विश्व जलवायु – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. अलग-अलग ऋतुओं में दिन-समय और रात्रि-समय के विस्तार में विभिन्नता किस कारण से होती है?

(1) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(2) पृथ्वी का, सूर्य के चारों ओर दीर्घवृत्तीय रीति से परिक्रमण
(3) स्थान की अक्षांशीय स्थिति
(4) पृथ्वी का नत अक्ष पर परिक्रमण

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 2 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

2. महाद्वीपों के अंतस्थों का वार्षिक ताप-परिसर तटीय क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक होता है। इसका इसके क्या कारण है/हैं?

1. भूमि और जल के बीच तापीय अंतर
2. महाद्वीपों और महासागरों के बीच तुंगता में अंतर
3. अंतस्थों में तेज पवनों की विद्यमानता
4. तटों की अपेक्षा अंतस्थों में होने वाली भारी वर्षा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

3. मुख्य कारक जो किसी क्षेत्र के जलवायु को निर्धारित करता है, वह है-

(a) ऊंचाई
(b) अक्षांश
(c) वनस्पति का प्रकार
(d) समुद्र से समीपता

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा पृथ्वी के अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र पर फैला हुआ है?

(a) शुष्क प्रदेश
(b) अर्द्ध-शुष्क प्रदेश
(c) उपार्द्र प्रदेश
(d) आर्द्र प्रदेश

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

5. कथन (A): भूमध्य रेखा के दोनों ओर 5° से 8″ अक्षांश तक के क्षेत्रों में वर्ष भर वर्षा होती है।
कारण (R) : उच्च तापमान तथा उच्च आर्द्रता के कारण मूमध्य रेखा के निकट अधिकतर दोपहर को संवहनीय वर्षा होती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1996, 2003]

 

6. सभी प्रकार के जलवायु कटिबंध निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में हैं?

(a) दक्षिणी अमेरिका में
(b) उत्तरी अमेरिका में
(c) ऑस्ट्रेलिया में
(d) एशिया में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

7. निम्नलिखित देशों में से कौन भूमध्य रेखीय जलवायु के अंतर्गत नहीं पाया जाता है?

(a) कांगो
(b) इथिओपिया
(c) गैबन
(d) जायरे

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

8. किसी एक भौगोलिक क्षेत्र की सुस्पष्ट विशेषताएं निम्नलिखित हैं-

1. कोष्ण और शुष्क जलवायु
2. सुहावना और आर्द्र शीतकाल
3. सदाबहार ओक वृक्ष

उपर्युक्त विशेषताएं निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र की सुस्पष्ट विशेषताएं हैं?

(a) भूमध्य सागरीय क्षेत्र
(b) पूर्वी चीन
(c) मध्य एशिया
(d) उत्तरी अमेरिका का अटलांटिक तट

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सी एक उष्णकटिबंधीय सवाना प्रदेश की जलवायु की मुख्य विशेषता है?

(a) वर्ष भर वर्षा
(b) केवल शीतकाल में वर्षा
(c) अत्यंत अल्पकालिक शुष्क ऋतु
(d) निश्चित शुष्क तथा आई ऋतु

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

10. कथन (A): विषुवत रेखीय प्रदेश का पर्यावरण पौधों के अनुकूल है. पर मनुष्यों के लिए नहीं।
कारण (R): विषुवत रेखीय प्रदेश में औसत वार्षिक तापांतर बहुत कम है।

उपर्युक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं क्या (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं पर (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, पर (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, पर (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

11. निम्नलिखित में से किस एक नगर में भूमध्य सागरीय जलवायु नहीं पाई जाती है?

(a) लॉस एंजेल्स
(b) रोम
(c) केपटाउन
(d) न्यूयॉर्क

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

12. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A): भूमध्यसागरीय जलवायु के क्षेत्रों में वर्षा शीत ऋतु में होती है।
कारण (R): गर्मियों में ये क्षेत्र शुष्क स्थलीय हवाओं के प्रभाव में रहते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट :

(a) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) गलत है, परंतु (R) सही है
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

13. “जलवायु चरम है, वर्षा कम है और लोग चलवासी पशुचारक हुआ करते थे।”

उपर्युक्त कथन निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसका सबसे अच्छा वर्णन है?

(a) अफ्रीकी सवाना
(b) मध्य एशियाई स्टेप
(c) उत्तरी अमेरिकी प्रेयरी
(d) साइबेरियाई टुंड्रा

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

14. निम्नलिखित में से किस युग्म का मिलान सही है?

(a) भूमध्य सागरीय क्षेत्र   –    गर्मी की वर्षा
(b) मूमध्य रेखीय क्षेत्र  –    गरज के साथ वर्षा मध्याह्न में
(c) मानसूनी क्षेत्र वर्षा  –    पूरे साल भारी वर्षा
(d) मरुस्थलीय क्षेत्र  –    जाड़े की वर्ष

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

15. निम्नलिखित देशों में से किस देश में सर्दियों के मौसम में वर्षा होती है?

(a) चीन
(b) नॉर्वे
(c) ब्राजील
(d) नाइजीरिया

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1993]

 

16. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है?

(a) आर्द्र शीत ऋतु-शुष्क ग्रीष्म ऋतु – इटली
(b) वर्ष भर आर्द्र – सूडान
(c) आर्द्र ग्रीष्म ऋतु-शुष्क शीत ऋतु ईरान
(d) वर्ष भर शुष्क चिली

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

17. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (प्रदेश/क्षेत्र) सूची-II (जलवायु-प्रकार)
A. कैलिफोर्निया 1. भूमध्य सागरीय
B. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया 2. उष्णकटिबंधीय मानसून
C. बांग्लादेश 3. शीत शीतोष्ण
D. साइबेरिया 4. उष्ण मरुभूमि

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भूमध्यवर्ती क्षेत्रों में, वर्ष चार मुख्य ऋतुओं में विभाजित होती है।
2. भूमध्य सागरीय क्षेत्र में, गर्मियों में अधिक वर्षा होती है।
3. चीन की तरह की जलवायु में पूरे वर्ष वर्षा होती है।
4. उष्णकटिबंधीय उच्च भूमियां विभिन्न जलवायु के ऊर्ध्वाधर अनुक्षेत्र वर्गीकरण को प्रदर्शित करती हैं।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

19. कथन (A): भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों में वर्षा होती है।
कारण (R): जाड़े में यहां पछुवा हवाएं चलती हैं।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

20. कथन (A): उत्तर-पश्चिमी यूरोप के बंदरगाह साल भर खुले रहते हैं।
कारण (R) : दक्षिण-पश्चिमी हवाएं साल भर उत्तर-पश्चिमी यूरोप के ऊपर बहती हैं।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सत्य है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

21. निम्नलिखित जलवायुओं में कौन दाब पेटियों के स्थानांतरण से संबंधित हैं?

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. विषुवत रेखीय जलवायु
2. भूमध्य सागरीय जलवायु
3. मानसून जलवायु
4. पश्चिम यूरोपीय जलवायु

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) 2 एवं 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

22. जायरे से नीदरलैंड्स जाते समय निम्नलिखित में से जलवायु प्रदेशों का कौन-सा सही क्रम है?

1. भूमध्य रेखीय जलवायु
2. भूमध्य सागरीय जलवायु
3. उष्ण मरुस्थलीय जलवायु
4. पश्चिमी यूरोपीय जलवायु

(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

23. संसार का आर्द्रतम स्थान है-

(a) चेरापूंजी
(b) मॉसिनराम
(c) सिंगापुर
(d) वायलील

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2001, U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

24. विश्व का सबसे ठंडा स्थान है-

(a) हैलीफैक्स
(b) शिकागो
(c) सियाचिन
(d) वर्बोयांस्क

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

25. सुमेलित करिए-

(A) अत्यधिक गर्म 1. चिली
(B) अत्यधिक ठंडा 2. चेरापूंजी
(C) अत्यधिक वर्षा 3. अंटार्कटिका
(D) अत्यधिक सूखा 4. सहारा

कूट :

      A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 3, 2, 4, 1

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

26. अल्पकालिक जलवायु संबंधी भविष्य कथन के लिए पिछले दशक में ज्ञात हुई निम्नलिखित स्थितियों में से कौन-सी एक भारतीय उप- महाद्वीप में विरल क्षीण मानसून वर्षा से संबद्ध है?

(a) ला नीना
(b) धारा प्रवाह की गति
(c) एल नीनो और दक्षिणी दोलन
(d) विश्वव्यापी स्तर पर पादप-गृह प्रभाव

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

27. यह संदेह है कि ऑस्ट्रेलिया में हाल में आई बाढ़ “ला नीना” के कारण आई थी। “ला नीना”, “एल नीनो” से कैसे भिन्न है?

1. ला नीना विषुवतीय हिंद महासागर में समुद्र के असाधारण रूप से ठंडे तापमान से चरित्रित होता है, जबकि एल नीनो विषुवतीय प्रशांत महासागर में समुद्र के असाधारण रूप से गर्म तापमान से चरित्रित होता है।
2. एल नीनो का भारत की दक्षिण-पश्चिमी मानसून पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, किंतु ला नीना का मानसूनी जलवायु पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

उपर्युक्त में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

28. हेकीस्टोथर्म पौधे हैं, जो उगते हैं-

(a) तेज प्रकाश में
(b) अधिक ताप पर
(c) बहुत कम ताप पर
(d) बहुत कम प्रकाश में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

29. ‘वनस्पति जलवायु का सही सूचक है। यह कथन संबंधित है-

(a) थार्नथ्वेट
(b) कोपेन
(c) ट्रीवार्था
(d) स्टैम्प

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

30. निम्न में से किस क्षेत्र में भूमध्यसागरीय जलवायु प्रचलित नहीं है?

(a) मध्य चिली
(b) केपटाउन
(c) एडिलेड
(d) पम्पाज
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.