डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 27 अप्रैल 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. भारतीय ऐतिहासिक रिकॉर्ड आयोग (IHRC), जिसे खबरों में देखा गया था, किस मंत्रालय के तहत कार्य कर रहा है? – संस्कृति मंत्रालय

 

2. भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग (Indian Historical Records Commission) का आदर्श वाक्य क्या है ? – यत्र इतिहासं भविष्यायां संरक्षितः

 

3. हाल ही में काबिल (खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड) ने खनिजों के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है? – वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

4. हाल ही में सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार उच्च पदस्थ अधिकारियों की 12वीं अंतर्राष्ट्रीय बैठक कहाँ आयोजित की गई? – सेंट पीटर्सबर्ग, रूस

 

5. जी7 शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा? – इटली

 

6. हाल ही में किस देश ने यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए विदेशी सहायता विधेयक पारित किया? – अमेरिका

नियुक्तियां

7. हाल ही में, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया? – नरसिंह यादव

संगठन एवं संस्थान

8. किस संस्था द्वारा खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट  (GRFC) 2024 जारी की गई है ? – खाद्य सुरक्षा सूचना नेटवर्क

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

9.विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2024’ का विषय क्या है? – आईपी और एसडीजी: नवाचार और रचनात्मकता के साथ हमारे साझा भविष्य का निर्माण

राज्य करेंट अफेयर्स

10. चर्चित किरू जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है? – जम्मूकश्मीर 

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Adda247 Current Affairs

 

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.