भारत के द्वीपसमूह – भारत का भौतिक विभाजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

बंगाल की खाड़ी के द्वीपसमूह

1. अंडमान और निकोवार द्वीपसमूह का सर्वोच्च शिखर ‘पल्याण शिखर’ (सैडल पीक) स्थित है-

(a) बृहत निकोबार में
(b) मध्य अंडमान में
(c) लघु अंडमान में
(d) उत्तरी अंडमान में

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

2. अंडमान व निकोबार-

(a) बंगाल की खाड़ी में दो द्वीप है।
(b) बंगाल की खाड़ी में द्वीपसमूह हैं।
(c) अरब सागर में द्वीपसमूह हैं।
(d) हिंद महासागर में दो द्वीप है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

3. दस डिग्री चैनल पृथक करता है-

(a) अंडमान को निकोबार द्वीप से
(b) अंडमान को म्यांमार से
(c) भारत को श्रीलंका से
(d) लक्षद्वीप को मालदीव से

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. वैरेन द्वीप ज्वालामुखी एक सक्रिय ज्वालामुखी है, जो भारतीय राज्य-क्षेत्र में स्थित है।
2. वैरेन द्वीप, ग्रेट निकोबार के लगभग 140 किमी. पूर्व में स्थित है।
3. पिछली बार बैरेन द्वीप ज्वालामुखी में 1991 में उद्‌गार हुआ था और तब से यह निष्क्रिय बना हुआ है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 3

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

5. बैरेन द्वीप अवस्थित है-

(a) बंगाल की खाड़ी में
(b) अरब सागर में
(c) भूमध्य सागर मे
(d) चीन सागर में

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

6. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है-

(a) चिल्का झील के समीप
(b) महानदी के मुहाने के समीप
(c) पुलिकट झील के समीप
(d) गोदावरी के मुहाने के समीप

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

7. राम सेतु (Adam’s Bridge) शुरू होता है-

(a) धनुष्कोडि से
(b) मंडपम से
(c) पंबन से
(d) रामेश्वरम से

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा मौगोलिक रूप से ग्रेट निकोबार के सबसे निकट है?

(a) सुमात्रा
(b) बोर्नियो
(c) जवा
(d) श्रीलंका

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

अरब सागर के द्वीपसमूह

1. लक्षद्वीप कहां स्थित है?

(a) हिंद महासागर
(b) अरब सागर
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) प्रशांत महासागर

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप लक्कादीव द्वीपसमूहों का अंग नहीं

(a) तिलनचॉग
(b) अगाथी
(c) कवरत्ती
(d) कलपेनी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre, 2021]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रवाल द्वीप है?

(a) न्यूमूर
(b) कार निकोबार
(c) अंडमान
(d) लक्षद्वीप

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre), 2013]

 

4. लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?

(a) 17
(b) 27
(c) 36
(d) 47

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

5. द्वीपों का समूह लक्षदीप-

(a) प्रवास उत्पत्ति का है
(b) ज्वालामुखीय उत्पत्ति का है
(c) मृदा निक्षेपण का है।
(d) उपर्युक्त में कोई भी ठीक नहीं है

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

6. निम्न में से कौन-सा द्वीप भारतीय तट रेखा के सुदूरवर्ती द्वीप की श्रेणी में आता है?

(a) मटकल
(b) अरनाला
(c) मिनीकॉय
(d) हेनरी

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

7. निम्नलिखित भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?

(a) एलीफेंटा
(b) निकोबार
(c) रामेश्वरम
(d) सालसेंट

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

8. एक द्वीप पर निर्मित भारत का यड़ा नगर-

(a) पणजी है
(b) रामेश्वरम है
(c) पोर्टब्लेयर है
(d) मुंबई है

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1993]

 

9. भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है

(a) माजुली
(b) अंडमान
(c) लक्षद्वीप
(d) सालसेट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

10. सूची-I का सूची-II के साथ सुमेल कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (द्वीप)  सूची-II (अवस्थिति)
A. वेयंत शयोधर    1. काठियावाड़ तट
B. पिरम  2. अरब सागर तट
C. द्वारका  3. कच्छ की खाड़ी
D. दीव 4. खम्भात की खाड़ी

कूट :
A, B, C, D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

11. कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है-

(a) कच्छ की खाड़ी में
(b) खम्भात की खाड़ी में
(c) कच्छ के लिटिल रन में
(d) कच्छ के रन में

[U.P.P.C.S (Mains) 2011, U.P.P.C.S (Spl) (Pre) 2008]

 

12. सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?

(a) भारत-पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(c) चीन-भारत
(d) भारत बाग्लादेश

[M.P.P.C.S. (Pre.), 2012]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.