कानपुर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. Re. Exam (Pre) 2022]

 

33. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

कथन (A): अहमदाबाद भारत में सूती वस्त्र उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र है।
कारण (R): अहमदाबाद भारत के प्रमुख कपास उत्पादन क्षेत्र में स्थित है, इसलिए इसे कच्चा माल की कोई समस्या नहीं है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

34. तमिलनाडु भारत में कारखाना-निर्मित सूत का प्रमुख उत्पादक है। इसका क्या कारण हो सकता है?

1. इस राज्य में काली कपास मृदा किस्म की मिट्टी की प्रधानता है।
2. कुशल श्रमिक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

35. कथन (A): यद्यपि भारत के कुछ ही भागों में कपास उत्पादित की जाती है, परंतु सूती वस्त्र उद्योग पूरे देश में फैला हुआ है।
कथन (R): कच्चा माल, वरन्त्र बनाने की प्रक्रिया में अपना भार नहीं खोता।

निम्नलिखित में से कौन-सा सही चयन है?

(a) कथन सही है और कारण भी सही है।
(b) कथन सही है, परंतु कारण गलत है।
(c) कथन गलत है, परंतु कारण सही है।
(d) कथन एवं कारण दोनों ही गलत हैं।

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

36. 1818 ई. में पहला सूती वस्त्र कारखाना निम्न क्षेत्र में शुरू हुआ-

(a) पश्चिम बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में
(b) महाराष्ट्र के मुंबई में
(c) गुजरात के अहमदाबाद में
(d) उत्तर प्रदेश के कानपुर में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

37. सूची – I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (उद्योग) सूची-II (केंद्र)
(A) रेशम वस्त्र 1. जवाहर नगर
(B) पेट्रो-रसायन 2. तलचर
(C) उर्वरक 3. मैसूर
(D) ओषधि-निर्माण 4. ऋषिकेश

कूट :

 A, B, C, D
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (GIC) 2010]

 

38. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

(सूची-I) (सूची-II)
(A) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. 1. कोटा
(B) हिंदुस्तान जिंक लि. 2. उदयपुर
(C) हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लि. 3. रांची
(D) इन्स्ट्रूमेंटेशन लि. 4. दिल्ली

कूट :

A, B, C, D
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2010]

 

39. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) कोयाली  –  गुजरात
(b) नागपट्टिनम  –  आंध्र प्रदेश
(c) नुमालीगढ़  –  असम
(d) मनाली –  तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

40. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) मुरी  –  झारखंड
(b) अल्वाय –  केरल
(c) धर्मापुरी –  ओडिशा
(d) कोयाली –  गुजरात

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

41. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (औद्योगिक इकाई) सूची-II (केंद्र)
(A) एटलस साइकिल कंपनी लि. 1. बंगलौर
(B) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड 2. भुवनेश्वर
(C) इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स 3. कलोल
(D) नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड 4. सोनीपत

 कूट:

 A, B, C, D
(a) 1, 4, 2, 3
(b) 1, 4 3, 2
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 4, 1, 3, 2

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

42. ‘डायमंड पार्क’ क्या है?

(a) ये राष्ट्रीय पार्क हैं, जो भारत के पहाड़ी स्थानों पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा विकसित किए गए हैं।
(b) ये वे स्थान हैं, जहां शोधक कारखाने स्थापित हैं।
(c) ये वे औद्योगिक केंद्र हैं, जो हीरों, सिंथेटिक जवाहरातों तथा आभूषणों के निर्माण और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए हैं।
(d) ये वे केंद्र हैं, जहां बड़ी ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित होती हैं।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

43. पंजाब में कौन-सा स्थान होजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

(a) गुरदासपुर
(b) अमृतसर
(c) लुधियाना
(d) जालंधर

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

44. भारत में निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सा एक, पानी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है?

(a) अभियांत्रिकी
(b) कागज एवं लुगदी
(c) वस्त्रोद्योग
(d) ताप शक्ति

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

45. सूची-I (उच्च अधिकारी) को सूची-II (संस्था) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (उद्योग) सूची-II (स्थान)
(A) कागज 1. अम्बाला मुकुल
(B) सीमेंट 2. भिलाई
(C) लोहा और इस्पात 3. टीटागढ़
(D) खनिज तेलशोधनशाला 4. लखेरी

कूट :

 A, B, C, D
(a) 2, 4, 3, 1
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

46. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (उद्योग) सूची-II (केंद्र)
(A) एल्युमीनियम 1. मलाजखंड
(B) तांबा 2. टुण्डू
(C) जस्ता 3. जे.के. नगर
(D) जूट 4. भाटपाड़ा

कूट :

 A, B, C, D
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

47. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (उद्योग) सूची-II (अवस्थिति)
A. उर्वरक i. कोटा
B. कांच ii. उदयपुर
C. सीमेंट iii. जयपुर
D. कृत्रिम रेशम iv. श्रीगंगानगर

कूट :

  A, B, C, D
(a) iv, iii, ii, i
(b) i, iv, iii, ii
(c) ii, i, iv, iii
(d) iii, ii, i, iv

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

48. भारत के निम्नलिखित नगरों पर विचार कीजिए-

1. भद्राचलम
2. चंदेरी
3. कांचीपुरम
4. करनाल

उपर्युक्त में से कौन-कौन से पारंपरिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए सुविख्यात हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1,2 और 3
(d) 1, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

49. निम्नलिखित में से किसको किनको ‘भौगोलिक सूचना’ (जिओग्रॉ फिकल इंडिकेशन) की स्थिति प्रदान की गई है?

(1) बनारसी जरी और साड़ियां
(2) राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा
(3) तिरुपति लड्डू

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

50. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) कोलकाता-हुगली क्षेत्र  –  टीटागढ़
(b) छोटानागपुर क्षेत्र  –  शिवकाशी
(c) मुम्बई-पुणे क्षेत्र  –  अंबरनाथ
(d) अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्र  –  भरुच

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

51. भारत के निम्नलिखित औद्योगिक प्रदेशों में से किसमें शिवकाशी केंद्र स्थित है?

(a) छोटानागपुर प्रदेश
(b) अहमदाबाद-वडोदरा प्रदेश
(c) मदुरई-कोयम्बटूर-बंगलुरू प्रदेश
(d) कोलकाता-हुगली प्रदेश

[U.P.R.O/A.R.O (Mains) 2014]

 

52. मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?

(a) कागज
(b) जूट
(c) ऑटोमोबाइल
(d) एल्युमीनियम

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

53. जेएसएमडीसी द्वारा स्थापित ग्रेनाइट पॉलिशिंग उद्योग अवस्थित है?

(a) तुपुचाना (रांची)
(b) मधुपुर
(c) पाकुड
(d) सरायकेला

[Jharkhand P.CS. (Pre) 2016]

 

54. नेपानगर का संबंध किस उद्योग से है?

(a) खान
(b) अखबारी कागज
(c) बीनी
(d) ऊनी वस्त्र

[M.P.P.S.C. (Pre), 2018]

 

55. उर्वरक उद्योग के लिए कौन-सा कच्चा माल नहीं है?

(a) नेफ्था
(b) जिप्सम
(c) सल्फर
(d) कॉस्टिक सोडा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

56. निम्नलिखति में से कौन से खनिजों का राजस्थान लगभग अकेला उत्पादक राज्य है?

(अ) सीसा एवं जस्ता अवस्क
(ब) ताम्र अवस्क
(स) बोलेस्टोनाइट
(द) सेलेनाइट

कूट:

(a) (अ) एवं (स)
(b) (अ), (ब) एवं (द)
(c) (अ), (ब) एवं (स)
(d) (अ), (स) एवं (द)

[R.A.S/R.I.S. (Pre) 2018]

 

57. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी अब बनाता / प्रदान करता है-

(a) डीजल इंजन
(b) बिजली इंजन
(c) डीजल एवं बिजली इंजन दोनों
(d) डीजल इंजन एवं बिजली आपूर्ति

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

58. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत में राज्य सरकारों को गैर-कोयला खदानों की नीलामी का अधिकार नहीं है।
2. आंध्र प्रदेश एवं झारखंड में सोने की खदानें नहीं है।
3. राजस्थान में लौह अयस्क की खदानें हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

59. सितंबर, 2019 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उ‌द्घाटित सीमा पार तेल पाइपलाइन निम्नलिखित में से किन दो शहरों को जोड़ती है?

(a) मोतीहारी तथा आमलेखगंज
(b) दरभंगा तथा आमलेखगंज
(c) मोतीहारी तथा काठमांडू
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.