‘विश्व के वन’ वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 सेल्वा वनों की विशेषता है – चौड़ी पत्ती सदाबहार
2 किस देश में कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 70% भाग पर वन बनाए रखने का संवैधानिक प्रावधान है? भूटान
3 सदाबहार वर्षा वन पाए जाते हैं – ब्राजील में
4 टैगा वन की विशिष्टता है – समशीतोष्ण क्षेत्र की
5 विश्व के सबसे बड़े एवं घने वन हैं – ब्राजील में
6 किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है? जापान
7 शंकुधारी वन जहां मुख्यतः पाए जाते हैं, वे हैं – शीतोष्ण क्षेत्र
8 यदि उष्णकटिबंधीय वर्षा वन काट दिया जाए, तो यह उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन की तुलना में शीघ्र पुनर्योजित नहीं हो पाता। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि – वर्षा-वन की मृदा में पोषकों का अभाव होता है।
9 विश्व का कौन-सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है? कनाडा
10 डेलबर्जिया जाति किस से संबंधित है? शीशम

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.