दक्षिण एवं मध्य भारत की पर्वत श्रेणियां एवं पहाड़ियां – भारत का भौतिक विभाजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. निम्नलिखित में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन-सी है?

(a) हिमालय
(b) अरावली
(c) विंध्य
(d) सतपुड़ा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993, R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

2. अरावली श्रेणियों (Aravalli Ranges) की अनुमानित आयु है-

(a) 370 मिलियन वर्ष
(b) 470 मिलियन वर्ष
(c) 570 मिलियन वर्ष
(d) 670 मिलियन वर्ष

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

3. देश में निम्नांकित में से कौन-सा भौगोलिक क्षेत्र सबसे प्राचीन है?

(a) हिमालय का पर्वतीय क्षेत्र
(b) उत्तर भारत का विशाल मैदान
(c) भारतीय प्रायद्वीपीय पठार
(d) पूर्वी तटीय मैदान
(e) उपर्युक्त में कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

4. निम्न में से कौन ‘रेजीडबुल पर्वत’ का उदाहरण है?

(a) हिमालय
(b) किलिमंजारों
(c) एटना
(d) अरावली

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

5. दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है-

(a) अनाइमुडी
(b) दोद्दाबेट्टा
(c) अमरकंटक
(d) महेंद्रगिरि

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005, 2012, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

6. नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है-

(a) विंध्य पर्वत
(b) सतपुड़ा श्रेणियां
(c) राजमहल पहाड़ियां
(d) अरावली पहाड़ियां

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

7. उत्तर से शुरू कर दक्षिण की ओर नीचे दी गई पहाड़ियों का सही अनुक्रम कौन-सा है?

(a) नल्लामलाई पहाड़ियां – नीलगिरि पहाड़ियां – जवादी पहाड़ियां – अन्नामलाई पहाड़ियां
(b) अन्नामलाई पहाड़ियां – जवादी पहाड़ियां – नीलगिरि पहाड़ियां – नल्लामलाई पहाड़ियां
(c) नल्लामलाई पहाड़ियां – जवादी पहाड़ियां – नीलगिरि पहाड़ियां – अन्नामलाई पहाड़ियां
(d) अन्नामलाई पहाड़ियां – नीलगिरि पहाड़ियां – जवादी पहाड़ियां – नल्लामलाई पहाड़ियां

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

8. निम्नलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिए-

1. महादेव पर्वत श्रृंखला
2. मैकाल पर्वत श्रृंखला
3. छोटानागपुर पठार
4. खासी की पहाड़ियां

उपर्युक्त उच्चावच आकृतियों का पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बताइए-

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 3, 2, 4

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

9. निम्नलिखित किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट से मिलता है?

(a) पालनी पहाड़ी
(b) अनाइमुडी पहाड़ी
(c) नीलगिरि पहाड़ी
(d) शेवरॉय पहाड़ी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

10. डोडा-बेट्टा चोटी स्थित है-

(a) अन्नामलाई पहाड़ियों में
(b) नीलगिरि पहाड़ियों में
(c) विध्याचल श्रेणी में
(d) सतपुड़ा श्रेणी में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

11. निम्नलिखित में से कौन एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित हैं?

(a) अन्नामलाई गहाड़ियां
(b) पालनी पहाड़ियां
(c) नंदी पहाड़ियां
(d) नीलगिरि पहाड़ियां

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

12. भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, बंबई से पश्चिम- दक्षिण पश्चिम में लगभग 455 किलोमीटर दूर, एक नए 1505 मीटर ऊंचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का नाम रखा गया है-

(a) कैलाश II
(b) रमन सागर पर्वत
(c) सागर कन्या सागर पर्वत
(d) बंबई पर्वत

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

13. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) पश्चिमी घाट उत्तरी क्षेत्र में अपेक्षाकृत अधिक ऊंचाई पर है।
(b) पश्चिमी घाट में अनाईमुड़ी सबसे ऊंची चोटी है।
(c) ताप्ती नदी, सतपुड़ा के दक्षिण में है।
(d) नर्मदा नदी तथा ताप्ती नदी घाटियां पुरानी रिफ्ट घाटियां मानी जाती है।

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

14. भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है?

(a) अरावली
(b) सतपुड़ा
(c) अजंता
(d) सह्याद्रि

[I.A.S. (Pre) 1995, M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

15. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट ………… कहलाते हैं।

(a) नीलगिरि पर्वत
(b) सह्याद्रि (Sahyadri)
(c) दक्कन पठार
(d) इनमें से कोई नहीं

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

16. नीचे दिए गए कूट से निम्नलिखित पहाड़ियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए सही अवस्थिगत अनुक्रम चुनिए-

(1) सतमाला पहाड़ियां
(2) कैमूर पहाड़ियां
(3) पीर पंजाल श्रेणी
(4) नागा पहाड़ियां

कूट :

(a) 2, 3, 1, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(d) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

17. कार्डामम पहाड़ियां जिन राज्यों की सीमाओं पर स्थित हैं, वह हैं-

(a) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(b) कर्नाटक एवं केरल
(c) केरल एवं तमिलनाडु
(d) तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2010, U.P.P.C.S (Spl.) (Pre) 2008]

 

18. भारत की दक्षिणतम पर्वत श्रेणी है-

(a) नीलगिरि
(b) अन्नामलाई
(c) कार्डामम
(d) नल्लामलाई

[M.P.P.S.C. (Pre), 2018]

 

19. शेवरॉय पहाड़ियां कहां अवस्थित हैं?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

20. निम्नलिखित में से कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?

(a) बालाघाट श्रेणी
(b) हरिश्चंद्र श्रेणी
(c) माण्डव पहाड़ियां
(d) सतमाला पहाड़ियां

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

21. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) गढ़जात पहाड़ियां  –  ओडिशा
(b) माण्डव पहाड़ियां  –  महाराष्ट्र
(c) नल्लामलाई पहाड़ियां  –  आंध्र प्रदेश
(d) शेवरॉय पहाड़ियां  –  तमिलनाडु

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

22. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(पहाड़ियां) (क्षेत्र)
1. कार्डामम पहाड़ियां कोरोमंडल तट
2. कैमूर पहाड़ियां कोंकण तट
3. महादेव पहाड़ियां मध्य भारत
4. मिकिर पहाड़ियां पूर्वोत्तर भारत

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

23. महादेव पहाड़ियां भाग हैं- 

(a) सतपुड़ा
(b) विंध्य
(c) पश्चिमी घाट
(d) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

24. धूपगढ़ चोटी स्थित है-

(a) सतपुड़ा रेंज में
(b) मैकाल रेंज में
(c) विंध्य रेंज में
(d) इनमें से किसी में नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre), 2015]

 

25. पारसनाथ पहाड़ी की ऊंचाई क्या है?

(a) 1600 मीटर
(b) 1565 मीटर
(c) 1365 मीटर
(d) 1260 मीटर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

26. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I (पहाड़ियां)  सूची-II (राज्य)
A. गारो  1. मेघालय
B. मिरी 2. तमिलनाडु
C. कोल्लइ मलाई  3. अरुणाचल प्रदेश
D. डालमा    4. झारखंड

कूट :
A, B, C, D

(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 2, 1, 3, 4

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

27. पश्चिमी घाट के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह एक अंशोत्थ पर्वत है।
2. इसका पूर्वी ढाल क्रमशः नीचा होता हुआ पठार है।
3. इसका उत्तरी खंड लावा (बेसाल्ट) से आच्छादित है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2017]

 

28. ‘कोडाईकनाल’ किस पहाड़ी में स्थित है?

(a) अनामलाई
(b) बूंदी
(c) पालनी
(d) अमरकंटक
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियां राजस्थान में विंध्यन पर्वत श्रेणियों का विस्तार हैं?

(a) मुकंदरा पहाड़ियां
(b) डोरा पर्वत
(c) अलवर पर्वत
(d) गिरया पर्वत

[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है?

(a) गली कौडा
(b) सलहेर
(c) सिंकराम गट्टा
(d) मादुगुला कौंडा

[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

 

31. सूची-I को सूची-II से मिलान कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-I(राज्य) सूची-II(सबसे ऊंची चोटी)
A. केरल  1. दोद्दाबेट्टा
B. नगालैंड 2. नंदा देवी
C. उत्तराखंड    3. अनाईमुडी
D. तमिलनाडु 4. सारामति

कूट :
A B C D

(a) 1, 3, 4, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

32. मध्य भारत में स्थित पहाड़ियों का पश्चिम से पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही क्रम है?

(a) मैकाल, सतपुड़ा, महादेव और छोटानागपुर
(b) सतपुड़ा, महादेव, मैकाल और छोटानागपुर
(c) मैकाल, महादेव, सतपुड़ा और छोटानागपुर
(d) सतपुड़ा, महादेव, छोटानागपुर और मैकाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

33. सतपुड़ा क्षेत्र में स्थित श्रेणियों में से पश्चिम से पूर्व की ओर उनकी स्थिति को दर्शाने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?

(a) बड़वानी की पहाड़ियां  –  महादेव श्रेणी  –  मैकाल श्रेणी
(b) महादेव श्रेणी  –  बड़वानी की पहाड़ियां  –  मैकाल श्रेणी
(c) महादेव श्रेणी  –  मैकाल श्रेणी  –  बड़वानी की पहाड़ियां
(d) मैकाल श्रेणी  –  महादेव श्रेणी  –  बड़वानी की पहाड़ियां

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

34. कन्याकुमारी से सटी पहाड़ियां हैं?

(a) अन्नामलाई पहाड़ियां
(b) नीलगिरि पहाड़ियां
(c) कार्डामम पहाड़ियां
(d) शेवरोंय पहाड़ियां
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

35. निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर चाय बागान नहीं है?

(a) कानन देवन
(b) नीलगिरि
(c) दार्जिलिंग
(d) गिरनार
(e) उपर्युक्त में से में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

36. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (पहाड़ी/पर्वत)  सूची-II (भारतीय राज्यों में अवस्थिति)
A. बटेश्वर पहाड़ी 1. हरियाणा
B. बिलारी श्रृंखला  2. मणिपुर
C. चिन श्रृंखला 3. बिहार
D. धोषी पहाड़ी 4. कर्नाटक

कूट :
A, B, C, D

(a) 3, 2, 4, 1
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.