विश्व के प्रमुख बांध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. पराना नदी पर निर्मित इतेषु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। निम्नलिखित देशों में से कौन-से दो देशों की यह संयुक्त परियोजना है?

(a) ब्राजील और पेरू
(b) पराग्वे और इक्वेडोर
(c) ब्राजील और पराग्वे
(d) कोलंबिया और पराग्वे

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

2. विश्व का सबसे लंबा समुद्र सेतु बनाया गया है-

(a) पूर्वी चीन सागर पर
(b) टांकिन की खाड़ी पर (बांध)
(c) जियाओझू खाड़ी पर
(d) दक्षिणी चीन सागर पर

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2009]

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (नदी) सूची-II (बांध)
A. कोलोरेडो 1. अस्वान
B. दामोदर 2. करीबा
C. नील 3. पंचेत हिल
D. जाम्बेजी 4.हूवर

कुट :

      A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

4. करीबा बांध निर्मित है-

(a) काफ्यू नदी पर
(b) जाम्बेजी नदी पर
(c) चाम्बेशी नदी पर
(d) काबोम्यो नदी पर

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

5. अस्वान उच्च बांध स्थित है-

(a) सूडान में
(b) मिस्र में
(c) जायरे में
(d) नाइजीरिया में

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

6. जहां चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर नवंबर, 2010 में एक बांध निर्माण करना प्रारंभ किया है, वह स्थान है-

(a) चेंगड्यू
(b) जांगमऊ
(c) जुआंग
(d) ग्यांगसी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

7. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(बांध)    –    (नदियां)
(a) ग्रैंड कुली   –    कोलंबिया
(b) हूवर   –    टेनेसी
(c) नुरेक   –    वख्श
(d) काहोरा (काबोरा) बासा   –    जाम्बेजी

[U.P.P.C.S.(Pre) (Re-Exam) 2015]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.