द्वीप – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से किस द्वीपसमूह को ‘शीप द्वीप’ कहा जाता है?

(a) कनारी द्वीप
(b) मदीरा द्वीप
(c) फरो द्वीप
(d) वेलिंटन द्वीप

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रफल के आधार पर वृहत्तम है?

(a) न्यूजीलैंड उत्तरी द्वीप
(b) न्यू फाउंडलैंड
(c) न्यूजीलैंड दक्षिणी द्वीप
(d) जावा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

3. संसार का सबसे बड़ा द्वीप है-

(a) बोर्नियो
(b) ग्रीनलैंड
(c) मेडागास्कर
(d) न्यू गिनी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993, M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

4. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है-

(a) बोर्नियो
(b) मेडागास्कर
(c) न्यू गिनी
(d) सुमात्रा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. निम्नलिखित में कौन-सा एक कथन सही है?

(a) ग्रीनलैंड विश्व का दूसरा बृहत्तम (क्षेत्रफल) द्वीप है।
(b) नूक ग्रीनलैंड का एक छोटा नगर है।
(c) नूक की समुद्रतल से ऊंचाई 3 मीटर है।
(d) ग्रीनलैंड संयुक्त राज्य अमेरिका के अधीन है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

6. निम्नलिखित में से पूर्वी द्वीपसमूह का कौन-सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?

(a) बोर्नियो
(b) सेलीबीज
(c) न्यू गिनी
(d) तिमोर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

7. निम्न में से कौन-सा द्वीप क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है?

(a) बोर्नियो
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) मेडागास्कर
(d) सुमात्रा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre), 2018]

 

8. दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित बोर्नियो द्वीप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह तीन देशों में विभाजित है।
2. इनकी उत्पत्ति ज्वालामुखी निक्षेप के द्वारा हुई है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट :

(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

9. कालीमंतन जिस द्वीप का अंग है, वह है-

(a) होन्शू
(b) बोर्नियो
(c) क्यूबा
(d) मेडागास्कर (मालागासी)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

10. मेडागास्कर सबसे बड़ा द्वीप है-

(a) हिंद महासागर में
(b) प्रशांत महासागर में
(c) बंगाल की खाड़ी में
(d) लाल सागर में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

11. निम्नलिखित प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मेलनेसिया द्वीपसमूह में सम्मिलित है?

(a) सोलोमन द्वीप
(b) गिल्बर्ट द्वीप
(c) सोसायटी द्वीप
(d) मार्शल द्वीप

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

12. डियागो गार्सिया कहां स्थित है?

(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) अटलांटिक महासागर

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

13. ‘सुदूर उत्तर-पश्चिम में आसे से लेकर पूर्व में टॉरस जलडमरूमध्य तक दूरी 5,000 मील है, जो लगभग उतनी है, जितनी लंदन से बगदाद की। इस द्वीपसमूह में 14,000 द्वीप हैं, इनमें से कुछ मात्र विषुवत क्षेत्रीय शैल हैं और अन्य में कुछ विश्व के विशालतम द्वीप हैं।’ यह विवरण निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में सर्वाधिक उपयुक्त है?

(a) वेस्टइंडीज
(b) जापान
(c) फिलीपींस
(d) इंडोनेशिया

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

14. कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) फॉकलैंड द्वीपसमूह हिंद महासागर में स्थित है।
(b) नामीबिया अफ्रीका में स्थित है।
(c) निकारागुआ मध्य अमेरिका में है।
(d) यमन एशिया में है।

[UPPCS (Pre) 1993]

 

15. फिजी द्वीप अवस्थित है-

(a) अटलांटिक महासागर में
(b) प्रशांत महासागर में
(c) हिंद महासागर में
(d) अरब सागर में

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

16. प्रशांत महासागर में स्थित ‘गैलापागोस द्वीपसमूह’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. इनकी उत्पत्ति ज्वालामुखी गतिविधि के द्वारा हुई है।
2. ये दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र पेरू का हिस्सा हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

17. जापान का विशालतन द्वीप कौन-सा है?

(a) होकैडो
(b) शिकोकू
(c) होदोरी
(d) होन्शू

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

18. जापान के निम्नलिखित चार द्वीपों का उत्तर से दक्षिण अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन सही है?

(a) होकैडो, होन्शू, क्यूशू, शिकोकू
(b) होकैडो, शिकोकू, होन्शू, क्यूशू
(c) होकैडो, होन्शू, शिकोकू, क्यूशू
(d) होकैडो, क्यूशू, होन्शू, शिकोकू

[R.O/A.R.O. (Pre) 2017]

 

19. मकाओ द्वीप का चीन को स्थानांतरण कब हुआ?

(a) 1990
(b) 1992
(c) 1997
(d) 1999

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

20. वालिआरिक द्वीपसमूह कहां स्थित है?

(a) भूमध्य सागर
(b) काला सागर
(c) बाल्टिक सागर
(d) उत्तरी सागर

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

21. किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा ‘नदी द्वीप’ है?

(a) नील
(b) अमेजन
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) सिंधु

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

22. निम्न में से कौन एक द्वीपीय महाद्वीप है?

(a) अफ्रीका
(b) न्यूजीलैंड
(c) ग्रीनलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

23. ग्रेनाडा अवस्थित है-

(a) प्रशांत महासागर में
(b) हिंद महासागर में
(c) कैरीबियन सागर में
(d) भूमध्य सागर में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

24. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप अपने लवण-पटल संसाधनों के लिए जाना जाता है?

(a) आइल ऑफ मैन
(b) सेंट मार्टिन द्वीप
(c) नॉरफॉक द्वीप
(d) परासल द्वीप

[U.P.P.S.C. (GIC) 2017]

 

25. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक द्वीप हैं?

(a) फिलीपींस
(b) इंडोनेशिया
(c) मालदीव
(d) क्यूचा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

26. सोकोत्रा द्वीप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/है?

1. यह ओमान का एक द्वीप है, जो अरब सागर में स्थित है।
2. इसे 2008 में यूनेस्को द्वारा विश्व प्राकृतिक विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

27. इंडोनेशिया के द्वीपसमूहों में पश्चिम से पूरव दिशा की ओर सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) जावा, सुमात्रा, लोमबोक, बाली
(b) सुमात्रा, जावा, बाली, लोमबोक
(c) सुमात्रा, जावा, लोमबोक, बाली
(d) बाली, सुमात्रा, जावा, लोमबोक

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

28. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप कैरीबियन सागर में अवस्थित नहीं है?

(a) ग्रेनाडा
(b) मॉटसेराट
(c) मडीरा
(d) ऐंगुइला

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

30. निम्नलिखित में से कौन एक पोलिनेशिया द्वीपसमूह का भाग नहीं है?

(a) टोंगा
(b) तुवालू
(c) ताहिती
(d) तीनिअन

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.