गंगा नदी तंत्र – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. गंगा नदी उदाहरण है-

(a) पूर्ववर्ती अपवाह का
(b) अनुवर्ती अपवाह का
(c) अक्रमवर्ती अपवाह का
(d) परवर्ती अपवाह का

[U.P.U.D.A/LD.A. (Pre) 2013]

 

2. बांग्लादेश में गंगा नदी को पुकारा जाता है-

(a) मेघना
(b) पद्मा
(c) मागीरथी
(d) महागंगा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

3. सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां है

(a) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा और झेलम
(c) सिंधु और डोलम
(d) गंगा और सिंधु

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

4. कथन (A): गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है।
कारण (R): जो नदी जितनी पवित्र होती है. वह उतनी ही अधिक प्रदूषित होती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है, तथ्या (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

5. गंगा की जलोद मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगमग-

(a) 6000 मीटर तक होती है
(b) 600 मीटर तक होती है
(c) 800 मीटर तक होती है
(d) 100 मीटर तक होती है

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

6. निम्नलिखित कयों का परीक्षण करें एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें-

1. देव प्रयाग अलकनंदा एवं भागीरथी नदी के संगम पर स्थित है।
2. रुद्रप्रयाग अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी के संगम पर अवस्थित है।
3. अलकनंदा नदी बद्रीनाथ से बहती है।
4. केदारनाथ आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित सबसे बड़ी पीठ के रूप में मानी जाती है।

कूट :

(a) 1,2,3
(b) 2, 3, 4
(c) 1,2,4
(d) 1,2,3 एवं 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

7. मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?

(a) अलकनंदा
(b) मागीरथी
(c) यमुना
(d) चौलीगंगा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

8. पूर्वी घौलीगंगा सहायक नदी है-

(a) अलकनंदा की
(b) काली नदी की
(c) गोमती नदी की
(d) सारदा नदी को

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

9. निम्नलिखित स्थानों में से कहां पर मागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलती है?

(a) देव प्रयाग
(b) कर्ण प्रयाग
(c) विश्नु प्रयाग
(d) रुद्रप्रयाग

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

10. उस नदी का नाम बताइए, जो केदारनाथ से रुद्रप्रयाग के मध्य बहती है।

(a) भागीरथी
(b) अलकनंदा
(c) तरबू
(d) मंदाकिनी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

11. निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है?

(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) मंदाकिनी
(d) गंगा

[U.P.L.D.A/L.D.A. (Pre) 2013]

 

12. भारत की सबसे बड़ी बाह नदी है-

(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) गंगा
(d) नर्मदा

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

13. भारत की सबसे लंबी नदी है-

(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा
(c) गोदावरी
(d) सिंधु

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

14. भागीरथी नदी निकलती है-

(a) गोमुख से
(b) गंगोत्री से
(c) तपोवन से
(d) विष्णु प्रयाग से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011, M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

15. गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है. को चिह्नित करिए-

(a) सोन
(b) शारदा अथवा सरदू
(c) गोमत्ती
(d) रामगंगा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

16. कथन (A): दिल्ली और आगरा के मध्य वर्ष के अधिकांश समय में यमुना नदी मृत हो जाती है।
कारण (R): यमुना असतत वाहिनी नदी है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सहीं हैं, परंतु (R), (A) को सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

17. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक यमुना की सहायक नदी नहीं है?

(a) बेतवा
(c) केन
(b) चंबल
(d) रामगंगा

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

18. यमुना नदी का उद्गम स्थान है-

(a) चौखम्बा
(b) बंदरपूंछ
(c) नंदादेवी
(d) नीलकंठ

[Uttarakhand U.D.A./L..D.A. (Mains) 2006 (Mains) 2004]

 

19. यमुना नदी की निम्नलिखित राहायक नदियों पर विचार कीजिए और उन्हें पश्चिन से पूर्व की ओर क्रम से व्यवस्थित कीजिए

1. बेतवा
2. केन
3. सिंध
4. चंबल

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) 4, 3, 1 और 2
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 3, 2, 1 और 4
(d) 2, 3, 1 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

20. निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?

(a) केन
(b) बेतवा
(c) सोन
(d) चंबल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

21. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी चंबल में नहीं मिलती है?

(a) क्षिप्रा
(b) कालीसिंध
(c) बेतवा
(d) पार्वती

[M.P.P.S.C. (Pre), 2018]

 

22. इनमें गंगा की कौन-सी सहायक नदी उत्तर वाहिनी है?

(a) कोसी
(b) घाघरा
(c) सोन
(d) गंडक

[Uttarakhand Lower (Pre) 2010]

 

23. कौन-सी श्रेणी यमुना और सोन के मध्य जलद्विभाजक का कार्य करती है?

(a) भाण्डेर
(c) मैकल
(b) कैमूर
(d) मुकुन्दवारा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

24. निम्नलिखित में से किस नदी का जल ग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक है?

(a) महानंदा
(b) सोन
(c) रामगंगा
(d) गडक

[R.O/A.R.O. (Mains), 2017]

 

25. ‘गोरीबंद डेल्टा’ निम्नलिखित में से किस डेल्टा का एक उपविभाग है?

(a) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा
(b) महानदी डेल्टा
(c) बंगाल डेल्टा
(d) कावेरी बेल्टा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

26. निम्नलिखित में से गंगा नदी घाटी का भाग कौन-सी उपनदी है?

(a) संख
(b) उत्तरी कोयल
(c) दक्षिणी कोवल
(d) बराकर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

27. बिहार राज्य में गंगा के किनारे स्थित जिलों की संख्या है?

(a) 21
(b) 17
(c) 12
(d) 6
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

28. बिहार के किस जिले में गंगा नदी सबसे लंबी है?

(a) भागलपुर
(b) कटिहार
(c) पटना
(d) बेगूसराय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी भारतीय गंगा नदी बेसिन का हिस्सा नहीं है?

(a) पुनपुन नदी
(c) जलांगी नदी
(b) अजय नदी
(d) जॉक नदी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी उत्तर प्रदेश राज्य से प्रवाहित नहीं होती है?

(a) सोन नदी
(b) हिण्डन नदी
(c) गंडक नदी
(d) शारदा नदी

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

31. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतुहा के पास गंगा में मिलती है?

(a) सोन
(b) पुनपुन
(c) सकरी
(d) बालन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.C.S. (Pre) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.