दक्षिण भारत की नदियां – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कथन (A): पश्चिमी घाट की नदियां डेल्टा का निर्माण नहीं करती हैं।
कारण (R): वे छोटे मार्ग से तीव्र गति से कड़ी (कठोर) चट्टानों के ऊपर से प्रवाहित होती हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010, U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

2. कथन (A): प्रायद्वीपीय भारत की सभी प्रमुख नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं, परंतु नर्मदा तथा तापी नदियां अरब सागर में गिरती हैं।
कारण (R): नर्मदा और तापी नदियां विभ्रंश घाटी से होकर वहती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

कूटः

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002 ,U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

3. नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?

(a) भांडेर और मैकाल
(b) सतपुड़ा और अरावली
(c) सतपुड़ा और विध्याचल
(d) विध्याचल और अरावली

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

4. कथन (A): नदा अपने मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती है।
कारण (R): वह एक अंश घाटी में बहती है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

5. निम्नांकित में से कौन-सी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती?

(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) कावेरी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

6. निम्न में से कौन-सा विशेष लक्षण नर्मदा नदी के लिए उपयुक्त है?

(a) ज्वालामुखी मूल
(b) वायु मूल
(c) संरचनात्मक मूल
(d) हिमानी मूल

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

7. अघोलिखित में से कौन-सी नदी विभ्रंश घाटी में प्रवाहित होती है?

(a) कावेरी
(b) यमुना
(c) सोन
(d) ताप्ती
(e) रिहंद

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?

(a) राजनांदगांव
(b) रायपुर
(c) बस्तर
(d) कोरबा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

9. अमरकंटक से कौन-सी नदी का उद्गम होता है?

(a) दामोदर
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती

[I.A.S. (Pre) 2007 U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

10. निम्नलिखित में से कौन सोन नदी का वास्तविक स्रोत है?

(a) शहडोल जिले में अमरकंटक
(b) शहडोल जिले में सोनमुड़ा
(c) बिलासपुर जिले में सोन बच्छरवार
(d) मंडला पठार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

11. पश्चिम की ओर (Westward) प्रवाहित होने वाली नदियां (Rivers)

(i) नर्मदा
(ii) ताप्ती
(iii) राप्ती

कूट :

(a) (i) एवं (ii)
(b) (ii) एवं (iii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) (i), (ii) एवं (iii)

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

12. भारत की निम्नलिखित नदियों में कौन पश्चिमी घाट से नहीं निकलती है?

(a) गोदावरी
(b) ताप्ती/तापी
(c) कावेरी
(d) कबाम

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

13. निम्न में अरब सागर में गिरने वाली नदी कौन है?

(a) गोदावरी
(b) ताप्ती
(c) कृष्णा
(d) महानदी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

14. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी तीन बार दो धाराओं में विभक्त हो जाती है और कुछ मील आगे जाकर पुनः मिल जाती है और इस प्रकार श्रीरंगपट्टनम, शिवसमुद्रम और श्रीरंगम के द्वीपों का निर्माण करती है?

(a) कावेरी
(b) तुगभद्रा
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

15. कावेरी नदी का उद्गम है-

(a) सह्याद्रि में
(b) ब्रह्मगिरि पहाड़ियों में
(c) गवालीगढ़ पहाड़ियों में
(d) अमरकंटक में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011, U.P.R.OJA.R.O. (Mains) 2013]

 

16. निम्नलिखित नदियों में से किसको दक्षिण की गंगा कहा जाता है?

(a) कावेरी को
(b) कृष्णा को
(c) गोदावरी को
(d) नर्मदा को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

17. नदियों की लंबाई के अवरोही क्रम में गोदावरी, महानदी, नर्मदा व ताप्ती का सही अनुक्रम कौन-सा है?

(a) गोदावरी-महानदी-नर्मदा-ताप्ती
(b) गोदावरी-नर्मदा-महानदी-ताप्ती
(c) नर्मदा-गोदावरी-ताप्ती-महानदी
(d) नर्मदा-ताप्ती-गोदावरी-महानदी

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

18. नीचे चार नदियों के नाम दिए गए हैं। लंबाई के दृष्टिकोण से इन नदियों का घटता हुआ क्रम (सबसे लंबी से आरंभ कर सबसे छोटी तक) क्या होगा?

(i) महानदी
(ii) कृष्णा
(iii) गोदावरी
(iv) नर्मदा

(a) (iv) (i) (ii) (iii)
(b) (ii) (iii) (i) (iv)
(c) (i) (ii) (iv) (iii)
(d) (iii) (ii) (iv) (i)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

19. हाल ही में निम्नलिखित नदियों में से किनको जोड़ने का कार्य किया गया था?

(a) कावेरी और तुंगभद्रा
(b) गोदावरी और कृष्णा
(c) महानदी और सोन
(d) नर्मदा और ताप्ती

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

20. प्रायद्वीपीय मारत में पूर्व दिशा में बहने वाली नदियों का उत्तर- दक्षिण का सही क्रम है-

(a) सुवर्णरेखा, महानदी, गोदावरी, कृष्णा, पेन्नार, कावेरी और वेगई
(b) सुवर्णरेखा, महानदी, कृष्णा, गोदावरी, कावेरी, वेगई और पेन्नार
(c) महानदी, सुवर्णरेखा, गोदावरी, कावेरी, पेन्नार और वेगई
(d) महानदी, सुवर्णरेखा, कृष्णा, गोदावरी, कावेरी, वेगई और पेन्नार

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

21. दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से निम्न में से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?

(a) जरीय
(b) खंडित
(c) वृक्षनुमा
(d) जालीदार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

22. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) महानदी का उद्भव छत्तीसगढ़ के पठार से होता है।
(b) गोदावरी नदी का उद्भव महाराष्ट्र में होता है।
(c) कावेरी नदी का उद्भव आंध्र प्रदेश में होता है।
(d) ताप्ती नदी का उद्भव मध्य प्रदेश में होता है।

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

23. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी नहीं बनाती है?

(a) नर्मदा
(c) माण्डवी
(b) ताप्ती
(d) महानदी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

24. कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?

(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

25. तेल नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है?

(a) बागमती
(b) घाघरा
(c) गंडक
(d) कमला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं। उपरोक्त में से एक से अधिक

[60 to 62 B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

26. भारत की निम्नलिखित नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(I) साबरमती घाट
(II) ताप्ती घाट
(III) कृष्णा घाट
(IV) कावेरी घाट

कूट :

(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) I, II तथा III
(d) I, III तथा IV

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

27. निम्नलिखित में से किस एक स्थान से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है?

(a) अमरकंटक
(b) बद्रीनाथ
(c) महाबलेश्वर
(d) नासिक

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. केरल में पूर्व की और प्रवाहित होने वाली नदियां नहीं हैं।
2. मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां नहीं हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

29. निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जलग्रहण क्षेत्र है?

(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी घाटी (बेसिन) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी है?

(a) नर्मदा
(b) कावेरी
(c) ताप्ती
(d) महानदी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022, U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

31. भारत का दूसरा बड़ा नदी बेसिन है-

(a) महानदी बेसिन
(b) नर्मदा बेसिन
(c) गोदावरी बेसिन
(d) कावेरी बेसिन

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

32. प्रायद्वीपीय भारत में सबसे लंबी नदी कौन-सी है?

(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) गोदावरी
(d) महानदी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

33. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए-

(1) देशधारा
(2) इंद्रावती
(3) प्रणहिता
(4) पेन्नार

उपर्युक्त में से कौन-सी गोदावरी की सहायक नदियां हैं?

(a) 1,2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1,2 और 4
(d) केवल 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

34. किस नदी की घाटी गहरी खजुभूगि (Ravines) के लिए विख्यात है?

(a) नर्मदा
(b) सोन
(c) चंबल
(d) ताप्ती

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

35. निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए-

1. ब्राहाणी
2. नागावली
3. सुवर्णरेखा
4. वंशधारा

उपर्युक्त में से कौन-सी नदियां पूर्वी घाट से निकलती है?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

36. मल्गेर नदी का उद्‌गम स्थल कहां है?

(a) बैलाडीला पहाडी
(b) अबुझमाड़ पहाडी
(c) केशकाल घाटी
(d) झीरम घाटी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

 

37. सूची-I में दिए गए नदी को सूची-II में दिए गए उद्गम स्थल से सुमेलित कीजिए –

सूची-I (नदी) सूची-II (उद्गम स्थल)
(A) मांड (i) लूडेंग पहाड़ी
(B) बनास  (ii) सोनवेरा पठार
(C) जोक (iii) देवगढ़ पहाड़ी
(D) केलो (iv) मैनपाट

      (A) (B) (C) (D)
(a) (iii), (i), (iv), (ⅱ)
(b) (iv), (iii), (ii), (i)
(c) (ii), (iii), (i), (iv)
(d) (i), (ii), (iv), (iii)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

 

38. ‘तवा’ किस नदी की सहायक नदी है?

(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) पार्वती
(d) महानदी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

39. मांद और महानदी के संगम पर कौन-सा धार्मिक स्थल है?

(a) डिडिनेश्वरी देवी
(b) अंगारमोती
(c) चन्द्रहासिनी देवी
(d) महामाया

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

40. एस.पी. चटर्जी के भारत के प्राकृतिक विभागों की योजना (स्कीम) में महानदी बेसिन को महाद्वीपीय पठार के किस उपविभाग में रखा जाता है?

(a) उत्तरी दक्कन पठार
(b) दक्षिणी दक्कन पठार
(c) पूर्वी पठार
(d) पूर्वी घाट
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.