बादल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. बादल परिणाम हैं-

(a) वाष्पीकरण के
(b) सामान्य ताप पर हास दर के
(c) कैटाबैटिक हास दर के
(d) संघनन के

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है?

(a) कपासी
(b) कपासी वर्षा
(c) वर्षा स्तरी
(d) पक्षाम स्तरी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

3. सर्वाधिक ऊंचाई के बादल हैं-

(a) मध्य कपासी
(b) मध्य स्तरी
(c) कपासी
(d) पक्षाम स्तरी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

4. निम्नलिखित जलवायु और भूगोल-विषयक तथ्यों पर विचार कीजिए-

1. संघनन
2. उच्च ताप एवं आर्द्रता
3. पर्वत विज्ञान
4. ऊर्ध्वाधर हवा

मेघ गर्जन इनमें से किस-किस तथ्य के कारण होता है?

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

5. तड़ित झंझा के दौरान, आकाश में तड़ित किसके / किनके द्वारा उत्पन्न होती है/हैं?

1. आकाश में कपासी वर्षा मेघों के मिलने से
2. तड़ित से, जो वर्षा मेघों को पृथक करती है
3. हवा और जल कणों के ऊपर की ओर तीव्र चलन से

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई भी तड़ित उत्पादित नहीं करता।

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

6. निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में, कुछ वैज्ञानिक पक्षाम मेघ विरलन तकनीक तथा समतापमण्डल में सल्फेट वायुविलय अंतःक्षेपण के उपयोग का सुझाव देते हैं?

(a) कुछ क्षेत्रों में कृत्रिम वर्षा करवाने के लिए
(b) उष्णकटिबंधीय चक्रवातों की बारंबारता और तीव्रता को कम करने के लिए
(c) पृथ्वी पर सौर पवनों के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए
(d) भूमण्डलीय तापन को कम करने के लिए

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

7. मेघाच्छादित रात में ओस की बूंदें क्यों नहीं बनतीं?

(a) भूपृष्ठ से निर्मुक्त विकिरण को बादल अवशोषित कर लेते हैं।
(b) पृथ्वी के विकिरण को बादल वापस परावर्तित कर देते हैं।
(c) मेघाच्छादित रातों में भूपृष्ठ का तापमान कम होता है।
(d) बादल बहते हुए पवन को भूमितल की ओर विक्षेपित कर देते हैं।

[I.A.S. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.