पत्तन/बंदरगाह – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. निम्नलिखित में से कौन-सा जापान का सबसे व्यस्त समुद्रपत्तन है?

(a) योकोहामा
(b) हिरोशिमा
(c) हिटाची
(d) कागोशिमा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

2. निम्नलिखित में से कौन एक पत्तन नगर नहीं है?

(a) टोक्यो
(b) कैनबरा
(c) न्यूयॉर्क
(d) लंदन

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

3. निम्नांकित में कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा पोताश्रय है?

(a) लंदन
(b) कोलम्बो
(c) रॉटरडम
(d) न्यूयॉर्क

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, 2006]

 

4. वेनेजुएला के निम्नलिखित पत्तन नगरों में से किस एक को तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है?

(a) काराकस
(b) मरकैबो
(c) मराके
(d) करूपैनो

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

5. अलेक्जेंड्रिया समुद्रपत्तन है-

(a) मिस्र का
(c) जॉर्डन का
(b) इस्राइल का
(d) लीबिया का

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

6. पोर्ट डायमंड अवस्थित है-

(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) श्रीलंका में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) जैरे में

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बंदरगाह विश्व के ‘कॉफी बंदरगाह’ (Coffee Port) के रूप में जाना जाता है?

(a) साओपॉलो
(b) सैंटोस
(c) रियो डि जेनेरो
(d) ब्यूनस आयर्स

[I.A.S. (Pre) 2000, M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

8. मौद्रिक मूल्य की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा जहाज निर्माता है-

(a) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

9. ग्वादर पत्तन किस देश में है?

(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) श्रीलंका

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

10. पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह, निम्नलिखित में से किस प्रांत में स्थित है?

(a) बलूचिस्तान
(b) खैबर पख्तूनख्वा
(c) पंजाब
(d) सिंध

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

11. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(बंदरगाह)   –    (देश)
(a) रॉटरडम    –    नीदरलैंड्स
(b) इगार्का   –    चीन
(c) मोंटेवीडियो    –    उरुग्वे
(d) जकार्ता   –     इंडोनेशिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

12. पेरीप्लस ऑफ द इरीट्रियन सी किसने लिखा था?

(a) टेसियस
(b) प्लिनी
(c) टॉलमी
(d) स्ट्रैबो
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.