प्रजाति/जनजातियां – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची – I (जनजातियां)      सूची – II (अवस्थिति)
A. जारवा  1. उत्तर प्रदेश
B. कुकी    2. मध्य प्रदेश
C. थारू  3. मणिपुर
D. गोंड    4. अंडमान और निकोबार

कूट:
A, B, C, D

(a) 2, 3, 1, 4
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

2. “……….. ये पीले वर्ण के, तिर्यक नेत्र, उठी हुई कपोल अस्थि, छुटपुट केश और मध्यम ऊंचाई वाले व्यक्ति होते हैं।” इसका संदर्भ है-

(a) नॉर्डिक जार्यों से
(b) ऑस्ट्रियाई जनों से
(c) नीग्रोसम जनों से
(d) मोंगोलोइड्स जनों से

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

3. उत्तर-पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है?

(a) दिनारिक
(b) मेडिटेरेनियन
(c) मोंगोलोइड
(d) प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

4. भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड प्रजाति से संबंधित है?

(a) इरुलर
(b) खासी
(c) संथाल
(d) थारू

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

5. भारत के निम्नलिखित भागों में द्रविड़ियन प्रजाति मुख्यतः कहां संकेंद्रित हैं?

(a) दक्षिण भारत
(b) उत्तर-पश्चिमी भारत
(c) उत्तर-पूर्वी भारत
(d) उत्तर भारत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

6. भारत में जो एकमात्र मानवाम कपि पाया जाता है, वह है-

(a) हनुमान बंद
(b) पश्चिमी घाट सिंह-पुच्छी मकाक
(c) असम का मन्थर लोरीस
(d) असम का सफेद-भूरे रंग का गिब्बन

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

7. निम्नलिखित में से किस राज्य में आदिवासी समुदाय की पहचान नहीं की गई है?

(a) महाराष्ट्र
(b) छत्तीसगढ़
(c) हरियाणा
(d) कर्नाटक

[B.P.S.C.56 to 59 (Pre) 2015]

 

8. अधोलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

(जनजाति)  (मूल राज्य)
(a) थारू उत्तराखंड
(b) मूटिया उत्तर प्रदेश
(c) मुंडा  बिहार
(d) कोल  राजस्थान

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

9. कौन-सी जनजाति दीवाली को शोक का त्यौहार मानती है?

(a) खासी
(b) मुंडा
(c) मील
(d) थारू

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

10. भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों में ‘थारू जनजाति’ निवास कर रही है?

(a) बिहार तथा मध्य प्रदेश
(b) झारखंड तथा मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

11. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(जनजाति)  (राज्य)
1. लिम्बू  सिक्किम
2. कार्वी  हिमाचल प्रदेश
3. डोंगरिया कॉध  ओडिशा
4. बोंडा तमिलनाडु

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1,3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre.) 2013]

 

12. निम्न में से कौन धौलाधार श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है?

(a) जबोर
(b) गद्दी
(c) लेप्चा
(d) थारू

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2001, 2003, U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2002]

 

13. गद्दी (Gaddi) लोग निवासी हैं-

(a) मध्य प्रदेश के
(b) हिमाचल प्रदेश के
(c) अरुणाचल प्रदेश के
(d) मेघालय के

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

14. संथाल निवासी हैं-

(a) मध्य भारत के
(b) दक्षिणी भारत के
(c) पश्चिमी भारत के
(d) पूर्वी भारत के

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1995]

 

15. संथालों में विवाह का सबसे सामान्य रूप कौन-सा है?

(a) इतूत
(b) सांगा
(c) निर-बलोक
(d) बुपला

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

16. ऋतु प्रवास किया करते हैं-

(a) भोटिया
(b) भोक्सा
(c) जौनसारी
(d) थारू

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

17. बोडो निवासी (Inhabitants) हैं-

(a) गारो पहाड़ी के
(b) संथाल परगना के
(c) अमेजन बेसिन के
(d) मध्य प्रदेश के

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

18. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?

(a) गोंड
(b) इरुलर
(c) पनियन
(d) राजी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

19. टोडा एक जनजाति है, जो निवास करती है-

(a) अरावली पहाड़ियों पर
(b) मध्य प्रदेश में
(c) नीलगिरि की पहाड़ियों पर
(d) विंध्याचल की पहाड़ियों पर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

20. ‘अंडी’ और ‘ओपोर्टिपी’ नाम से प्रचलित विवाह किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है?

(a) हो
(b) पहाड़िया
(c) मुंडा
(d) उरांव

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

21. निम्नलिखित जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है?

(a) कादर
(b) लोढ़ा
(c) मुंडा
(d) टोडा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

22. ‘सरहुल त्यौहार’ कौन-सी जनजाति मनाते हैं?

(a) उरांव
(b) कमार
(c) बैगा
(d) गॉड
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

23. एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है, वह है-

(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) मील
(d) थारू

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

24. ‘घुमकरिया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?

(a) उरांव
(b) हो
(c) गॉड
(d) कोल

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

25. उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है-

(a) मोक्सा
(b) मोटिया
(c) जौनसारी
(d) थारू

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

26. मिजोरम में बस्ती संरूप मुख्यतः कटकों के साथ-साथ ‘रैखिक प्रतिरूप’ का है, क्योंकि-

(a) घाटियां कटकों की अपेक्षा ठंड़ी हैं।
(b) कटक शिखरों पर पहुंचना सरल है।
(c) कटक घाटियों की अपेक्षा ठंडे हैं।
(d) घाटियों में सघन वन हैं।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

27. निम्नलिखित में कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) बिहू असम
(b) ओणम आंध्र प्रदेश
(c) पोंगल तमिलनाडु
(d) बैसाखी पंजाब

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

28. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(राज्य) (मुख्य भाषा)
(a) गोवा कोकणी
(b) मेघालय खासी
(c) नगालैंड अंगामी
(d) सिक्किम तिब्बती

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

29. भील जाति कहां पाई जाती है?

(a) असम
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

30. भारत की निम्नलिखित जनजातियों में से किसमें बहुपतित्व की प्रथा मानी जाती है?

1. गोंड
2. नगा
3. जौनसारी
4. टोडा

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009, U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

31. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (जनजाति)  सूची-II (निवास स्थल)
A. भील  1. सिक्किम
B. संथाल 2. उत्तराखंड
C. राजी  3. झारखंड
D. लेप्चा    4. राजस्थान

कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002]

 

32. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-         

सूची-I (जनजाति)  सूची-II (क्षेत्र)
A. बिरहोर  1. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
B. भूटिया 2. तमिलनाडु
C. टोडा 3. सिक्किम
D. सेंटिनेली  4. झारखंड

A B C D

(a) 4, 3, 2, 1
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013, U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

33. सूची-I और सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. टोडा  1. सिक्किम
B. लेप्चा  2. मेघालय
C. बिरहोर  3. तमिलनाडु
D. गारो 4. झारखंड

कूट :
A B C D

(a) 3, 2, 1, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 2, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Re-Exam (Pre) 2015]

 

34. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (जनजाति) सूची – II (मूल राज्य)
A. थारू  1. राजस्थान
B. भील 2. हिमाचल प्रदेश
C. गद्दी 3. झारखंड
D. मुंडा  4. उत्तर प्रदेश

कूट :
A B C D

(a) 4, 2, 1, 3
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 4, 1, 2, 3

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

35. सहरिया जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में थे, कहां के निवासी हैं?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) ओडिशा

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

36. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (जनजाति) सूची-II (निवास स्थान)
A. जौनसारी  1. झारखंड
B. संथाल    2. मध्य प्रदेश
C. भील  3. उत्तराखंड
D. लेप्चा 4. सिक्किम

कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

37. भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है?

(a) सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास
(b) माषा और बोली
(c) सामाजिक रीति-रिवाज की विभिन्नताएं
(d) आर्थिक स्तर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

38. सुमेलित कीजिए-

A. पहाड़ी कोरबा  1. मंडला
B. बैगा    2. जशपुर
C. मारिया  3. ग्वालियर
D. सहरिया 4. पातालकोट (छिंदवाड़ा)

कूट:
A B C D

(a) 2, 1, 4, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 4, 3, 2

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

39. सुमेलित कीजिए जिस राज्य से वे संबंधित है-

1. मोपला    A. ओडिशा
2. मुरिया  B. तमिलनाडु
3. टोडा  C. केरल
4. मुंडा D. छत्तीसगढ़

कूट :

(a) 1-C, 3-B, 2-D, 4-A
(b) 1-D, 2-A, 4-B, 3-C
(c) I-A, 4-C, 3-D, 2-B
(d) 1-C, 2-D, 3-B, 4-A

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 1999]

 

40. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) भारत के संविधान में अनुसूचित जनजाति की कोई परिभाषा नहीं है।
(b) देश की कुल जनजाति जनसंख्या के आधे से कुछ अधिक संख्या उत्तर-पूर्वी भारत में है।
(c) टोडा कहलाने वाले लोग नीलगिरि क्षेत्र में रहते हैं।
(d) नगालैंड में बोली जाने वाली भाषाओं में से लोथा एक है।

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

41. भारत के ‘चांग्पा’ समुदाय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. वे मुख्यतः उत्तराखंड राज्य में रहते हैं।
2. वे अच्छे किस्म का ऊन देने वाले पश्मीना बकरों-बकरियों को पालते हैं।
3. उन्हें अनुसूचित जनजातियों की श्रेणी में रखा जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

42. नीचे लिखे राज्यों और जनजातियों के युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) असम मीरी
(b) नगालैंड कोन्यक
(c) अरुणाचल प्रदेश अप्तानी
(d) मध्य प्रदेश लंबाडा

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

43. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) शेरपा नेपाल
(b) थारू उत्तराखंड
(c) टोडा दक्षिण भारत
(d) जुलू ओडिशा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

44. सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(A) छिंदवाड़ा  (1) भील
(B) मंडला  (2) भारिया
(C) झाबुआ  (3) गोंड
(D) शिवपुरी (4) सहरिया

कूट :
(A) (B) (C) (D)

(a) (2), (4), (1), (3)
(b) (1), (3), (2), (4)
(c) (2), (3), (1), (4)
(d) (1), (4), (2), (3)

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

45. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा भारत के अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की मूल निवासी नहीं है?

(a) हालचू
(b) रेंगमा
(c) ओन्जे
(d) शोम्पेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

46. ‘जारवा जनजाति’ पाई जाती है-

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम
(e) निकोबार द्वीप

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

47. भारत की सर्वाधिक आदिम जनजाति है-

(a) गॉड
(b) जारवा
(c) जुआंग
(d) लेप्चा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

48. मंगानियार के नाम से जाना जाने वाला लोगों का समुदाय-

(a) पूर्वोत्तर भारत में अपनी मार्शल कलाओं के लिए विख्यात है।
(b) पश्चिमोत्तर भारत में अपनी संगीत परंपरा के लिए विख्यात है।
(c) दक्षिण भारत में अपने शास्त्रीय गायन-संगीत के लिए विख्यात है।
(d) मध्य भारत में पच्चीकारी परंपरा के लिए विख्यात है।

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

49. निम्नलिखित में से कौन आदिम जनजाति है?

(a) कवर
(b) कोरा
(c) करमाली
(d) कोरवा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

50. झूमिंग करते हैं-

(a) मोटिया
(b) खासी
(c) संथाल
(d) टोडा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

51. ‘कत्था’ बनाने वाली अनुसूचित जनजाति कौन है?

(a) बिंझवार
(b) धनवार
(c) खैरवार
(d) मझवार
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

52. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (जनजाति)  सूची-II (निवास स्थल)
A. संथाल   1. तमिलनाडु
B. भील ii. अंडमान-निकोबार
C. टोडा iii. झारखंड
D. जरावस iv. राजस्थान

कूट :
A B C D

(a) iv, iii, ii, i
(b) iii, iv, i, ii
(c) i, ii, iii, iv
(d) ii, iii, i, iv
(e) उपर्युक्त में कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

53. ‘कुडुख’ बोली कौन बोलते हैं?

(a) कमार
(b) कोल
(c) उरांव
(d) गाँड
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

54. कौन-से राज्य में हलाम, नोटिया जनजाति मुख्य रूप से पाए जाते हैं?

(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) त्रिपुरा
(d) छत्तीसगढ़

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

55. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

  सूची-I    सूची-II
A. गद्दी 1. मेघालय
B. टोडा 2. हिमाचल प्रदेश
C. खासी 3. मणिपुर
D. नागा  4. तमिलनाडु

कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

56. किस जनजाति में रसोईघर जिसे ‘लालबंगला’ कहते हैं, पाया जाता है?

(a) कमार
(b) भुंजिया
(c) हल्बा
(d) गॉड

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

57. ‘बिलमा नृत्य’ किस जनजाति द्वारा किया जाता है?

(a) बैगा
(b) उरांव
(c) माड़िया
(d) कमार

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

58. गोदना गोदने वाली अनुसूचित जनजाति कौन है?

(a) ओझा
(b) गदबा
(c) नगेसिया
(d) खरिया

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

59. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(जनजाति)   (उपजाति)
(a) गाँज नगरिक
(b) देगा बिज्ञवार
(c) भरिया पटलिया
(d) कोरकू महार

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

60. निम्नलिखित में से जनजाति और राज्य की कौन-सी जोड़ी सही नहीं है?

(a) मील गुजरात
(b) गद्दी हिमाचल प्रदेश
(c) कोटा तमिलनाडु
(d) टोडा केरल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

61. भरमौर जनजातीय क्षेत्र किस प्रांत में स्थित है?

(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) लद्दाख
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re. Exam (Pre) 2020]

 

62. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (आदिवासी)  सूची – II (अवस्थिति)
A. मील    1. नगालैंड
B. गोंड 2. राजस्थान
C. लिम्बूस 3. छत्तीसगढ़
D. कोनियाक 4. सिक्किम

कूट:
A B C D

(a) 2, 3, 4, 1
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

63. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(जनजाति) (अवस्थिति)
(a) अंगामी नगालैंड
(b) बिरहोर झारखंड
(c) खस अरुणाचल प्रदेश
(d) टोडा तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

64. ‘तमरिया’ जनजाति भारत के निम्नलिखित किस राज्य में पाई जाती है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

65. कौन-सी जनजाति ‘लोहासुर’ को अपना देवता मानती है?

(a) गाँड
(b) भील
(c) कोरकू
(d) अगरिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

66. ‘गहिरा गुरु’ किस जनजाति के थे?

(a) कमार
(b) गॉड
(c) कंवर
(d) उरांव

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

67. ‘काठी’ है-

(a) जाति
(b) जनजाति
(c) काष्ठ शिल्प
(d) लोक नृत्य

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.