विश्व का भूगोल विविध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. संसार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मत्स्ययन क्षेत्र उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहां-

(a) कोष्ण तथा शीत वायुमण्डलीय धाराएं मिलती हैं
(b) नदियां सागरों में प्रचुर मात्रा में ताजा जल प्रवाहित करती हैं
(c) कोष्ण तथा शीत सागरीय धाराएं मिलती हैं
(d) महाद्वीपीय शेल्फ तरंगित हैं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

2. ग्रैंड बैंक स्थित है-

(a) उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी तट पर
(b) पश्चिमी यूरोपीय तट पर
(c) उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर
(d) अफ्रीका के पूर्वी तट पर

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

3. भूगोल में नव-नियतिवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था-

(a) कुमारी सेम्पुल ने
(b) जी. टेलर ने
(c) रैटजेल ने
(d) हंटिंगटन ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

4. अपनी पुस्तक “इन्ट्रोड्यूसिंग कल्चरल ज्यॉग्राफी” में जे.ई. स्पेन्सर एवं डब्ल्यू.एल. टॉमस ने विश्व को कितने सांस्कृतिक विश्व में विभाजित किया है?

(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

5. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

उल्लिखित समुदाय
1. कुर्द   –   बांग्लादेश
2. मधेशी   –   नेपाल
3. रोहिंग्या   –   म्यांमार

उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. क्यूबा को विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है
2. हांगकांग चीन का विशिष्ट प्रशासनिक प्रदेश है
3. संसार में संयुक्त राज्य अमेरिका दूध का अग्रणी उत्पादक है
4. ऑस्ट्रेलिया एक संघीय राज्य है

कूट :

(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 1, 2 तथा 3
(c) केवल 2, 3 तथा 4
(d) केवल 1,2 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. उत्तरी-पश्चिमी केन्या में बीड़ीबीड़ी एक वृहद् शरणार्थी बस्ती है।
2. दक्षिण सूडान गृह युद्ध से पलायन किए हुए कुछ लोग बीड़ीबीड़ी में रहते हैं।
3. सोमालिया के गृह युद्ध से पलायन किए हुए कुछ लोग केन्या के ददाब शरणार्थी संकुल में रहते हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भौमिक मील की दूरी समुद्री मील से कम होती है
2. हरमैटन पूर्वी अफ्रीकी तट की धूल भरी पवन है
3. ग्रीस तथा अल्बानिया आइबेरियन प्रायद्वीप के भाग हैं

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 3
(d) केवल 1

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

9. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है?

(a) पराग्वे – पम्पास
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका – मनीटोबा
(c) मोरक्को – एटलस पर्वत
(d) ऑस्ट्रेलिया – किम्बले

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

10. सूची-I को सूची-II से कूट के आधार पर सुमेलित कीजिए-

सूची-I सूची-II
1. ध्रुवतारा अ. गुरुत्वाकर्षण
2. पृथ्वी ब. ध्वनि
3. ग्रीनलैंड स. आर्कटिक महासागर
4. विस्फोट द. उत्तर

कूट-

(a) 1-द, 2-स, 3-अ, 4-ब
(b) 1-द, 2-अ, 3-च, 4-स
(c) 1-द, 2-ब, 3-स, 4-अ
(d) 1-द, 2-अ, 3-स, 4-ब

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

11. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची I (भौगोलिक स्वरूप) सूची II (देश)
A. ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल 1. ऑस्ट्रेलिया
B. ग्रैंड कैन्यन 2. कनाडा
C. लेक विनीपेग 3. न्यूजीलैंड
D. दक्षिणी आल्प्स 4. यू.एस.ए.

कूट :

    A, B, C,D
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 3, 4, 2, 1

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

12. विश्व में पहला परमाणु बिजलीघर कहां स्थापित किया गया था?

(a) ब्रिटेन में
(b) जर्मनी में
(c) रूस में
(d) यू.एस.ए. में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

13. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) साइकन रेल सुरंग    –    चीन
(b) पेट्रोनास टावर्स    –    मलेशिया
(c) अप्पालेचियन पथ    –    संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) रोगन बांध    –    तजाकिस्तान

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

14. ‘बरमुडा त्रिभुज’ अवस्थित है-

(a) पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(b) पूर्वी-दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
(c) उत्तरी प्रशांत महासागर में
(d) दक्षिणी हिंद महासागर में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, 2003, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

15. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. स्वर्णिम त्रिकोण 1. म्यांमार
B. बरमुडा त्रिकोण 2. दक्षिण-पूर्व एशिया का अफीम
C. सुदूर पूर्व का चावल का कटोरा 3. चीन
D. रेड बेसिन 4. उत्तरी अटलांटिक महासागर

कूट :

    A, B, C, D
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 1, 4, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

16. संयुक्त राज्य अमेरिका उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र, कहां स्थित है?

(a) अलामॉस
(b) लॉस एंजेल्स
(c) केप बर्ड
(d) केप केनेडी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

17. निम्नलिखित देशों में से किस एक के उपग्रहों से अंटार्कटिका का विस्तृत एवं संपूर्ण मानचित्र बनाने में सहायता मिली है?

(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) यू.एस.ए.

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं

(a) फॉन आल्प्स पर्वत
(b) बोरा साइबेरिया
(c) मिस्ट्रल राइन घाटी
(d) खमसिन मिस्र

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

19. विश्व में मदिरा का वृहत्तम उत्पादक है-

(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) स्पेन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

20. पेड़ की आयु का पता लगाया जा सकता है-

(a) पेड़ की पत्तियों की गणना करके
(b) उसके घड़ पर वलयों की संख्या की गणना कर के
(c) पेड़ की शाखाओं की गणना कर के
(d) उसकी ऊंचाई की माप कर के

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

21. कोपाकबाना पुलिन कहां अवस्थित है?

(a) ब्यूनस आयर्स
(b) हवाई द्वीपसमूह
(c) रियो डि जनेरो
(d) वेलेट्टा

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

22. विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला है-

(a) कोलंबिया में
(b) भारत में
(c) नेपाल में
(d) स्विट्जरलैंड में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

23. यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है-

(a) ब्रुसेल्स में
(b) हेलसिंकी में
(c) पेरिस में
(d) रोम में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, 2011]

 

24. निम्नलिखित में से कहां अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है?

(a) लंदन
(b) जेनेवा
(c) पेरिस
(d) रोम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

25. निम्नलिखित में से कौन-सा सही रूप से सुमेलित नहीं है?

(a) अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी – जेनेवा
(b) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय – द हेग
(c) यूरोपीय आर्थिक समुदाय – ब्रुसेल्स
(d) खाद्य एवं कृषि संगठन – न्यूयॉर्क

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

26. निम्नलिखित सघन जनसंख्या वाले क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कृषि पर प्रत्यक्ष रूप से निर्भर नहीं

(a) नील नदी की निचली घाटी
(b) चीन के पूर्वी मैदान
(c) जावा द्वीप
(d) उत्तर-पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

27. भू-युद्धनीति की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के नाते दक्षिण-पूर्वी एशिया लंबे अंतराल और समय से वैश्विक समुदाय का ध्यान आकर्षित करता आया है। इस वैश्विक संदर्भ की निम्नलिखित में से कौन-सी व्याख्या सबसे प्रत्ययकारी है?

(a) यह द्वितीय विश्व युद्ध का सक्रिय घटनास्थल था।
(b) यह एशिया की दो शक्तियों चीन और भारत के बीच स्थित है।
(c) यह शीत युद्ध की अवधि में महाशक्तियों के बीच परस्यर मुकाबले की रणभूमि थी।
(d) यह प्रशांत महासागर और हिंद महासागर के बीच स्थित है और उसका चरित्र उत्कृष्ट समुद्रवर्ती है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

28. भारत की ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत पूर्वी एशियाई मामलों में स्वयं को एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय नायक के रूप में स्थापित करना चाहता है।
2. भारत शीत युद्ध समाप्त होने से उत्पन्न शून्य को भरना चाहता है।
3. भारत अपने दक्षिण-पूर्वी तथा पूर्वी एशियाई पड़ोसियों के साथ ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध पुनःस्थापित करना चाहता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/ हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

29. कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के लिए वीजा लेना पड़ता है, क्योंकि यह स्थित है-

(a) नेपाल में
(b) चीनी तिब्बत में
(c) भूटान में
(d) सिक्किम में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

30. ऑस्ट्रेलियावासी किस मौसम में क्रिसमस मनाते हैं?

(a) सर्दी
(b) गर्मी
(c) बसंत
(d) पतझड़

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

31. किस देश को आसियान में केवल वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है?

(a) वियतनाम
(b) कम्बोडिया
(c) सिंगापुर
(d) भारत

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

32. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा ओपेक का सदस्य नहीं है?

(a) अल्जीरिया
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) यू.ए.ई.

[U.P.U.D.A./L..D.A. (Pre) 2002]

 

33. सार्क का मुख्यालय है-

(a) काठमांडू
(b) नई दिल्ली
(c) इस्लामाबाद
(d) ढाका

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

34. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए –

1. आर्मेनिया
2. अजरबैजान
3. क्रोएशिया
4. रोमानिया
5. उज्बेकिस्तान

उपर्युक्त में कौन-से तुर्की राज्यों के संगठन के सदस्य हैं?

(a) 1, 2 और 4
(b) 1 और 3
(c) 2 और 5
(d) 3. 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

35. ‘लीनिंग टॉवर ऑफ पीसा’ कहां स्थित है?

(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) स्विट्जरलैंड
(d) अमेरिका

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

36. ‘एलेसी पैलेस’ कहां है?

(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) स्पेन

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

37. उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला कौन है?

(a) सारस
(b) बगुला
(c) शुतुरमुर्ग
(d) मोर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

38. सबसे अधिक डाकघर किस देश में हैं?

(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) फ्रांस

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

39. चेर्नोबिल परमाणु आपदा घटित हुई थी-

(a) फ्रांस में
(b) जापान में
(c) यूक्रेन में
(d) जर्मनी में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

40. ‘लीप फॉरवर्ड पॉलिसी’ के कारण भुखमरी से लाखों लोगों की मृत्यु हुई थी-

(a) रूस में
(b) वियतनाम में
(c) चीन में
(d) जर्मनी में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

41. निम्नलिखित देशों को उनके नाभिकीय शक्ति संयंत्रों की संख्या के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए और सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

1. फ्रांस
2. जापान
3. रूस
4. संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.)

कूट :

(a) 3, 4, 2, 1
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

42. निम्नलिखित में से वर्ष 2012 के अनुसार, उनकी नाभिकीय शक्ति क्षमता की दृष्टि से देशों का सही अवरोही क्रम क्या है?

(a) रूस, जापान, चीन, फ्रांस
(b) फ्रांस, रूस, जापान, चीन
(c) जापान, रूस, फ्रांस, चीन
(d) फ्रांस, जापान, रूस, चीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

43. निम्नलिखित में से किस देश में उसकी कुल ऊर्जा आवश्यकता का 99 प्रतिशत जलविद्युत से प्राप्त होता है?

(a) न्यूजीलैंड
(b) स्विट्जरलैंड
(c) नॉर्वे
(d) ब्राजील

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

44. निम्नलिखित देशों के नामों में से किसके नाम का मतलब लगभग होता है “40 कबीलों का देश”?

(a) कजाख्स्तान
(b) किर्गिजस्तान
(c) ताजिकिस्तान
(d) उज्बेकिस्तान

[U.P.P.C.S.(Pre) (Re-Exam) 2015]

 

45. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) एड्रियाटिक सागर की रानी  –    रोम
(b) लोरेन कोयला क्षेत्र   –   फ्रांस
(c) वेस्ट मिडलैंड्स  –   बर्मिंघम
(d) टुला   –   रूस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

46. समप्राय मैदान संबंधित है-

(a) वायु से
(b) भूमिगत जल से
(c) हिमनद से
(d) नदी से

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

47. एशिया का सबसे बड़ा स्वर्ण बाजार है

(a) जकार्ता, इंडोनेशिया
(b) बीजिंग, चीन
(c) काठमांडू, नेपाल
(d) मेरठ, भारत

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

48. ‘अम्लैण्ड’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) नगर का हृदय-क्षेत्र
(b) सैटेलाइट नगर
(c) नगर का प्रतिवेशी (आस-पास का) क्षेत्र
(d) नगर का निवास-क्षेत्र

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

49. निम्नलिखित में से किसका नाम प्रव्रजन सिद्धांत से संबंधित है?

(a) नोटेस्टीन
(b) थॉम्पसन
(c) ली
(d) डबुलडे

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

50. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): हिंद महासागर कई बड़ी शक्तियों का सैन्य अड्डा बन गया है।
कारण (R): हिंद महासागर से निकटवर्ती देशों को बहुत भौगोलिक राजनीतिक लाभ हैं।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट :

(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

51. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं

(a) प्रजाति विविधता भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर बढ़ती है।
(b) समशीतोष्ण क्षेत्रों की तुलना में उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में अधिक प्रजातियां है।
(c) अमेजन वर्षावन में सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है।
(d) प्रजाति विविधता समशीतोष्ण क्षेत्रों से ध्रुवों की ओर घटती है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

52. ‘डेनिसोवन’ शब्द का प्रयोग/मीडिया के द्वारा कभी-कभी के लिए किया जाता है।

(a) एक प्रकार के डायनासोर के जीवाश्म
(b) एक प्रारंभिक मानव प्रजाति
(c) उत्तर-पूर्व भारत में पाई जाने वाली एक गुफा प्रणाली
(d) भारतीय उपमहाद्वीप के इतिहास में एक भूवैज्ञानिक अवधि

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

53. समान वर्षा वाले क्षेत्रों को मिलाने वाली रेखा कहलाती है-

(a) समदाब रेखा (Isobar)
(b) समवृष्टि रेखा (Isohyet)
(c) समताप रेखा (Isotherms)
(d) समलवण रेखा (Isohaline)

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

54. भू-स्थिर उपग्रह परिक्रमण करता है-

(a) किसी भी ऊंचाई पर
(b) निश्चित ऊंचाई पर
(c) ध्रुव के ऊपर ऊंचाई पर
(d) ऊंचाई जो इसके द्रव्यमान पर निर्भर करती है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.