सूर्यातप एवं तापमान – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कथन (A): वायुमण्डल अधिकांश ऊष्मा परोक्ष रूप से सूर्य से तथा प्रत्यक्ष रूप से पृथ्वी के धरातल से प्राप्त करता है।
कारण (R): पृथ्वी के धरातल पर सौर लघु तरंगें पार्थिव ऊर्जा की लंबी-तरंगों में परिणत होती हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

2. सामान्यतया पृथ्वी की सतह से ऊंचाई बढ़ने के साथ तापमान में घटोत्तरी होती है, क्योंकि-

1. वायुमण्डल पृथ्वी की सतह से केवल ऊपर की ओर गर्म हो सकता है।
2. ऊपरी वायुमण्डल में आर्द्रता अधिक होती है।
3. ऊपरी वायुमण्डल में हवा कम घनी होती है।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा/सी एक, अन्य तीनों की तुलना में अधिक सूर्यातप को परावर्तित करता / करती है?

(a) बालू मरुस्थल
(b) धान के फसलयुक्त भूमि
(c) नवपात हिम से आच्छादित भूमि
(d) मेयरी भूमि

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘एल्बिडो’ से संबंधित है?

(a) संचार शक्ति
(b) अवशोषित शक्ति
(c) उत्सर्जक शक्ति
(d) चापसी की शक्ति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अटलांटिक महासागर की तुलना में प्रशांत महासागर में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है।
2. दक्षिणी गोलार्द्ध की तुलना में उत्तरी गोलार्द्ध में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) जलवाष्प निचले वायुमण्डल की अति परिवर्ती गैस है।
(b) अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत रेखा के सहारे पाई जाती है।
(c) शीत कटिबंध उभय गोलार्डों में घुर्वामवृत्त एवं ध्रुवों के बीच उपस्थित है।
(d) जेट वायु धाराएं अत्यधिक ऊंचाई की हवाएं हैं, जो धरातलीय मौसमी दशाओं को प्रभावित करती हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

7. साफ रात, मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठंडी होती है-

(a) संघनन के कारण
(b) विकिरण के कारण
(c) आपतन के कारण
(d) चालन के (d) कारण

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.