आर्थिक भूगोल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

(A). कृषि एवं पशुपालन

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश गेहूं तथा चावल दोनों का संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) यू.एस.ए.

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004, U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

2. निम्नलिखित देशों में से किसमें चावल की कृषि के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) फिलीपींस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

3. निम्न देशों को उनके गेहूं उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. चीन
3. रूस
2. भारत
4. संयुक्त राज्य अमेरिका

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

4. निम्नलिखित देशों में से किसमें धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) जर्मनी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

5. संकर धान की खेती सर्वाधिक लोकप्रिय है-

(a) जापान में
(b) चीन में
(c) कोरिया में
(d) भारत में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

6. विश्व का ‘धान जीन बैंक’ स्थित है-

(a) चीन में
(b) फिलीपींस में
(c) जापान में
(d) भारत में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

7. विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक हैं-

(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) भारत
(d) इंडोनेशिया

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

8. विश्व में चुकंदर के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं-

(a) बेल्जियम एवं चीन
(b) फ्रांस एवं रूस
(c) जर्मनी एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) तुर्की एवं यूक्रेन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

9. निम्नलिखित देशों में से कौन एकमात्र चुकंदर से चीनी तैयार करता है?

(a) फ्रांस
(b) यूक्रेन
(c) जर्मनी
(d) इटली

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

10. विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन कहां होता है?

(a) भारत
(b) मिस्र
(c) अमेरिका
(d) रूस

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

11. निम्नलिखित देशों में से किसमें कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन (2014) विश्व में सर्वाधिक है?

(a) इस्राइल
(b) मेक्सिको
(c) पाकिस्तान
(d) ऑस्ट्रेलिया

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

12. निम्नलिखित देशों में से प्रति एकड़ कपास उत्पादन उच्चतम है-

(a) यू.एस.ए. में
(b) चीन में
(c) पाकिस्तान में
(d) भारत में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

13. निम्न में से कौन-सा देश अरंड तेल बीज का सबसे बड़ा उत्पादक/ निर्यातक है?

(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) जापान
(d) चीन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

14. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है-

(a) कोलंबिया
(b) जिम्बाब्वे
(c) मलेशिया
(d) भारत

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

15. विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-

(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) फिलीपींस

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

16. विश्व में फलोत्पादक के रूप में भारत का क्या स्थान है?

(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पहला
(d) दूसरा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

17. कौन-सा देश तंबाकू उत्पादन में विश्व में प्रथम है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश

[M.P. P.C.S. Spl. (Pre) 2004]

 

18. निम्नलिखित में कौन-से कथन सही हैं?

1. चीन विश्व में तंबाकू का वृहत्तम उत्पादक है।
2. भारत विश्व में ज्वार का वृहत्तम उत्पादक है।
3. ब्राजील विश्व में सोयाबीन का वृहत्तम उत्पादक है।
4. इटली विश्व में कच्चे रेशम का वृहत्तम उत्पादक है।

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

19. निम्नलिखित देशों में से कौन अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है?

(a) भारत
(b) मॉरीशस
(c) मेक्सिको
(d) चीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

20. विश्व में प्राकृतिक रबर का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-

(a) ब्राजील
(b) मारत
(c) मलेशिया
(d) थाइलैंड

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

21. विश्व का लगभग एक-तिहाई प्राकृतिक रबर का उत्पादन होता है:

(a) भारत में
(b) इंडोनेशिया में
(c) मलेशिया में
(d) थाईलैंड में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

22. सर्वाधिक रबर की खेती होती है-

(a) भारत में
(b) चीन में
(c) अमेजन तथा जायरे बेसिन में
(d) इंग्लैंड में

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

23. श्रीलंका में कॉफी की कृषि किस रोग के कारण बंद कर दी गई?

(a) पर्ण शीणता (Leaf Blight)
(b) पर्ण चित्ती (Leaf Spot)
(c) पर्ण किट्ट
(d) विगलन (Rot)

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

24. विश्व में कहवा के दो अग्रगण्य उत्पादक हैं-

(a) ब्राजील तथा कोलंबिया
(b) ब्राजील तथा वियतनाम
(c) मेक्सिको तथा भारत
(d) इथियोपिया तथा मेक्सिको

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

25. विश्व में कुल कहवा उत्पादन के प्रतिशत की दृष्टि से शीर्षस्थ देश है-

(a) कोलंबिया
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) इथिओपिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

26. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश है?

(a) इंडोनेशिया
(b) कोलंबिया
(c) वियतनाम
(d) ब्राजील

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

27. रोबस्टा एक प्रकार का/की है, जो अफ्रीका में उत्पन्न होता होती है।

(a) केला
(b) कॉफी
(c) तंबाकू
(d) कोकोआ

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013] 

 

28. सबसे अधिक चाय का निर्यात कौन-सा देश करता है?

(a) श्रीलंका
(b) चीन
(c) केन्या
(d) भारत

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश है?

(a) भारत
(b) चीन
(c) केन्या
(d) श्रीलंका

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

30. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (फसल) सूची-II (उत्पादक क्षेत्र)
A. कहवा 1. प्रेयरी मैदान
B. जूट 2. यांग्टिसी मैदान
C. चावल 3. साओ पालो पठार
D. गेहूं 4. गंगा डेल्टा

कूट :

    A, B, C, D
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

31. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (फसल) सूची-II (उत्पादक क्षेत्र)
A. कहवा 1. सीक्यांग बेसिन
B. चावल 2. साओ पालो
C. गेहूं 3. कैंडी बेसिन
D. चाय 4. ह्वांगहो बेसिन

कूट :

    A, B, C, D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

32. यू.एस.ए. के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कॉफी का उत्पादन होता है?

(a) फ्लोरिडा
(b) कैलिफोर्निया
(c) हवाई
(d) एरिजोना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

33. कौन-सा फल उष्णकटिबंधीय नहीं है?

(a) अखरोट
(b) नारियल
(c) सेब
(d) काजू

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

34. किस कृषि क्षेत्र में, छोटे क्षेत्रों में अधिक मानव श्रम की आवश्यकता होती है?

(a) भूमध्य सागरीय कृषि
(b) प्राच्य खेती
(c) व्यापारिक खेती
(d) व्यापारिक बागवानी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

35. सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (फसलें) सूची – II (क्षेत्र/देश)
A. रबर 1. मॉरीशस
B. कहवा 2. इटली
C. जैतून 3. कोलंबिया
D. गन्ना 4. मलेशिया

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 3,4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010, U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

36. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (अग्रणी उत्पादक देश) सूची-II (पदार्थ)
A. चीन 1. प्राकृतिक रबर
B. भारत 2. दूध
C. सऊदी अरब 3. लौह अयस्क
D. थाईलैंड 4. पेट्रोलियम

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

37. बागान कृषि से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

I. अधिकांश उष्णकटिबंधीय बागान निचले मैदानों में अवस्थित हैं।
II. उष्णकटिबंधीय बागान समुद्रतटीय तट के किनारे झुंडों में पाए जाते हैं।
III. अमेजन बेसिन में रबर की कृषि के लिए उत्तम भौतिक दशाएं पाई जाती हैं, परंतु कर्मकारों की कमी है।

कूट :

(a) I तथा II सही हैं।
(b) II तथा III सही हैं।
(c) I तथा III सही हैं।
(d) सभी सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

38. एक फसल प्रणाली, जिसके अंतर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारों के बीच के स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है-

(a) रिले क्रॉपिंग
(b) मिलवां खेती
(c) अंत फसली
(d) ऐले क्रॉपिंग

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

39. ‘एक फसली’ कृषि विशेषता है-

(a) व्यापारिक अन्न कृषि की
(b) चलवासी कृषि की
(c) आत्मनिर्भरता मूलक कृषि की
(d) जैविक कृषि की

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2010]

 

40. निम्नलिखित में से कौन एक चलवासी कृषि नहीं है?

(a) चेना
(b) झूमिग
(c) मिल्या
(d) फेजेंडा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006, 2010]

 

41. तुंग्या कृषि जहां की जाती है, वह है-

(a) म्यांमार
(b) जापान
(c) न्यूजीलैंड
(d) फिलीपींस

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1999]

 

42. कथन (A): एक पौधा जिसमें नत्रजन (नाइट्रोजन) की कमी है, छोटे कद का विकास एवं हल्के हरे एवं पीले रंग की पत्तियों जैसे लक्षण दर्शाएगा।
कारण (R): नत्रजन हरी पत्ती विकास के लिए जिम्मेदार होती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

43. निम्नलिखित जीवों पर विचार कीजिए-

1. एगैरिकस
2. नॉस्टॉक
3. स्पाइरोगाइरा

उपर्युक्त में से कौन-सा/से जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है/होते हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

44. निम्न में से किस फसल में ‘एजोला-एनाबीना’ जैव उर्वरक का उपयोग किया जाता है?

(a) गेहूं
(b) चावल
(c) सरसों
(d) कपास

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

45. नील-हरित शैवाल निम्नलिखित में से किस एक फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है?

(a) गेहूं
(b) धान
(c) चना
(d) सरसों

[U.P.U.D.A./L.D.A (Spl) (Pre) 2010]

 

46. ‘अल्फाल्फा’ है-

(a) एक प्रकार की घास
(b) एक जनजाति
(c) एक पश
(d) एक नगर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

47. कथन (A): किसी भी अफ्रीकी देश में चाय बागान नहीं हैं।
कारण (R) : चाय के पौधों को उच्च ह्यूमस युक्त उर्वर मृदा की आवश्यकता होती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b)(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d)(A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

48. पॉडजोल क्या है?

(a) कोणधारी वन प्रदेशों में पाई जाने वाली मिट्टी
(b) शुष्क प्रदेशों की मिट्टी
(c) अत्यधिक उर्वर जलोढ़ मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

49. ‘मोका’ कॉफी जहां उगाई जाती है, वह है-

(a) इराक
(b) ब्राजील
(c) अर्जेंटीना
(d) यमन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक चाय में नहीं पाया जाता है?

(a) थीन
(b) कैफीन
(c) टेनिन
(d) मार्फीन

[U.P.U.D.A./L.D.A (Spl.) (Pre) 2010]

 

51. कृषि के अंतरराष्ट्रीय समझौते के अनुसार, ‘ग्रीन बॉक्स’ में कौन-सी आर्थिक सहायता सम्मिलित की जाती है?

1. कृषि अनुसंधान
2. उर्वरक
3. सिंचाई
4. पादप संरक्षण

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

52. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) घाना में कोको की कृषि लोकप्रिय है।
(b) कहवा ब्राजील की एक महत्वपूर्ण बागानी फसल है।
(c) श्रीलंका चाय के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है।
(d) गन्ना मलेशिया की एक प्रमुख बागानी फसल है।

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

53. हेरोइन प्राप्त होती है-

(a) भांग से
(b) अफीम पोस्ता से
(c) तंबाकू से
(d) सुपारी से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

54. निम्नलिखित देशों में से किन्हें ‘स्वर्णिम अर्धचंद्र’ में सम्मिलित किया जाता है?

1. अफगानिस्तान
2. ईरान
3. इराक
4. पाकिस्तान

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

55. निम्नांकित किस देश-समूह में मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग में आता है?

(a) पश्चिमी यूरोप
(b) रूस
(c) मध्य अफ्रीका
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

56. सैक्रामेन्टो-सैन जोवाक्विन घाटी, जो अमेरिका में अंगूर एवं सिट्रस (नींबू-वंश) फलों के उत्पादन के लिए विख्यात है, अवस्थित है-

(a) कैलिफोर्निया राज्य में
(b) अलास्का में
(c) मेक्सिको में
(d) कोलंबिया में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

57. कथन (A): यूरोप के भूमध्य सागरीय क्षेत्र में व्यापारिक अंगूर की खेती विशिष्ट है।
कारण (R): उसका 85% अंगूर शराब बनाने के काम में आता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, पर (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, पर (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

58. विश्व के निम्नलिखित प्रदेशों में से किसमें खट्टे रसीले फलों का उत्पादन बहुत विकसित है?

(a) मानसूनी प्रदेश
(b) उष्णकटिबंधीय उच्चभूमि प्रदेश
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(d) भूमध्यरेखीय प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

59. निम्न देशों में से किस एक में पहली बार उच्च उपज किस्म बीज विकसित किए गए थे?

(a) अर्जेंटीना
(b) चीन
(c) मेक्सिको
(d) भारत

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

60. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?

(a) साल
(b) खैर
(c) बबूल
(d) साजा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

61. मूंगफली निम्नलिखित में से कहां की प्रमुख फसल है?

(a) जॉर्जिया की
(b) गैम्बिया की
(c) घाना की
(d) ग्वाटेमाला की

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2013]

 

62. मूंगफली का मूल स्थान है-

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

63. ‘शहतूश’ जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहां पैदा होता है?

(a) नेपाल
(b) उज्बेकिस्तान
(c) चीन
(d) बांग्लादेश

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

64. एपीकल्बर एक वैज्ञानिक विधि है, जो उत्पादन से संबंधित है-

(a) शहद के
(b) रेशम के
(c) सेब के
(d) लाख के

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

65. ‘विटीकल्चर’ किसे कहते हैं?

(a) वनों का संरक्षण
(b) अंगूर का उत्पादन
(c) कृषि का आदिम प्रकार
(d) गन्ने का उत्पादन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

66. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(खेती)   –    (खेती का नामकरण)
(a) फूलों की खेती   –    फ्लोरीकल्चर
(b) फसलों की खेती   –    ऐग्रोनॉमी
(c) सब्जियों की खेती   –    हॉर्टीकल्चर
(d) फलों की खेती   –    पोमोलॉजी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

67. रेशम उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

68. कथन (A): ऑस्ट्रेलिया में गो पशुपालन (Cattle Rearing) जितना दूध के लिए है, उसकी अपेक्षा मांस के लिए अधिक किया जाता है।
कारण (R): ऑस्ट्रेलियावासी परंपरागत (Traditionally) रूप से मांसाहारी हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

69. यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका में ‘बीफ’ की एक सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य की छवि को किसने नष्ट किया?

(a) बर्ड फ्लू रोग
(b) मैडकाऊ रोग
(c) सुअर पालन में प्रयुक्त विधियां
(d) कुक्कुट पालन विधियां

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

70. दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A (Pre) 2003, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011, U.P.P.C.S. (Mains) 2003, U.P.P.S.C. (GIC) 2010, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

71. निम्नलिखित देशों में किसमें प्रति गाय दुग्ध का औसत वार्षिक उत्पादन सर्वाधिक है?

(a) नीदरलैंड्स
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) डेनमार्क
(d) भारत

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

72. दुग्ध के अग्रणी उत्पादकों का सही अवरोही क्रम है-

(a) चीन, भारत, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, रूस
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, चीन, रूस
(d) भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

73. निम्नलिखित देशों में से कौन मक्का उत्पादन में विश्व में द्वितीय स्थान पर है?

(a) ब्राजील
(b) मेक्सिको
(c) अर्जेंटीना
(d) चीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

74. निम्नलिखित में से किसे विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है?

(a) हवाई द्वीपसमूह
(b) क्यूबा
(c) भारत
(d) फिलीपींस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013, 2015]

 

75. ब्राजील में विशाल कहवा बागानों को कहा जाता है-

(a) इस्टेट
(b) इस्टेंसियाज
(c) कलखोजेस
(d) फजेंडा

[[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

76. सूची-I को सूची-II से मिलान करिए तथा सूची के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (देश) सूची-II (प्रमुख प्राथमिक निर्यात)
A. चाड 1. कपास
B. नाइजर 2. यूरेनियम
C. रवांडा 3. पेट्रोलियम
D. येनिन 4. कहवा/कॉफी

कूट :

    A, B, C, D
(a) 4, 1, 3, 2
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 3, 1, 2, 4

[R.O./A.R.O. (Mains), 2017]

 

77. निम्नलिखित में से कौन-सा देश पिछले पांच वर्षों के दौरान विश्व में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक रहा है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) म्यांमार
(d) वियतनाम

[I.A.S (Pre) 2019]

 

78. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक केसर उत्पादन करने वाला देश है?

(a) स्पेन
(b) ग्रीस
(c) न्यूजीलैंड
(d) ईरान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

79. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I (आर्थिक क्रिया/कृषि प्रदेश) सूची-II (देश)
A. वाणिज्यिक दुग्ध उत्पादन 1. अर्जेंटीना
B. वाणिज्यिक अन्न उत्पादन 2. फ्रांस
C. वाणिज्यिक बागाती कृषि 3. डेनमार्क
D. वाणिज्यिक फल उत्पादन 4. मलेशिया

कूट-

    A, B, C, D
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 2, 4, 1, 3

[M.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

80. ‘ट्रक कृषि’ संबंधित है-

(a) साग-सब्जी से
(b) दूध से
(c) अनाज से
(d) मुर्गीपालन से

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

81. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोको का प्रमुख उत्पादक देश नहीं है?

(a) लाटविया
(b) कैमरून
(c) घाना
(d) आइवरी कोस्ट

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

B. खनिज

i. कोयला

1. कोयला एक उदाहरण है-

(a) आग्नेय शैलों का
(b) रूपांतरित शैलों का
(c) परतदार चट्टानों का
(d) उपरोक्त सभी का

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

2. निम्नलिखित में से किस चट्टान में कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है?

(a) ग्रेनाइट
(b) आग्नेय
(c) कायांतरित या परिवर्तित
(d) परतदार या अवसादी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

3. कोयला, कच्चा तेल व प्राकृतिक गैस कहलाते हैं-

(a) कच्चे फ्यूल (ईंधन)
(b) परंपरागत फ्यूल (ईंधन)
(c) प्राकृतिक फ्यूल (ईंधन)
(d) जीवाश्मिक फ्यूल (ईंधन)

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

4. निम्नांकित कथनों में से कौन सही हैं?

I. चीन संसार में अग्रणी कोयला उत्पादक है।
II. यूक्रेन में डोनेट्ज बेसिन प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है।
III. जर्मनी में सार क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है।
IV. संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्य कोयला उत्पादक क्षेत्र अप्लेशियन प्रदेश में है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) I, II तथा III
(d) सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (कोयला क्षेत्र) सूची-II (देश)
A. डोनेट्ज 1. जर्मनी
B. कुजनेट्रक 2. यू.के.
C. लंकाशायर 3. रूस
D. सार 4. यूक्रेन

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 3, 2, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

6. ‘पत्थर के कोयले’ के भंडार में कौन देश, संसार में अग्रणी है?

(a) नेपाल
(b) चीन
(c) न्यूजीलैंड
(d) भारत

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

7. विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है-

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं रूस से
(b) चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से
(c) चीन एवं भारत से
(d) दक्षिण अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

8. रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है-

(a) चीन का
(b) जर्मनी का
(c) जापान का
(d) यूनाइटेड किंगडम का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

9. प्रसिद्ध ‘रूर कोयला क्षेत्र’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैंड)
(d) रूस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

10. निम्न में से किस देश में सर्वाधिक कोयला पाया जाता है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) न्यूजीलैंड
(d) ब्राजील

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

11. विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है-

(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस

[53 to55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

12. रुकवा झील क्षेत्र (तंजानिया) निम्नलिखित में से किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(a) अभ्रक
(b) कोयला
(c) लौह अयस्क
(d) सोना

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जर्मनी का कोयला क्षेत्र नहीं

(a) रूर घाटी
(b) लॉरेन बेसिन
(c) सार बेसिन
(d) अचेन बेसिन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Re-Exam) (Pre) 2020]

 

ii. लौह अयस्क

1. पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु कौन-सी है?

(a) लौह
(b) एल्युमीनियम
(c) तांबा
(d) जस्ता

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

2. विश्व के निम्नांकित कच्चा लोहा उत्पादक देशों के सही अवरोही क्रम की पहचान कीजिए-

(a) ऑस्ट्रेलिया, चीन, ब्राजील, स्वीडन
(b) ब्राजील, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, चीन
(c) चीन, ब्राजील, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

3. निम्न देशों में से कौन विश्व में लौह अयस्क का बृहत्तम उत्पादक है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) फ्रांस

[U.PU.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

4. संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘मारक्वेत श्रेणी’ किस खनिज के लिए विख्यात है?

(a) यूरेनियम
(b) तांबा
(c) जस्ता
(d) लौह अयस्क

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. विश्व में लौह अयस्क उत्पादन में प्रथम स्थान है-

(a) फिलीपींस
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) भारत

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

6. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (लौह अयस्क क्षेत्र) सूची-II (संबंधित देश)
A. लॉरेन 1. स्वीडन
B. मिडलैंड 2. कजाख्स्तान
C. किरुना 3.यू.के.
D. कोस्ताने 4. फ्रांस

कूट :

    A, B, C, D
(a) 4, 2, 3, 1
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 1, 2, 4, 3

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(देश)     –      (लौह-खनिज उत्पादक क्षेत्र)
(a) कजाख्स्तान  –  करागाण्डा
(b) यूक्रेन  –  क्रिवॉई राग
(c) जर्मनी  –  नोरमेण्डी
(d) फ्रांस  –  पाइरेनीज

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020, U.P.R.O./A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016]

 

8. उत्तरी अमेरिका का सुपीरियर झील का क्षेत्र प्रसिद्ध है-

(a) लौह अयस्क भंडार
(b) कोयला भंडार
(c) सोना भंडार
(d) यूरेनियम भंडार

[R.O./A.R.O. (Mains), 2017]

 

9. संयुक्त राज्य अमेरिका का ‘रस्ट बाउल’ निम्नलिखित में से किस प्रदेश से संबंधित है?

(a) ग्रेट लेक्स प्रदेश
(b) अलाबामा प्रदेश
(c) कैलिफोर्निया प्रदेश
(d) पिट्सबर्ग प्रदेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

10. उत्तरी अमेरिका के बृहत झील प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग सर्वाधिक विकसित है?

(a) सीमेंट और कागज
(b) फिल्मोद्योग
(c) खाद्य एवं रसायन
(d) इस्पात एवं इंजीनियरिंग

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

11. विश्व में लौह अयस्क के प्रमुख तीन उत्पादक हैं-

(a) ऑस्ट्रेलिया, चीन, यू.एस.ए.
(b) चीन, रूस, ऑस्ट्रलिया
(c) रूस, यू.एस.ए., चीन
(d) यू.एस.ए., रूस, यूके

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

iii. तांबा

1. संसार में तांबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-

(a) चिली
(b) पोलैंड
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जायरे

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996 JES (Pre)]

 

2. संसार में तांबा का अग्रणी उत्पादक है-

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) भारत
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

3. कथन (A): विश्व में अभी भी चिली तांबे का महत्वपूर्ण उत्पादक है।
कारण (R): चिली विश्व के विशालतम पोर्फिरी ताम्र निक्षेपों से संपन्न है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

4. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A): विश्व में चिली तांबे का प्रमुख उत्पादक है।
कारण (R): उत्तरी चिली का एंडीज क्षेत्र पोर्फिरी तांबा के विशालतम निक्षेप से संपन्न है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट :

(a) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) गलत है, परंतु (R) सही है
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

5. अफ्रीकी देश जाम्बिया में तांबे के विपुल भंडार हैं, फिर भी इस देश की आर्थिक प्रगति नहीं हो सकी, क्योंकि यहां-

(a) घने जंगल हैं।
(b) यातायात साधनों की कमी है।
(c) समुद्री बंदरगाह नहीं हैं।
(d) कम जनसंख्या है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

6. जापान लगभग आत्मनिर्भर है-

(a) बॉक्साइट में
(b) लौह अयस्क में
(c) तांबा में
(d) खनिज तेल में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

7. अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है-

(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) जाम्बिया
(c) केन्या
(d) तंजानिया

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

 

8. चिक्विकामाटा (चिली) निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए विश्व प्रसिद्ध है?

(a) तांबा
(b) लौह
(c) चांदी
(d) मैंगनीज

[R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

iv. सोना

1. निम्न देशों में से किस देश में 2019 में सलाना सबसे अधिक सोने का उत्पादन (टन में) हुआ?

(a) रूस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

2. विश्व के निम्नलिखित देशों को उनके स्वर्ण उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए-

(i) ऑस्ट्रेलिया
(ii) चीन
(iii) दक्षिण अफ्रीका
(iv) संयुक्त राज्य अमेरिका

कूट :

    A, B, C, D
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (iii) (iv) (i) (ii)
(c) (iv) (iii) (ii) (i)
(d) (ii) (iv) (i) (iii)

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

3. ऑस्ट्रेलिया में स्थित कालमूर्ती किसके लिए विख्यात है?

(a) स्वर्ण उत्पादन
(b) उत्तम जलवायु
(c) शिक्षा केंद्र
(d) मुर्गीपालन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

4. निम्नलिखित में से कूलगार्डी में कौन-सी क्रिया संपन्न होती है?

(a) कोयला खनन
(b) तांबा खनन
(c) सोना खनन
(d) वानिकी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

5. जोहॉन्सबर्ग विख्यात है-

(a) स्वर्ण खनन हेतु
(b) टिन खनन हेतु
(c) अभ्रक खनन हेतु
(d) लौह-अयस्क खनन हेतु

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत को सर्वाधिक स्वर्ण का निर्यात करता है?

(a) ब्राजील
(b) यू.ए.ई.
(c) स्विट्जरलैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

v. चांदी

1. विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है-

(a) चिली
(b) चीन
(c) मेक्सिको
(d) पेरू

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011, U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

2. निम्नलिखित में से किस एक में रजत नहीं होता?

(a) हार्न सिल्वर
(b) जर्मन सिल्वर
(c) रूबी सिल्वर
(d) लूनर कास्टिक

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

vi. एल्युमीनियम

1. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अन्य तीन से भिन्न है?

(a) हेमेटाइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) लिमोनाइट
(d) बॉक्साइट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

2. विश्व में सबसे अधिक एल्युमीनियम उत्पादक देश है-

(a) जर्मनी
(b) भारत
(c) ईरान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

vii. टिन

1. ‘टिन’ मिलता है-

(a) प्लेसर निक्षेपों में
(b) कायांतरित शैलों में
(c) अल्पसिलिक आग्नेय शैलों में
(d) इन सभी में

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

2. संसार में टिन का अग्रणी उत्पादक है-

(a) बोलीविया
(b) ब्राजील
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

3. मलेशिया में ‘किण्टा घाटी’ प्रसिद्ध है –

(a) रबर उत्पादन के लिए
(b) चाय उत्पादन के लिए
(c) टिन उत्पादन के लिए
(d) कहवा उत्पादन के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

viii. पेट्रोलियम

1. पेट्रोलियम उत्पादन की दृष्टि से निम्नलिखित देशों का सही आरोही क्रम है-

(a) चीन, ईरान, संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब
(b) ईरान, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, सऊदी अरब
(c) सऊदी अरब, संयुक्त राज्य अमेरिका, ईरान, चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका, ईरान, चीन, सऊदी अरब

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

2. ‘अलास्का’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह संयुक्त राज्य अमेरिका का तेल उत्पादक राज्य है।
2. इसे 1867 ई. में रूसियों से खरीदा गया था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

3. संसार के तीन अग्रगण्य पेट्रोलियम उत्पादकों का सही अवरोही क्रम है-

(a) रूस, सऊदी अरब, यू.एस.ए.
(b) यू.एस.ए., सऊदी अरब, ईरान
(c) सऊदी अरब, रूस, यू.एस.ए.
(d) सऊदी अरब, यू.एस.ए. रूस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

4. विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है-

(a) कुवैत
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) रूस

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

5. पेट्रोलियम के संबंध में कौन-से निम्नांकित कथन सही हैं?

I. मध्य-पूर्व में संसार के पेट्रोल के लगभग 60 प्रतिशत भंडार पाए जाते हैं।
II. अलास्का में टेक्सास के समतुल्य पेट्रोलियम भंडार प्रमाणित हैं।
III. संयुक्त राज्य अमेरिका पेट्रोलियम का प्रमुख उत्पादक एवं प्रमुख आयातक दोनों ही है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) I तथा II सही है
(b) II तथा III सही हैं
(c) I तथा III सही हैं
(d) सभी सही हैं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

6. दक्षिण-पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है?

(a) ब्रूनेई
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) म्यांमार

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

7. वेनेजुएला विश्व का बड़ा-

(a) केला उत्पादक है
(b) जिंक खनन करने वाला
(c) हेरोइन उत्पादक देश है
(d) तेल उत्पादक केंद्र है

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

8. निम्नलिखित में से कहां विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार स्थित है?

(a) वेनेजुएला में
(b) सऊदी अरब में
(c) ईरान में
(d) इराक में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

9. निम्नांकित देशों में से किस एक के पास खनिज तेल का सबसे बड़ा प्रमाणिक भंडार है?

(a) कुवेत
(b) ईरान
(c) इराक
(d) नाइजीरिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

10. कौन देश गैसोहॉल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है?

(a) ब्राजील
(b) क्यूबा
(c) भारत
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

11. तेल की वैश्विक कीमतों के संदर्भ में ‘ब्रेट कच्चे तेल’ (Brent Crude Oil) का समाचारों में प्रायः उल्लेख आता है। इस पद का क्या अभिप्राय है?

1. यह कच्चे तेल का एक प्रमुख वर्गीकरण है।
2. यह उत्तरी सागर से प्राप्त किया जाता है।
3. यह सल्फर-मुक्त होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

12. हाल में यथा वर्ष 2009 के पूर्वार्द्ध में पीस पाइपलाइन’ के नाम से एक व्यावसायिक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। निम्न सूची से उस पाइपलाइन को पहचानिए-

(a) रूस से यूरोप को
(b) अजरबैजान से टर्की को
(c) म्यांमार से चीन को
(d) उक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

13. निम्नलिखित में से किस देश में 1857 में खनिज तेल आर्थिक स्तर पर निकाला गया था?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) वेनेजुएला
(c) इंडोनेशिया
(d) रोमानिया

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

14. निम्न फसल समूहों में से कौन समूह ऐसा है, जिसमें कोई फसल/ फसलें जैव-ईंधन के रूप में प्रयुक्त नहीं की जा सकती?

(a) गन्ना, मक्का, सरसों
(b) जेट्रोफा, गन्ना, पाम
(c) मसूर, चुकंदर, गेहूं
(d) सोयाबीन, मक्का, रेपसीड

[R.A.S./R.T.S. (Re-Pre) 2013]

 

15. भारत को वर्ष 2017-18 में अधिकतम कच्चा तेल की आपूर्ति करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा देश था?

(a) सऊदी अरब
(b) ईरान
(c) इराक
(d) कुवैत

[U. P. R.O./A.R.O. (Pre) 2017, U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

16. रास तनुरा तेल शोधनशाला कहां स्थित है?

(a) ईरान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) सऊदी अरब
(d) इराक

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

17. संयुक्त राज्य अमेरिका के अतिरिक्त विश्व के निम्नलिखित देशों में से कौन-सा एक सबसे बड़ा कच्चा तेल उत्पादक है?

(a) रूस
(b) चीन
(c) सऊदी अरब
(d) कनाडा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

18. म्यांमार का पेगु योमा क्षेत्र किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है?

(a) टिन
(b) चांदी
(c) खनिज तेल
(d) तांबा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

ix. यूरेनियम

1. संसार में यूरेनियम का अग्रगण्य उत्पादक है-

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) कजाख्स्तान
(d) भारत

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

2. यूरेनियम के सर्वाधिक भंडार हैं-

(a) कनाडा में
(b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) ब्राजील में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (Mains) 2009, U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

3. निम्नलिखित देशों में से किसे ‘यूरेनियम सिटी’ स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

4. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था?

(a) चूना पत्थर
(b) पिचब्लेंड
(c) रुटाइल
(d) हेमेटाइट

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

5. निम्नलिखित में से कौन एक देश बहुत महत्वपूर्ण यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है?

(a) कनाडा
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) जैरे

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक यूरेनियम उत्पादन करने वाला देश है?

(a) कजाख्स्तान
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

7. निम्नलिखित में से कौन रूस के प्रमुख संसाधनों में से नहीं है?

(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) हीरा
(d) यूरेनियम

[R.O./A.R.O. (Mains), 2017]

 

x. खनिज : विविध

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. वैश्विक सागर आयोग (ग्लोबल ओशन कमीशन) अंतरराष्ट्रीय जल-क्षेत्र में समुद्र-संस्तरीय (सीबेड) खोज और खनन के लिए लाइसेंस प्रदान करता है।
2. भारत ने अंतरराष्ट्रीय जल-क्षेत्र में समुद्र-संस्तरीय खनिज की खोज के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है।
3. ‘दुर्लभ मृदा खनिज’ (रेअर अर्थ मिनरल) अंतरराष्ट्रीय जल-क्षेत्र में समुद्र अधस्तल पर उपलब्ध है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

2. दक्षिणी अफ्रीका का पोस्टमास्बुर्ग और उसका समीपवर्ती क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है?

(a) यूरेनियम
(b) बॉक्साइट
(c) मैगनीज
(d) अभ्रक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

3. प्राकृतिक कपूर प्राप्त होता है-

(a) हिमालय पर्वत के उच्च स्थानों की चट्टानों से
(b) वेनेजुएला में ऐंजिल प्रपात के फेन (झाग) से
(c) चीन तथा जापान के एक देशज वृक्ष से
(d) अंडमान के निकट समुद्री ज्वार भाटा के अवसाद से

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

4. कौन-सी खनिज सूची अलौह धातुओं को दर्शाती है?

(a) निकेल, जस्ता, तांबा, एल्युमीनियम
(b) निकेल, एल्युमीनियम, लौह अयस्क, जस्ता
(c) तांबा, कच्चा लौह, निकेल, इस्पात
(d) निकेल, कार्बन इस्पात, एल्युमीनियम, जस्ता

[R.A.S./R.T.S. (Re-Pre) 2013]

 

5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (खनिज) सूची-II (उत्पादक क्षेत्र)
A. कोयला 1. हाई वेल्ड
B. सोना 2. कारागंडा बेसिन
C. लौह अयस्क 3. सान ज्याक्विन घाटी
D. खनिज तेल 4. क्रिवॉय रॉग

कूट :

     A, B, C, D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

6. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (खनिज) सूची-II (प्रमुख उत्पादक)
A. खनिज तेल 1. जाम्बिया
B. तांबा 2. गुयाना
C. मैंगनीज 3. वेनेजुएला
D. बॉक्साइट 4. गैबन

कूट :

    A, B, C, D
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 3, 4, 2

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

7. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) डॉनबास बेसिन – कोयला
(b) मेसाबी रेंज – तांबा
(c) मोसुल – खनिज तेल
(d) ट्रांसवाल – सोना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(खनिज)     –     (उत्पादक क्षेत्र)
(a) तांबा     –     एरिजोना
(b) कोयला     –     कराजास
(c) लौह अयस्क     –     रासतनूरा
(d) पेट्रोलियम     –     डोनबास

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

9. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) किम्बले     –     हीरा
(b) विटवाटर्सरेंड     –     सोना
(c) कटांगा     –     तांबा
(d) सार     –     लौह अयस्क

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

10. हाल में एक समाचार के अनुसार, अफगानिस्तान में S1 ट्रिलियन मूल्य के खनिज रिजर्व पाए गए हैं। उस अति महत्वपूर्ण खनिज को चिह्नित करिए जिसकी तुलना ईरान में तेल-खोज से की गई है-

(a) सोना
(b) लीथियम
(c) कोबॉल्ट
(d) लौह

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

11. संसार में टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है-

(a) भारत
(b) जापान
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

12. विश्व में बॉक्साइट का बृहत्तम उत्पादक है-

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) भारत

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013, U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

13. जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है, वह है-

(a) सोना
(b) मैंगनीज
(c) नाइट्रेट
(d) खनिज तेल

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

14. हाल में तत्वों के एक वर्ग, जिसे ‘दुर्लभ मृदा धातु’ कहते हैं, की कम आपूर्ति पर चिंता जताई गई। क्यों?

1. चीन, जो इन तत्वों का सबसे बड़ा उत्पादक है, द्वारा इनके निर्यात पर कुछ प्रतिबंध लगा दिया गया है।
2. चीन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और चिली को छोड़कर अन्य किसी भी देश में ये तत्व नहीं पाए जाते हैं।
3. दुर्लम मृदा धातु विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्माण में आवश्यक हैं और इन तत्वों की मांग बढ़ती जा रही है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

15. निम्न में से कौन-सा देश हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) वेनेजुएला
(c) रूस
(d) बोत्सवाना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

16. ऊर्जा के वाणिज्यिक स्रोतों में विशुद्धतः शामिल होते हैं-

(a) शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जल-विद्युत और यूरेनियम
(b) कोयला, तेल, जलावन की लकड़ी, वनस्पति अवशेष और कृषि अवशेष
(c) शक्ति, कोयला, प्राणि-मल और जलावन की लकड़ी
(d) कोयला, गैस, तेल और जलावन की लकड़ी

[53 to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

17. निम्नलिखित देशों में कौन-सा विश्व में आयोडीन का अग्रणी उत्पादक है?

(a) जापान
(b) सं.राज्य अमेरिका
(c) चिली
(d) चीन

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

18. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं

(a) एल्यूमीनियम  –   बॉक्साइट
(b) तांबा  –   सिंगारिक
(c) जस्ता  –   कैलामाइन
(d) लोहा  –    हैमटैट

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

19. अफ्रीका में सबसे अधिक तांबा उत्पादन करने वाला देश है-

(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) जाम्बिया
(c) केन्या
(d) तंजानिया

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

 

C. नगर और उद्योग

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लौह-इस्पात केंद्र) सूची-II (देश)
A. हैमिल्टन 1. चीन
B. बर्मिंघम 2. कनाडा
C. ऐसन 3. यूनाइटेड किंगडम
D. अंशन 4. जर्मनी

कूट :

     A, B, C, D
(a) 4, 3, 1, 2
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

2. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (केंद्र) सूची – II (उद्योग)
A. पिट्सबर्ग 1. पोत निर्माण
B. शंघाई 2. लोहा एवं इस्पात
C. डूंडी 3. सूती वस्त्र उद्योग
D. लेनिनग्राद 4. जूट वस्त्र उद्योग

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005, U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (केंद्र) सूची-II (उद्योग)
A. नगोया 1. लौह एवं इस्पात
B. सलेम 2. हवाई जहाज
C. लास एंजेल्स 3. सूती वस्त्र
D. अवादान 4. तेल शोधन

कूट :

    A, B, C, D
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 3, 1, 2, 4

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

4. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?

(a) डेट्रायट – ऑटोमोबाइल्स
(b) मैग्निटोगोस्र्क – लोहा तथा इस्पात
(c) जोहॉन्सबर्ग – सोना खनन
(d) बर्मिंघम – जलपोत निर्माण

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

5. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं हैं?

(a) ओसाका वस्त्र उद्योग
(b) योकोहामा पोत निर्माण
(c) पिट्सबर्ग लोहा तथा इस्पात
(d) ह्यूस्टन ऑटोमोबाइल

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

6. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

पोत निर्माण केंद्र (यू.एस.ए.)    –    राज्य
(a) ह्यूस्टन    –    टेक्सास
(b) स्पैरोज प्वॉइंट    –    मैरीलैंड
(c) न्यू आर्लियंस    –    लूइज़ियाना
(d) कैमडेन    –    फ्लोरिडा

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (कोयला क्षेत्र) सूची-II(अवस्थिति)
A. कुजबास 1. यूनाइटेड किंगडम
B. रेड बेसिन 2. रूस
C. ब्रिस्टल 3. ऑस्ट्रेलिया
D. न्यू साउथ वेल्स 4. चीन

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

8. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (औद्योगिक क्षेत्र) सूची-II (देश)
A. किन्की 1. चीन
B. कैण्टन 2. जापान
C. लॉरेन 3. ब्राजील
D. बेलोहौरीजान्टले 4. फ्रांस

कूट :

   A, B,  C, D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

9. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) क्लीवलैंड – लोहा एवं इस्पात
(b) डेट्रायट – मोटरगाड़ी
(c) मेसाबी रेंज – कोयला क्षेत्र
(d) फिलाडेल्फिया – पोत निर्माण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

10. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (औद्योगिक प्रदेश) सूची-II (देश)
A. लंकाशायर प्रदेश i. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. रूहर प्रदेश ii. जर्मनी
C. कैहिन प्रदेश iii. यूनाइटेड किंगडम
D. दक्षिणी अप्लेशियन प्रदेश iv. जापान

कूट :

     A, B, C, D
(a) iii, ii, i, iv
(b) iii, iv, ii, i
(c) i, ii, iii, iv
(d) iii, ii, iv, i

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

11. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?

(a) लॉरेन औद्योगिक प्रदेश – इटली
(b) रूर औद्योगिक प्रदेश – जर्मनी
(c) ब्रिस्टल औद्योगिक प्रदेश – फ्रांस
(d) सैक्सोनी औद्योगिक प्रदेश – यूनाइटेड किंगडम

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

12. निम्न देशों में से ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?

(a) चीन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूनाइटेड किंगडम

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

13. निम्नलिखित ऊनी वस्त्र उत्पादक केंद्रों में से कौन जर्मनी से संबंधित है?

(a) सेंट पीटर्सबर्ग
(b) वुपरताल
(c) ब्रेडफोर्ड
(d) प्रैटो

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

14. विश्व में सूत्री वस्त्रों का अग्रणी उत्पादक है-

(a) चीन
(b) भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) रूस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा “फूट लूज” उद्योग का एक उदाहरण है?

(a) तेल शोधन
(b) चीनी
(c) सॉफ्टवेयर
(d) एल्युमीनियम

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

16. निम्नलिखित में से किस उद्योग की अवस्थिति के लिए कच्चे माल की उपलब्धि मूल कारक नहीं है?

(a) लोहा तथा इस्पात
(b) शर्करा
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स
(d) सीमेंट

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

17. विश्व में किस देश को ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है?

(a) भारत
(b) क्यूबा
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

18. जापान विश्व के अग्रणी औद्योगिक देशों में से एक है, क्योंकि-

(a) उसके पास प्रचुर खनिज संसाधन हैं।
(b) उसके पास प्रचुर जैव ऊर्जा संसाधन हैं।
(c) औद्योगिक क्रांति का प्रारम्भ यहीं हुआ था।
(d) उसके पास उच्च तकनीकी क्षमता है।

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2008]

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?

(a) रूर औद्योगिक प्रदेश: जर्मनी
(b) फ्लैडर्स औद्योगिक प्रदेश : बेल्जियम तथा फ्रांस
(c) स्कॉटलैंड औद्योगिक क्षेत्र: स्वीडन
(d) न्यू इंग्लैंड औद्योगिक क्षेत्र : यू.एस.ए.

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

20. शर्करा उद्योग के उपोत्पाद की उपयोगिता के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. खोई को, ऊर्जा उत्पादन के लिए जैव मात्रा ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
2. शीरे को, कृत्रिम रासायनिक उर्वरकों के उत्पादन के लिए एक भरण-स्टॉक की तरह प्रयुक्त किया जा सकता है।
3. शीरे को, एथेनॉल उत्पादन के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

21. कागज लुग्दी बनाने हेतु, कौन-सा काष्ठीय कच्चा पदार्थ प्रयुक्त किया जाता है?

(a) पेपारिन
(b) पोपलर
(c) खोई (बगासे)
(d) चावण तृण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

22. निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्ष भू-मध्यसागरीय वनों में नहीं पाया जाता है?

(a) सागौन (सागवान)
(b) ओक
(c) चेस्टनट
(d) जैतून

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

23. किस देश में बाजार आधारित लौह एवं इस्पात के कारखाने पाए जाते हैं?

(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) यूनाइटेड किंगडम

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013, U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

24. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) ओसाका को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है।
(b) जापान के सभी लोहा इस्पात उद्योग केंद्र दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में स्थित हैं।
(c) जापान का उत्तरी क्यूशू क्षेत्र सूती वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
(d) पूर्वी एशिया में जापान जलयान निर्माण उद्योग में अग्रणी है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

25. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर धातु के व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है?

(a) जोहॉन्सबर्ग
(b) न्यूयॉर्क
(c) लंदन
(d) सिंगापुर

[B.P.S.C.56th to 59th (Pre) 2015]

 

26. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(उद्योग)   –    (स्थान)
(a) कागज : ओन्टेरियो
(b) सूती वस्त्र : डेट्रायट
(c) रासायनिक : टेक्सास
(d) मोटरकार : नगोया

[U.P.P.C.S.(Pre) (Re-Exam) 2015]

 

27. ‘उमलैंड’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) एक शहर का केंद्र बिंदु
(b) एक उपग्रह शहर
(c) एक शहर के आसपास का क्षेत्र
(d) एक शहर का आवासीय क्षेत्र

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

28. निम्न में से किस शहर को यूरोप की ‘तेल की राजधानी’ के नाम से जाना जाता है?

(a) बेलफास्ट
(b) एबरडीन
(c) लीड्स
(d) लिवरपूल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

29. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

औद्योगिक क्षेत्र – देश
(a) रूर – जर्मनी
(b) दक्षिणी न्यू इंग्लैंड – यूनाइटेड किंगडम
(c) पो घाटी – इटली
(d) कांटो मैदान – जापान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.