नहरें – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. स्वेज नहर (Suez Canal) जिनको जोड़ती है, वे हैं-

(a) काला सागर-लाल सागर
(b) काला सागर-भूमध्य सागर
(c) लाल सागर-भूमध्य सागर
(d) काला सागर-स्वेज की खाड़ी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, 38th B.P.S.C. (Pre) 1993]

 

2. स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आई है?

(a) 5,000 किमी.
(b) 7,000 किमी.
(c) 8,000 किमी.
(d) 10,000 किमी.

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

3. मुंबई से कहां जाने के लिए स्वेज नहर से होकर नहीं गुजरना होगा ?

(a) अलेक्जेंड्रिया
(b) स्वेज
(c) पोर्ट सईद
(d) बेनगाजी

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

4. पनामा नहर जोड़ती है-

(a) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को
(b) प्रशांत महासागर एवं अंध महासागर को
(c) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(d) हिंद महासागर एवं प्रशांत महासागर को

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

5. ‘सू’ नहर जोड़ती है-

(a) तुरान और ऑटेरियो
(b) बंगाल और त्रिपुरा को
(c) सुपीरियर और मिशिगन
(d) सुपीरियर और ह्यूरॉन को

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

6. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा एक प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ने के लिए पनामा नहर के प्रतिद्वंद्वी के निर्माण के लिए योजना बना रहा है?

(a) कोलंबिया
(b) कोस्टा रिका
(c) ग्वाटेमाला
(d) निकारागुआ

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

7. कील नहर जिन्हें जोड़ती है, वे हैं-

(a) उत्तरी सागर-बाल्टिक सागर
(b) काला सागर-लाल सागर
(c) बाल्टिक सागर-लाल सागर
(d) उत्तरी सागर-काला सागर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सी नहर दक्षिण जर्मनी में आंतरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है?

(a) वोल्गाडॉन नहर
(b) साल्ट सेंटी मारी नहर
(c) लुडविग्स नहर
(d) सफेद सागर नहर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

9. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (नहर) सूची-II (जोड़ती है)
A. कील (i) भूमध्य सागर व लाल सागर को
B. सू (ii) एल्ब ज्वारनदमुख (एश्चुअरी) व बाल्टिक सागर को
C. पनामा (iii) अटलांटिक महासागर व प्रशांत महासागर को
D. स्वेज (iv) सुपीरियर झील व ह्यूरॉन झील को

कूट :

        A, B, C, D
(a) (ii), (iv), (iii), (i)
(b) (i), (ii), (iii), (iv)
(c) (iv), (iii), (ii), (i)
(d) (iii), (ii), (i), (iv)

[R.A.S/R.T.S. (Pre), 2018]

 

10. स्वेज नहर क्षेत्र में उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर झीलों का सही क्रम हैं-

(a) लेक टिम्सा लिटिल बिटर लेक ग्रेट बिटर लेक लेक मंजला
(b) ग्रेट बिटर लेक लिटिल बिटर लेक टिम्सा लेक लेक मंजला
(c) लेक मंजला ग्रेट बिटर लेक लिटिल बिटर लेक – लेक टिम्सा
(d) लेक मंजला लेक टिम्सा ग्रेट बिटर लेक लिटिल बिटर लेक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.