भारत में मानसून और वर्षा – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

I. मानसून

1. ‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई-

(a) अरबी भाषा से
(b) स्पेनिश भाषा से
(c) हिंदी भाषा से
(d) आंग्ल भाषा से

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

2. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): भारत मूलतः एक मानसूनी देश है।
कारण (R): उच्च हिमालय उसे जलवायु संबंधी विशिष्टता प्रदान करता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है?

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.Lower Sub. (Pre) 1998, U.P.P.C.S. (Pre) 1996, 1998]

 

3. नीचे दिए हुए भारत के मानचित्र पर ध्यान दीजिए, दिए गए निर्देशों के साथ मानचित्र को देखकर बताएं कि वह किसके वितरण के संदर्भ में है?

(a) शीतकालीन वर्षा
(b) दाब
(c) वार्षिक वर्षा के दिनों की संख्या
(d) माध्य ताप

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

4. निर्देश दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अमिकथन या दावा (A) एवं उससे संबंधित तर्क या कारण (R) दिए गए हैं। आप अपने उत्तर के रूप में निम्नलिखित विकल्पों में से किसी एक को चुनें –

अभिकथन (दावा) (A): भारत की जलवायु उष्णकटिबंधीय मानसून की तरह है।
तर्क (कारण) (R): भारत उष्णकटिबंधीय अक्षांशों के बीचों-बीच अवस्थित है।

(a) यदि (A) तथा (R) दोनों ही सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) यदि (A) सही है एवं (R) गलत है।
(c) यदि (A) और (R) दोनों ही सही हैं, किंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(d) यदि (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?

(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

6. भारत में ग्रीष्म कालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है-

(a) दक्षिण से उत्तर
(b) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

7. भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतु में उच्च ताप और निम्न दाब, हिंद महासागर से वायु का कर्षण (Draws) करते हैं, जिसके कारण प्रवाहित होती है-

(a) दक्षिण-पूर्वी मानसून
(b) दक्षिण-पश्चिमी मानसून
(c) व्यापारिक हवाएं
(d) पश्चिमी हवाएं

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है?

(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) लेह
(d) बंगलुरू

[B.P.S.C.56th to 59th (Pre) 2015]

 

9. भारत को उष्णकटिबंम और उपोष्ण कटिबंध में विभाजन करने के आधार के रूप में मानी गई जनवरी की समताप रेखा है-

(a) 21°C
(b) 18°C
(c) 12°C
(d) 15°C

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

10.

ऊपर दिए गए मानचित्र के छायांकित क्षेत्र में जुलाई माह के लिए माध्य तापमान परिवर्तित होता है-

(a) 22.5″ C-25.0°C के बीच
(b) 25.0° C-27.5° C के बीच
(c) 27.5″ C-30.0° C के बीच
(d) 30.0° C-32.5° C के बीच

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

11. भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापान्तर पाया जाता है?

(a) पूर्वी तटीय प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़ मैदान के आन्तरिक क्षेत्रों में
(c) अंडमान द्वीपों में
(d) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

12. तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?

(a) मार्च-अप्रैल
(b) जून-जुलाई
(c) सितंबर-अक्टूबर
(d) नवंबर-दिसंबर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

13. भारतीय मानसून मौसमी विस्थापन से इंगित है जिसका कारण है-

(a) स्थल तथा समुद्र का विभेदी तापन
(b) मध्य एशिया की ठंडी हवा
(c) तापमान की अति एकसमानता
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. दक्षिणी भारत से उत्तरी भारत की और मानसून की अवधि घटती है।
2. उत्तरी भारत के मैदानों में वार्षिक वृष्टि की मात्रा पूर्व से पश्चिम की ओर घटती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

15. भारतीय मानसून का पूर्वानुमान करते समय कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित ‘इंडियन ओशन डाइपोल’ (IOD) के संदर्भ में, निम्नलिखित कचनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. IOD परिघटना, उष्णकटिबंधीय पश्चिमी हिंद महासागर एवं उष्णकटिबंधीय पूर्वी प्रशांत महासागर के बीच सागर-पृष्ठ तापमान के अंतर से विशेषित होती है।
2. IOD परिघटना मानसून पर एलनीनो के असर को प्रभावित कर सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

16. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A): आगरा और दार्जिलिंग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं; किंतु जनवरी में आगरा का तापमान 16° सेल्सियस तथा दार्जिलिंग का 4° सेल्सियस होता है।
कारण (R): ऊंचाई के साथ तापमान घटता है तथा विरल वायु के कारण मैदानी प्रदेशों की तुलना में पर्वतीय प्रदेश अधिक ठण्डे होते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट :

(a) (A) सही है; परंतु (R) गलत है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) गलत है; परंतु (R) सही है
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं; परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

17. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है-

(a) उनकी ऊंचाई में भिन्नता
(b) उनकी समुद्र से दूरी
(c) शिमला में बर्फबारी
(d) अमृतसर में प्रदूषण

[53 to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

18. निम्नांकित में कौन-सी एक प्रकार की जलवायु का छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?

(a) आर्द्र-दक्षिण-पूर्व
(b) उपार्द्र संक्रमणीय
(c) उपार्द्र तटीय
(d) उपार्द्र महाद्वीपीय

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

19. निम्नांकित क्षेत्रों में कौन-सा क्षेत्र मानसून की अरब सागर शाखा से अधिक प्रभावित नहीं होता?

(a) पश्चिमी घाट
(b) दक्कन पठार
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़ बेसिन
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

20. निम्नलिखित स्थानों में से कहां पर आर्द्र जलवायु का अनुभव होता है?

1. अहमदाबाद
2. कोच्चि
3. लुधियाना
4. तेजपुर

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 1 तथा 3
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 2 तथा 4

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

21. मानसून का निवर्तन इंगित होता है-

(i) साफ आकाश से
(ii) बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से
(iii) स्थल पर तापमान के बढ़ने से

निम्नांकित कूटों से अपना उत्तर चुनें-

(a) केवल (i)
(b) (i) एवं (ii) दोनों
(c) (i), (ii) एवं (iii)
(d) (ii) एवं (iii) दोनों

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

(1) पूरे वर्ष 30°N और 60S अक्षांशों के बीच बहने वाली हवाएं पछुआ हवाएं (वेस्टरलीज) कहलाती है।
(2) भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा लाने वाली आर्द्र वायु संहतियां (मॉइस्ट एयर मासेज) पछुआ हवाओं के भाग हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) केवल (2) दोनों
(d) न तो (1) और न ही (2)

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

23. इंटरट्रॉपिकल कंवरजेंस जोन (आई.टी.सी. जेड), एक निम्न वायुदाब पेटी, स्थित है

(a) व्यापारिक एवं पछुआ हवाओं की पेटी के मध्य
(b) पछुआ एवं ध्रुवीय हवाओं की पेटी के मध्य
(c) ध्रुवों के समीपवर्ती क्षेत्र में
(d) भूमध्य रेखा पर

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

24. राजस्थान में मई-जून महीनों में उत्पन्न होने वाली धूलभरी आंधियों के लिए उत्तरदायी है-

(i) कुछ स्थानों पर संवहनीय धाराओं की उत्पत्ति
(ii) अरावली पहाड़ियां दक्षिण-पश्चिम हवाओं के समांतर हैं।
(iii) अति तीव्रगामी पूर्वी हवाओं की उत्पत्ति

(a) (i) एवं (iii)
(b) (i), (ii) एवं (iii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) केवल (i)

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2018]

 

25. राजस्थान में बहुत कम वर्षा होती है, क्योंकि –

(a) मॉनसून इस क्षेत्र में पहुंचने में असफल रहता है
(b) यहां बहुत गर्मी होती है
(c) यहां जल उपलब्ध नहीं है और इस प्रकार हवाएं शुष्क रहती
(d) हवाएं किसी प्रकार की बाधाओं को पार नहीं करती हैं, जिसके कारण ठण्डा होने के लिए आवश्यक ऊंचाई नहीं प्राप्त होती है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. Re. Exam (Pre) 2022]

 

26. निम्न ऋतुओं को भारतीय कैलेंडर के अनुसार कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

(i) शरद
(ii) ग्रीष्म
(iii) बसंत
(iv) वर्षा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही कीजिए-

(a) (ii), (iv), (iii) और (i)
(b) (iii), (ii), (iv) और (i)
(c) (iv), (ii), (i) और (iii)
(d) (i), (iv), (ii) और (भा)

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

27. कोपेन ने भारत के विशाल मैदान की जलवायु के लिए निम्नलिखित में से कौन-से शब्दों का प्रयोग किया था?

(a) Amw
(b) As
(c) Cwg
(d) Aw

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

28. कोपेन के जलवायु वार्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौन-सा उत्तरी बंगाल सहित उत्तर-पूर्वी भारत का उपर्युक्त वर्णन है?

(a) उष्ण कटिबंधीय मानसून वर्षा वन (Amw)
(b) उपोष्ण कटिबंधीय मानसून वर्षा वन (Am)
(c) उष्ण कटिबंधीय आर्द्र एवं शुष्क जलवायु (मानसून सवाना) (Aw)
(d) शुष्क सर्दी सहित आर्द्र उपोष्ण जलवायु (Cwg)

[Utarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

29. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?

(a) Cwg
(b) Aw
(c) CA’w
(d) CB’w
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.C.S. (Pre) 2017]

 

II. वर्षा

1. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है-

(a) उत्तर-पूर्वी मानसून से
(b) वापस होती मानसून से
(c) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(d) संवाहनिक वर्षा से

[52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

2. उत्तरी-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है-

(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

3. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है?

(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) सिक्किम में
(c) केरल में
(d) जम्मू एवं कश्मीर में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

4. नीचे स्थानों के जो युग्म दिए हैं उनमें ऐसा युग्म कौन-सा है जिसके दोनों नगर लगभग एक ही अक्षांश पर अवस्थित है फिर भी उनकी वार्षिक वर्षा की कुल मात्रा का अंतर सर्वाधिक सुस्पष्ट है?

(a) बंगलुरू और चेन्नई
(b) मुंबई और विशाखापट्टनम
(c) अजमेर और शिलांग
(d) नागपुर बौर कोलकाता

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

5. एक मौसम विज्ञान केंद्र का औसत वार्षिक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है, इसकी औसत वार्षिक वर्षा 63 सेमी. है और इसके तापमान का वार्षिक परिसर 9 डिग्री सेल्सियस है। संदर्भित केंद्र है-

(a) इलाहाबाद
(b) चेन्नई
(c) चेरापूंजी
(d) कोलकाता

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

6. नीचे दिए गए भारतीय नगरों में सामान्य वर्षा का सही अवरोही क्रम कौन-सा है?

(a) कोच्चि-कोलकाता-दिल्ली-पटना
(b) कोलकाता-कोच्चि-पटना-दिल्ली
(c) कोच्चि कोलकाता-पटना-दिल्ली
(d) कोलकाता-कोच्चि-दिल्ली-पटना

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

7. आम्र वर्षा (Mango Shower) संबंधित है-

(a) आमों की बौछार
(b) आम का टपकना
(c) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(d) आम की फसल

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

8. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है-

(a) लेह
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) चेरापूंजी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

9. चेरापूंजी अवस्थित है-

(a) असम राज्य में
(b) मणिपुर राज्य में
(c) मेघालय राज्य में
(d) मिजोरम राज्य में

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996, M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

10. भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र में होती है।

(a) पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय
(b) मध्य प्रदेश तथा बिहार
(c) उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब
(d) आंध्र प्रदेश तथा विदर्भ

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

11. भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण है-

(a) वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना
(b) वर्षा के पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना
(c) वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सी जल प्रबंधन युक्ति भारत में लागत का अधिकतम लाम देने वाली है?

(a) स्वक्षालन शौचालय व्यवस्था में सुधार
(b) अपशिष्ट जल का उपचार एवं प्रयोग
(c) वर्षा के जल का संचयन
(d) जल का पुनर्चक्रण एवं पुनः उपयोग

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

13. निम्न में से भारत के किन क्षेत्रों में औसत दो सौ मिलीमीटर वर्षा होती है?

(a) केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) पश्चिमी बंगाल, ओडिशा, बिहार
(d) असम, मणिपुर, त्रिपुरा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

14. झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है?

(a) उत्तर-पूर्वी मानसून
(b) दक्षिण-पश्चिमी मानसून
(c) नॉर्वेस्टर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

15. जब पुष्कर की पहाड़ियों में भारी वर्षा होती है, तो बाढ़ कहां आती है?

(a) अजमेर
(b) सवाई माधोपुर
(c) बालोतरा
(d) सोजत

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

16. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की परिभाषा के अनुसार वर्षा का दिन वह होता है जब किसी विशेष स्थान पर इस वर्षा की मात्रा इस प्रकार होती है-

(a) 24 घंटे में 0.5 मिमी. से 1 मिमी. तक
(b) 24 घंटे में 1.1 मिमी. से 1.5 मिमी. तक
(c) 24 घंटे में 1.6 मिमी. से 2 मिमी. तक
(d) 24 घंटे में 2.5 मिमी. से ऊपर

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

17. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

कथन (A): गंगा के मैदान में यदि कोई पश्चिम और उत्तर-पश्चिम को चले तो मानसूनी वर्षा घटती हुई मिलेगी।
कारण (R): गंगा के मैदान में कोई ज्यों-ज्यों ऊपर को बढ़ता जाएगा, आर्द्रताधारी मानसूनी पवन और ऊंची जाती मिलेगी।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

18. भारत के अर्द्ध-शुष्क क्षेत्रों में जल ढाल विकास का प्रमाणक चिह्न है-

(a) बड़े पैमाने पर ढालों की स्थापना ताकि वर्षा जल का वाष्पन न हो
(b) मृदा बंध, मू-संरक्षण उपाय और वृक्षारोपण का उपक्रम ताकि मृदा की नमी संरक्षित रहे और अंतर्भीम जल का पुनः पूरण होता रहे
(c) गहरे नलकूपों की भरपाई ताकि शैल स्तर से जल का निष्कासन हो सके
(d) मौसमी नदियों से जल का तटबंधीकरण करके जलाशयों के तंत्र की स्थापना

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

19. भारत में मरुस्थली विकास योजना अब क्रियान्वित है-

(a) 11 जिलों में
(b) 14 जिलों में
(c) 17 जिलों में
(d) 21 जिलों में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

20. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

कथन (A): भारत में अन्तर्देशीय जल मार्गों का पर्याप्त विकास नहीं हुआ है।
कारण (R): भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के चार महीनों में ही होती है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

21. चेरापूंजी स्थित है-

(a) नागा पहाड़ियां
(b) गारो पहाड़ियां
(c) खासी पहाड़ियां
(d) मिकिर पहाड़ियां

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

22. दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में निम्नलिखित स्थानों में से सबसे कम वर्षा कहां होती है?

(a) कोलकाता
(b) मंगलौर
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

III. शीतकालीन वर्षा

1. भारत के उत्तरी मैदानों में शीतऋतु में वर्षा होती है-

(a) प. विक्षोभों से
(b) बंगाल की खाड़ी के मानसून से
(c) अरब सागर मानसून से
(d) लौटते मानसून से

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

2. भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं-

(a) ओडिशा-कर्नाटक
(b) पंजाब-तमिलनाडु
(c) अरुणाचल प्रदेश-बिहार
(d) तमिलनाडु-कर्नाटक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

3. निम्न राज्यों में से किस राज्य में जाड़े (Winter) के मौसम में बारिश मिलती है?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) प. बंगाल
(d) ओडिशा

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

4. भारत में निम्न में से किस तटीय प्रदेश में उत्तर-पूर्वी मानसून से वर्षा होती है?

(a) मालाबार तट
(b) गुजरात तट
(c) कोरोमंडल तट
(d) कोंकण तट

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. कथन (A): प्रति-चक्रवाती स्थितियां शीत ऋतु में तब बनती हैं जब वायुमंडलीय दाब उच्च होता है और वायुताप निम्न होता है।
कारण (R): उत्तर भारत में शीतकालीन वर्षा से निम्न तापों वाली प्रति-चक्रवाती स्थितियां पैदा होती हैं।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

6. भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?

(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

7. भारत के उत्तर-पश्चिमी मैदान में पश्चिमी विक्षोभ से जाड़े में होने वाली वर्षा की मात्रा क्रमशः कम होती जाती है –

(a) पूर्व से पश्चिम की ओर
(b) पश्चिम से पूर्व की ओर
(c) उत्तर से दक्षिण की ओर
(d) दक्षिण से उत्तर की ओर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है?

(a) मानसून की वापसी
(b) चक्रवातीय अवदाब
(c) पश्चिमी विक्षोभ
(d) दक्षिण-पश्चिम मानसून

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.