अधीन क्षेत्र – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश स्थलरुद्ध है?

(a) सूरीनाम
(b) बोलीविया
(c) उरुग्वे
(d) पेरू

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

2. निम्नलिखित में कौन-सा एक देश भौगोलिक रूप से अमेरिका में स्थित होने पर भी राजनैतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है?

(a) आइसलैंड
(b) केनरी आइसलैंड्स
(c) ग्रीनलैंड
(d) क्यूबा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (विश्व के द्वीप) सूची-II (स्वामित्व वाला देश)
A. एल्यूशियन द्वीप 1. रूस
B. बियर द्वीप 2. डेनमार्क
C. ग्रीनलैंड 3. नॉर्वे
D. फ्रेंज जोसेफ लैंड 4. यू.एस.ए.

कूट :

     A, B, C, D
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

4. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए – क्षेत्र जो कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित होते हैं देश

1. केटालोनिया स्पेन
2. क्रीमिया हंगरी
3. मिंडानाओ फिलीपी
4. ओरोमिया नाइजीरिया

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित है?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.