शुष्क प्रदेश/मरुस्थल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) के रूप में दिया गया है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कथन (A): विश्व के अधिकांश उष्ण मरुस्थल 15 से 30″ उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांशों के मध्य महाद्वीपों के पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं।
कारण (R): व्यापारिक पवनें जैसे-जैसे पश्चिम की ओर जाती हैं, उनकी नमी और आर्द्रता में कमी आती जाती हैं।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

2. कथन (A): मरुस्थल शाश्वत ऊर्जा उत्पादन के प्रभावकारी स्रोत हो सकते हैं।
कथन (B): जितनी ऊर्जा मानव जाति एक वर्ष में उपभोग करती है, उससे अधिक ऊर्जा मरुस्थल छह घंटों में सूर्य से प्राप्त कर लेते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

3. मरुस्थल परिभाषित किया जाता है, उस क्षेत्र के रूप में जहां

(a) तापमान 42° से. से भी अधिक रहता हो।
(b) कोई पादप न पाया जाता हो।
(c) वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती हो।
(d) बालू के टीलों की प्रधानता हो।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

4. पृथ्वी पर मरुभूमि होने की संभावना अधिक रहती है-

(a) शून्य अंश अक्षांश के पास
(b) 23° अक्षांश के पास
(c) 50″ अक्षांश के पास
(d) 70° अक्षांश के पास

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

5. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है

(a) कालाहारी
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) थार

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994, M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

6. संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरुस्थल है-

(a) सहारा
(b) गोबी
(c) थार
(d) कालाहारी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

7. तकलामकान मरुस्थल अवस्थित है-

(a) अफगानिस्तान में
(b) चीन में
(c) कजाख्स्तान में
(d) मंगोलिया में

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, 53rd to 55th B.P. S.C. (Pre) 2011]

 

8. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(मरुस्थल)  –  (देश)
(a) सोनोरन  – संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) तकलामकान  – चीन
(c) काराकुम  – तुर्कमेनिस्तान
(d) गिब्सन  – ब्राजील

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016, U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

9. कारा कुम मरुस्थल निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) ताजिकिस्तान
(b) कजाख्स्तान
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) किर्गिजस्तान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

10. दश्त-ए-लुट अवस्थित है-

(a) ईरान में
(b) लीबिया में
(c) केन्या में
(d) नाइजीरिया में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

11. गोबी (Gobi) मरुस्थल किस देश में स्थित है?

(a) मेक्सिको
(b) सोमालिया
(c) मंगोलिया
(d) मिस्र

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Pre) 1993, 38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

12. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है-

(a) अटाकामा
(b) कोलोरेडो
(c) कालाहारी
(d) थार

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अटाकामा के बारे में सही नहीं है?

(a) वह दक्षिण अमेरिका में एक मरुस्थल है।
(b) वह संसार का सबसे शुष्क मरुस्थल है।
(c) वह दक्षिणी चिली में अवस्थित है।
(d) उसमें नाइट्रेट के प्रचुर भंडार हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

14. निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय मरुस्थल है?

(a) अरब मरुस्थल
(b) अटाकामा मरुस्थल
(c) कालाहारी मरुस्थल
(d) पैटागोनियन मरुस्थल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. विश्व में उष्णकटिबंधीय मरुस्थल महाद्वीपों के पश्चिमी सीमांतों में व्यापारिक पवन पट्टी में पाए जाते हैं।
2. भारत में, पूर्वी हिमालय क्षेत्र उत्तर-पूर्वी पवनों से अधिक वर्षा प्राप्त करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

16. कालाहारी मरुस्थल अवस्थित है-

1. बोत्सवाना
2. नामीबिया
3. जैरे
4. जाम्बिया

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2
(d) 3 एवं 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा मरुस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है?

(a) कालाहारी
(b) गोबी
(c) चिहुआहुआन
(d) सहारा

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

18. अफ्रीकी और यूरेशियाई मरुस्थली क्षेत्र के निर्माण का/के मुख्य कारण क्या/क्या-क्या हो सकता है/सकते हैं?

1. यह उपोष्ण उच्च दाब कोशिकाओं (हाई प्रेशर सेल) में अवस्थित है।
2. यह उष्ण महासागर धाराओं के प्रभाव क्षेत्र में पड़ता है।

इस संदर्भ में उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

19. ग्रेट विक्टोरियन मरुस्थल कहां स्थित है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) मिस्र
(d) उत्तर अफ्रीका
(e) उपयुक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th to 62 B.P.S.C. (Pre) 2016]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.