लवणता – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्न में से कौन जल लवणता प्रवणता को दर्शाता है?

(a) थर्मोक्लाइन
(b) हेलोक्लाइन
(c) पाइक्नोक्लाइन
(d) केमोक्लाइन

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

2. सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है-

(a) नदियां
(b) भूमि
(c) पवन
(d) ज्वालामुखी से निःसृत राख

[53 to55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

3. सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है?

(a) कैल्शियम सल्फेट
(b) मैग्नीशियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम सल्फेट
(d) सोडियम क्लोराइड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

4. उच्चतम लवणता पाई जाती है-

(a) मृत सागर में
(b) लाल सागर में
(c) महान साल्ट झील (संयुक्त राज्य अमेरिका में)
(d) वान झील (तुर्किए में)

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

5. लवणता की सर्वाधिक मात्रा जिसमें पाई जाती है, वह है-

(a) प्रशांत महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) भूमध्य सागर
(d) मृत सागर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

6. ग्रेट-साल्ट झील कहां स्थित है?

(a) ईरान
(b) यू.एस.ए. (संयुक्त राज्य अमेरिका)
(c) तुर्की (तुर्किए)
(d) भारत

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006, 2007]

 

7. अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है-

(a) 25 ppt
(b) 35 ppt
(c) 45 ppt
(d) 55 ppt

[53d to 55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

8. निम्नलिखित सागरों में किसमें औसत लवणता सर्वाधिक है?

(a) काला सागर
(b) पीला सागर
(c) भूमध्य सागर
(d) मृत सागर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.