महासागरीय धाराएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित कारकों पर विचार कीजिए-

1. पृथ्वी का आवर्तन
2. वायु दाब और हवा
3. महासागरीय जल का घनत्व
4. पृथ्वी का परिक्रमण

उपर्युक्त में से कौन-से कारक महासागरीय धाराओं को प्रभावित करते हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. महासागरीय धाराएं महासागर में जल का मंद मू-पृष्ठ संचलन होती है।
2. महासागरीय धाराएं पृथ्वी का ताप संतुलन बनाए रखने में सहायक होती है।
3. महासागरीय धाराएं मुख्यतः सनातन पवनों द्वारा चलायमान होती हैं।
4. महासागरीय धाराएं महासागर संरूपण द्वारा प्रभावित होती हैं।

इनमें से कौन-से वक्तव्य सही है?

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

3. हिंद महासागर में सागर धाराओं की नियमित दिशा में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक उत्तरदायी है?

(a) हिंद महासागर एक अर्द्धमहासागर है
(b) हिंद महासागर में मानसूनी प्रवाह पाया जाता है
(c) हिंद महासागर एक स्थल परिबद्ध महासागर है
(d) हिंद महासागर में लवणता में अपेक्षाकृत अधिक विभिन्नता पाई जाती है।

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

4. अगुलहास धारा चलती है-

(a) हिंद महासागर में
(b) प्रशांत महासागर में
(c) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(d) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1999]

 

5. उत्तरी अटलांटिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है

(a) पोलैंड
(b) पुर्तगाल
(c) नॉर्वे
(d) नाइजीरिया

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सी दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है?

(a) कनारी धारा
(b) बगुला धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) ब्राजील धारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. निम्नलिखित समुद्री धाराओं में से कौन हिंद महासागर की धारा नहीं है?

(a) अगुलहास धारा
(b) मोजाम्बिक धारा
(c) दक्षिण हिंद महासागरीय धारा
(d) बेंगुला धारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

8. कौन-सी धारा दक्षिण अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?

(a) बेंगुला
(b) ब्राजील
(c) कनारी
(d) पश्चिमी पवन प्रवाह

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

9. निम्नांकित में से कौन-सी जलधारा उत्तरी अटलांटिक महासागर में प्रवाहित नहीं

(a) गल्फस्ट्रीम
(b) बैमुएला
(c) नॉर्वेजियन
(d) फ्लोरिडा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

10. जो महासागरीय धारा शेष तीन से भिन्न है, वह है-

(a) बेंगुला
(b) ब्राजीलियन
(c) दक्षिणी भूमध्य रेखीय
(d) पेरुवियन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

11. गल्फ स्ट्रीम है-

(a) खाड़ी में एक नदी
(b) एक महासागरीय धारा
(c) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(d) एक धरातलीय धारा

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000, 42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

12. सूची-I का सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(A) गल्फ स्ट्रीम 1. प्रशांत महासागर
(B) पश्चिमी वायु प्रवाह से 2. पश्चिमी वायु के क्षेत्र के ऊपर पूरब की ओर चलने वाली धीमी धारा
(C) पेरू धारा 3. हिंद महासागर
(D) पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई धारा 4. गर्म धारा

कूट :

    A, B, C, D
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 1, 2, 4, 3

Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013

 

13. विषुवतीय प्रतिधाराओं (इक्वेटोरियल काउंटर-करेंट) के पूर्वाभिमुख प्रवाह की व्याख्या किससे होती है?

(a) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(b) दो विषुवतीय धाराओं का अभिसरण (कन्वर्जेस)
(c) जल की लवणता में अंतर
(d) विषुवत-वृत्त के पास प्रशांतमंडल मेखला (बेल्ट ऑफ काम) का होना

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

14. निम्न महासागरीय धाराओं में से कौन-सी प्रशांत महासागर से संबंधित नहीं है?

(a) कनारी
(b) क्यूरोशिवो
(c) कैलिफोर्निया
(d) हम्बोल्ट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

15. निम्नलिखित में से कौन गर्म धारा है?

(a) फॉकलैंड धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) लेब्राडोर धारा
(d) कनारी धारी

[U. P. R.O/A.R.O. (Mains), 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.